कानपुर: बरौनी से नई दिल्ली जा रही हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में 11 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की शॉकिंग घटना सामने आई है. बच्ची परिवार के साथ दिल्ली जा रही थी. बताया जा रहा है कि सफर के दौरान रात में मां वॉशरूम गई तो रेल कर्मी बच्ची के साथ गलत हरकत करने लगा.
मां के आने पर बच्ची ने सारी बात बताई इस पर गुस्साए यात्रियों ने आरोपी रेल कर्मी जमकर पीटा. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और कानपुर के अस्पताल में मौत हो गई. आरोपी रेल कर्मी प्रशांत कुमार बिहार के मुजफ्फरपुर में सरमस्तपुर गांव का रहने वाला था. प्रशांत कुमार ग्रुप डी में कोच अटेंडेंट के पद पर था.
बिहार का रहने वाला एक परिवार नई दिल्ली जाने के लिए बुधवार को क्लोन हमसफर में सवार हुआ था. परिवार में एक 11 साल की बच्ची भी थी. ट्रेन के एसी कोच में बच्ची के परिवार की सीट के साथ ही रेल कर्मचारी प्रशांत कुमार भी बैठा था. बुधवार की रात में किशोरी की मां टायलेट गई तो रेलकर्मी ने बच्ची के साथ छेड़खानी कर दी. मां के लौटने पर बच्ची रोते हुए अपनी मां से लिपट गई और पूरी बात बताई.
इस पर मां ने ट्रेन में सवार अपने पति को बात बताई जिसके बाद यात्रियों को घटना की जानकारी हुई. गुस्साए यात्रियों ने आरोपी को ट्रेन में जमकर पीटा. इसके बाद गुरुवार की सुबह करीब 5:30 बजे जब ट्रेन कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंची तो जीआरपी को सूचना दी गई. कानपुर जीआरपी ने प्रशांत को हिरासत में ले लिया. पिटाई से प्रशांत की तबीयत बिगड़ गई थी.
पूछताछ के दौरान आरोपी प्रशांत की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद जीआरपी उसे कानपुर के केपीएम अस्पताल ले गई. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशोरी की मां ने पॉक्सो और छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
कानपुर जीआरपी थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी प्रशांत के पास जनरल श्रेणी का टिकट था. उसने टीटीई से बात करके एसी इकोनॉमिक कोच में सीट ले ली थी. वह नई दिल्ली जाने के लिए सिवान से एसी कोच में सवार हुआ था. उसके परिजनों का कहना था कि मां की मौत के बाद उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी. वहीं, घटना को लेकर बच्ची की मां की तहरीर पर लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
वहीं शुक्रवार को प्रशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई. इसमें प्रशांत के शरीर में 14 से15 गंभीर चोटें मिली हैं. इसके साथ ही सीने की 7 पसलियों में फ्रैक्चर था. पसलियां टूटकर फेफड़े में धंस गई थीं. सिर, आंख, पेट और पैर के साथ शरीर के लगभग-लगभग सभी हिस्सों में गंभीर चोट थी. दिल्ली से प्रशांत के मामा प्रमोद कानपुर पहुंचे और देर रात प्रशांत के शव को बिहार ले गए.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में ITI की महिला प्रोफेसर ने की आत्महत्या, सोसाइड नोट में खुदकुशी का कारण डिप्रेशन बताया