ETV Bharat / bharat

KBC की हॉट सीट पर टोटो ड्राइवर बन गया लखपति! अमिताभ बच्चन के हैं सबसे बड़े फैन - Bihar KBC Winner - BIHAR KBC WINNER

KAUN BANEGA CROREPATI: बिहार के मुजफ्फरपुर के ई-रिक्शा चालक पारसमणि 'कौन बनेगा करोड़पति' के इंडिया चैलेंजर्स वीक के विजेता बन गए हैं. सोनी टीवी पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर पारसमणि ने 12 लाख 50 हजार रुपये जीत लिए हैं. उनकी जीत से उनके मालीघाट स्थित घर में खुशी का माहौल है.

KBC की हॉट सीट पर बिहार के टोटो ड्राइवर
KBC की हॉट सीट पर बिहार के टोटो ड्राइवर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2024, 4:42 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 6:02 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक टोटो चालक ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. टोटो चलाते हुए KBC के सीट तक पहुंच गए, इतना ही नहीं अपने ज्ञान से वह लखपति भी बन गए. कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठकर लखपति बनने वाले पारसमणि सिंह बीते 20 साल से कौन बनेगा करोड़पति के लिए अथक प्रयास कर रहे थे और अब यह प्रयास रंग लाया.

बिहार के टोटो ड्राइवर ने KBC में किया कमाल: मुजफ्फरपुर के मालीघाट के रहने वाले टोटो ड्राइवर के 12 लाख 50 हजार रुपए जीतने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. पारसमणि सिंह बताते हैं कि KBC का खेल शुरू से ही खेल रहा हूं और बीते वर्ष 2003 से प्रयास कर रहा था. बीच में कई बार कॉल आया लेकिन आज तक सिलेक्शन नहीं हुआ था. पहली बार जब सिलेक्शन हुआ तो इसको लेकर पूरे परिवार में खुशी और हर्ष का माहौल है.

अमिताभ बच्चन ने की पारसमणि की खूब तारीफ
अमिताभ बच्चन ने की पारसमणि की खूब तारीफ (ETV Bharat)

"वर्ष 2019 से लेकर वर्ष 2021 तक कोरोना के कारण आई आर्थिक तंगी के कारण दुकान को बंद करने की नौबत आ गई. फिर उसके बाद परिवार की मदद लेकर एक टोटो खरीदा और फिर शहर में उसको घुमाने लगा. अलग-अलग क्षेत्र में यात्री को ले जाने का काम करता हूं. इस दौरान करीब 500 से लेकर 700 रुपये तक की कमाई हो जाती थी. इससे परिवार का भरण पोषण करता हूं."- पारसमणि सिंह, टोटो चालक, KBC विजेता

ई-रिक्शा चलाकर करते हैं परिवार का भरण पोषण
ई-रिक्शा चलाकर करते हैं परिवार का भरण पोषण (ETV Bharat)

'एक सवाल में उलझ गए': उन्होंने आगे बताया कि KBC को लेकर लगातार प्रयास करता रहता था. यात्रा के दौरान में कॉल आया और फिर हमलोग मुंबई गए और ₹12.50 लाख रुपए जीत गए. इस दौरान एक सवाल का जवाब नहीं आया जिसको लेकर Quit करना पड़ा. KBC में जीत कर आए पारसमणि सिंह ने बताया कि कॉलेज के पढ़ाई के दौरान में ही गाना लिखने का शौक था.

'अमिताभ उठाएंगे इलाज का सारा खर्च': उन्होंने कहा कि मैंने कई गानों को लिखा जिसके बाद एक गाना 'अदभुत टमटम' गाया. जिसको गाने के बाद अमिताभ बच्चन भी भावुक हो गए और मुझे ढाढस बंधाया. उसके बाद मेरी बीमारी को जानने के बाद मेरे इलाज का खर्च भी उठाने की बात कही. मुंबई के लीलावती अस्पताल में अब मेरा इलाज होगा.इसका पूरा खर्च अमिताभ बच्चन ने उठाने की बात कही है. बता दें कि पारसमणि ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें

अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने वाला वेदांत बना केबीसी जूनियर्स का पहला प्रतिभागी, माता-पिता ने कहा- बेटे पर है गर्व

KBC में अमिताभ बच्चन के सामने होंगे ललित अग्रवाल, बोले- 'बिग बी ने फारबिसगंज की खूब चर्चा की'

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक टोटो चालक ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. टोटो चलाते हुए KBC के सीट तक पहुंच गए, इतना ही नहीं अपने ज्ञान से वह लखपति भी बन गए. कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठकर लखपति बनने वाले पारसमणि सिंह बीते 20 साल से कौन बनेगा करोड़पति के लिए अथक प्रयास कर रहे थे और अब यह प्रयास रंग लाया.

बिहार के टोटो ड्राइवर ने KBC में किया कमाल: मुजफ्फरपुर के मालीघाट के रहने वाले टोटो ड्राइवर के 12 लाख 50 हजार रुपए जीतने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. पारसमणि सिंह बताते हैं कि KBC का खेल शुरू से ही खेल रहा हूं और बीते वर्ष 2003 से प्रयास कर रहा था. बीच में कई बार कॉल आया लेकिन आज तक सिलेक्शन नहीं हुआ था. पहली बार जब सिलेक्शन हुआ तो इसको लेकर पूरे परिवार में खुशी और हर्ष का माहौल है.

अमिताभ बच्चन ने की पारसमणि की खूब तारीफ
अमिताभ बच्चन ने की पारसमणि की खूब तारीफ (ETV Bharat)

"वर्ष 2019 से लेकर वर्ष 2021 तक कोरोना के कारण आई आर्थिक तंगी के कारण दुकान को बंद करने की नौबत आ गई. फिर उसके बाद परिवार की मदद लेकर एक टोटो खरीदा और फिर शहर में उसको घुमाने लगा. अलग-अलग क्षेत्र में यात्री को ले जाने का काम करता हूं. इस दौरान करीब 500 से लेकर 700 रुपये तक की कमाई हो जाती थी. इससे परिवार का भरण पोषण करता हूं."- पारसमणि सिंह, टोटो चालक, KBC विजेता

ई-रिक्शा चलाकर करते हैं परिवार का भरण पोषण
ई-रिक्शा चलाकर करते हैं परिवार का भरण पोषण (ETV Bharat)

'एक सवाल में उलझ गए': उन्होंने आगे बताया कि KBC को लेकर लगातार प्रयास करता रहता था. यात्रा के दौरान में कॉल आया और फिर हमलोग मुंबई गए और ₹12.50 लाख रुपए जीत गए. इस दौरान एक सवाल का जवाब नहीं आया जिसको लेकर Quit करना पड़ा. KBC में जीत कर आए पारसमणि सिंह ने बताया कि कॉलेज के पढ़ाई के दौरान में ही गाना लिखने का शौक था.

'अमिताभ उठाएंगे इलाज का सारा खर्च': उन्होंने कहा कि मैंने कई गानों को लिखा जिसके बाद एक गाना 'अदभुत टमटम' गाया. जिसको गाने के बाद अमिताभ बच्चन भी भावुक हो गए और मुझे ढाढस बंधाया. उसके बाद मेरी बीमारी को जानने के बाद मेरे इलाज का खर्च भी उठाने की बात कही. मुंबई के लीलावती अस्पताल में अब मेरा इलाज होगा.इसका पूरा खर्च अमिताभ बच्चन ने उठाने की बात कही है. बता दें कि पारसमणि ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें

अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने वाला वेदांत बना केबीसी जूनियर्स का पहला प्रतिभागी, माता-पिता ने कहा- बेटे पर है गर्व

KBC में अमिताभ बच्चन के सामने होंगे ललित अग्रवाल, बोले- 'बिग बी ने फारबिसगंज की खूब चर्चा की'

Last Updated : Aug 27, 2024, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.