पटना : 75 वें गणतंत्र दिवस की मौके पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने झंडोत्तोलन किया और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता की कभी लड़ाई नहीं लड़ती है, बल्कि पार्टी हमेशा वसूलों और विचारधारा की राजनीति करती है.
न्याय यात्रा में नीतीश के शामिल होने पर सस्पेंस : बीजेपी और एनडीए के बड़े नेताओं की दिल्ली में बैठक के सवाल पर कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, उसी को लेकर यह बैठक हुई होगी और सभी राजनीतिक दल बैठक कर रहे हैं. न्याय यात्रा में नीतीश कुमार के शामिल होने पर कहा कि 30 जनवरी की सभा के लिए नीतीश कुमार को निमंत्रण भेजा गया है. निमंत्रण पत्र उनके पास भी है. लेकिन अभी तक नीतीश कुमार के शामिल होने का सहमति पत्र उनके पास नहीं आया है.
अखिलेश सिंह ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि ''कांग्रेस की रैली है इंडिया गठबंधन की नहीं, इसलिए इंडिया गठबंधन के सहयोगी नेता शामिल नहीं होगे'' यह गलत है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें निमंत्रण भेजा है और उनसे बात की है. दूसरे दलों के निमंत्रण में भी वह शामिल होते रहे हैं. उनके यहां भी लोग निमंत्रण भेजने पर आते रहे हैं.''
सीट शेयरिंग पर एनडीए से क्यों नहीं पूछे जाते सवाल? : सीट शेयरिंग के सवाल पर कहा कि यह सवाल सिर्फ कांग्रेस पार्टी से ही क्यों पूछा जाता है. एनडीए में भी सीट शेयरिंग नहीं हुई है. आप बताइए कि चिराग पासवान को कितनी सीट एनडीए में मिली है? मांझी जी को कितनी सीट मिली है. उपेंद्र कुशवाहा कितने सीट पर लड़ रहे हैं? बीजेपी कितने सीट पर लड़ रही है. भाजपा से भी यह सवाल पूछा जाना चाहिए.
कांग्रेस में कोई टूट नहीं : कांग्रेस पार्टी में टूट की सवाल पर बोले कि पहले भी कई बार कुर्सी छोड़ चुके हैं, लेकिन कांग्रेस की विचारधारा सभी राजनीतिक दलों से ज्यादा मजबूत है. सभी विधायक पार्टी के साथ पूरी तरह एकजुट है. पहले भी जब कोशिश हुई थी तो कुछ एमएलसी गए थे, कोई एमएलए इधर-उधर नहीं हुआ था. नीतीश कुमार के गठबंधन बदलने के सवाल पर कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है.
''प्रदेश में इंडिया गठबंधन की सरकार है जिसके मुखिया नीतीश कुमार हैं. यह सब सिर्फ मीडिया अपना एजेंडा चल रहा है. उनका सारा ध्यान अभी पूर्णिया में रैली की तैयारी में है. इंडिया गठबंधन एकजुट है.''- अखिलेश प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस
ये भी पढ़ें-
- 'रोहिणी आचार्य की बातों को हम गंभीरता से नहीं लेते, बोले उमेश कुशवाहा- 'बिहार में गठबंधन अटूट है'
- नीतीश के पाला बदलने के सवाल पर बोले RJD कोटे से मंत्री ललित यादव- 'महागठबंधन में ऑल इज वेल'
- पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से मिले नित्यानंद राय, गणतंत्र दिवस के बाद बिहार में होगा खेला!
- बिहार में आज ही गिर जाएगी सरकार! गणतंत्र दिवस के बीच मांझी के पोस्ट से सियासी खलबली