ETV Bharat / bharat

'200 परसेंट एनडीए के साथ हैं...मोदी हमारे अगले पीएम', जीतनराम मांझी बोले - Jitan Ram Manjhi on NDA Meeting - JITAN RAM MANJHI ON NDA MEETING

Jitan Ram Manjhi on NDA Meeting: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक में सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई. अब 7 जून की बैठक में पीएम मोदी को एनडीए के घटक दल का नेता चुना जाएगा. इस विषय पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से खास बातचीत की.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 5, 2024, 11:06 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बुधवार को सहयोगी दलों के साथ बैठक कर सरकार गठन को लेकर चर्चा की. अब अगली बैठक 7 जून को बुलाई गई है, जिसमें एनडीए की संसदीय दल के नेता शामिल होंगे. 7 जून को पीएम मोदी को एनडीए के घटक दल का नेता चुना जाएगा. आज हुई बैठक में एनडीए की कुल 16 पार्टियों के 20 नेता इस बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद रहे. इस विषय पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि, आज एनडीए के सभी नेताओं ने एक साथ नरेंद्र मोदी को अगला पीएम के तौर पर चुनने के लिए समर्थन व्यक्त किया है. एक सवाल पर कि, बैठक में नीतीश कुमार ने कहा है कि जल्द से जल्द सरकार बन जाना चाहिए. मांझी ने कहा कि, नीतीश कुमार ने ठीक कहा है, शुभ कार्य जल्द से जल्द हो जाना चाहिए. इंडिया गठबंधन भी नीतीश कुमार के संपर्क में हैं, इस सवाल का जवाब देते हुए बिहार के पूर्व सीएम ने इसे अफवाह करार दिया.

जीतनराम मांझी से खास बातचीत (ETV Bharat)

NDA की बैठक में शामिल हुए ये नेता
बता दें कि की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, पवन कल्याण शामिल रहे. साथ ही इस बैठक में सुनील तटकरे, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, प्रफुल्ल पटेल, प्रमोद बोरो, अतुल बोरा, इंद्र हंग सुब्बा, सुदेश महतो, राजीव रंजन सिंह और संजय झा भी शामिल हुए. बुधवार को प्रधानमंत्री के सरकारी आवास लोक कल्याण मार्ग पर NDA की बैठक हुई.

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा
बुधवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर मंत्रिपरिषद सहित अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया. राष्ट्रपति ने मोदी का इस्तीफा स्वीकार करते हुए उनसे और मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया कि वे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें. जानकारी के मुताबिक, 7 जून को सेंट्रल हॉल में होने वाली बैठक में पीएम मोदी को एनडीए के घटक दल का नेता चुना जाएगा.

ये भी पढ़ें: NDA की बैठक में पीएम मोदी को चुना गया नेता, 7 जून को हो सकती है संसदीय दल की बैठक

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बुधवार को सहयोगी दलों के साथ बैठक कर सरकार गठन को लेकर चर्चा की. अब अगली बैठक 7 जून को बुलाई गई है, जिसमें एनडीए की संसदीय दल के नेता शामिल होंगे. 7 जून को पीएम मोदी को एनडीए के घटक दल का नेता चुना जाएगा. आज हुई बैठक में एनडीए की कुल 16 पार्टियों के 20 नेता इस बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद रहे. इस विषय पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि, आज एनडीए के सभी नेताओं ने एक साथ नरेंद्र मोदी को अगला पीएम के तौर पर चुनने के लिए समर्थन व्यक्त किया है. एक सवाल पर कि, बैठक में नीतीश कुमार ने कहा है कि जल्द से जल्द सरकार बन जाना चाहिए. मांझी ने कहा कि, नीतीश कुमार ने ठीक कहा है, शुभ कार्य जल्द से जल्द हो जाना चाहिए. इंडिया गठबंधन भी नीतीश कुमार के संपर्क में हैं, इस सवाल का जवाब देते हुए बिहार के पूर्व सीएम ने इसे अफवाह करार दिया.

जीतनराम मांझी से खास बातचीत (ETV Bharat)

NDA की बैठक में शामिल हुए ये नेता
बता दें कि की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, पवन कल्याण शामिल रहे. साथ ही इस बैठक में सुनील तटकरे, अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, प्रफुल्ल पटेल, प्रमोद बोरो, अतुल बोरा, इंद्र हंग सुब्बा, सुदेश महतो, राजीव रंजन सिंह और संजय झा भी शामिल हुए. बुधवार को प्रधानमंत्री के सरकारी आवास लोक कल्याण मार्ग पर NDA की बैठक हुई.

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा
बुधवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर मंत्रिपरिषद सहित अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया. राष्ट्रपति ने मोदी का इस्तीफा स्वीकार करते हुए उनसे और मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया कि वे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें. जानकारी के मुताबिक, 7 जून को सेंट्रल हॉल में होने वाली बैठक में पीएम मोदी को एनडीए के घटक दल का नेता चुना जाएगा.

ये भी पढ़ें: NDA की बैठक में पीएम मोदी को चुना गया नेता, 7 जून को हो सकती है संसदीय दल की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.