ETV Bharat / bharat

अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, 40 मिनट तक चली मुलाकात, बाहर निकलकर साधी चुप्पी - तेजस्वी यादव

Nitish Kumar Met Governor: बिहार में तेजी से सियासी घटनाक्रम बदल रहा है. मंगलवार को अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने पहुंच गए. 40 मिनट बाद जब सीएम राजभवन से बाहर निकले तो उन्होंने पत्रकारों से कोई बात नहीं की. उधर, इसको लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक की राजनीति गरमा गई है.

राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2024, 12:20 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 1:35 PM IST

  • #WATCH पटना: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन से रवाना हुए। pic.twitter.com/C63YJD4fOi

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की है. करीब 40 मिनट तक दोनों के बीच बातचीत हुई. उनके साथ सीएम के सबसे करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी भी राजभवन में मौजूद थे. वहीं, राजभवन से बाहर निकलने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कोई बातचीत नहीं की. इस बीच इस मुलाकात को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
नीतीश कुमार और राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर

सरकारी कार्यक्रम के बाद सीधे राजभवन गए सीएम: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के राजकीय समारोह के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे गवर्नर हाउस पहुंच गए. जिस सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम राजभवन गए, उसमें उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी थे. ऐसे में वहां से उनको (उपमुख्यमंत्री) साथ लिए बगैर गवर्नर हाउस जाना कई तरह की अटकलों को जन्म देता है. हालांकि आरजेडी का कहना है कि यह महज शिष्टाचार मुलाकात है. प्रवक्ता मृत्युंजय ने कहा, 'यह शिष्टाचार मुलाकात है, इसको लेकर किसी भी तरह की कयासबाजी ठीक नहीं है.'

  • #WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 128वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/q30282eRiS

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यपाल से मिलने के पीछे की वजह?: राज्यपाल से मुख्यमंत्री की मुलाकात की अभी तक वजह स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आ पाई है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई है. साथ ही 5 फरवरी से विधानमंडल का सत्र भी शुरू होना है. ऐसे में मुमकिन है कि इसको लेकर भी दोनों की बातचीत हुई हो.

क्या बिहार में सियासी खेला होगा?: वैसे पिछले कई दिनों से इस बात की चर्चा तेज है कि सूबे में सियासी खेला हो सकता है. संयोजक नहीं बनाए जाने से नाराज नीतीश कुमार कभी भी पाला बदल सकते हैं. पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इसको लेकर संकेत देते हुए कहा था कि अगर नीतीश आना चाहेंगे तो इस पर विचार किया जाएगा.

मांझी ने पोस्ट कर किया बड़ा इशारा: मंगलवार की सुबह ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'बंगला में कहते हैं, खेला होबे. मगही में कहते हैं, खेला होकतो. भोजपुरी में कहते हैं, खेला होखी. बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं.'

ये भी पढ़ें: मगही में कहते हैं, 'खेला होकतो' और भोजपुरी में 'खेला होखी', क्या बिहार में होगा 'खेला'? मांझी ने कर दिया इशारा

  • #WATCH पटना: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन से रवाना हुए। pic.twitter.com/C63YJD4fOi

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की है. करीब 40 मिनट तक दोनों के बीच बातचीत हुई. उनके साथ सीएम के सबसे करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी भी राजभवन में मौजूद थे. वहीं, राजभवन से बाहर निकलने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कोई बातचीत नहीं की. इस बीच इस मुलाकात को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

राज्यपाल से मिले नीतीश कुमार
नीतीश कुमार और राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर

सरकारी कार्यक्रम के बाद सीधे राजभवन गए सीएम: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के राजकीय समारोह के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे गवर्नर हाउस पहुंच गए. जिस सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम राजभवन गए, उसमें उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी थे. ऐसे में वहां से उनको (उपमुख्यमंत्री) साथ लिए बगैर गवर्नर हाउस जाना कई तरह की अटकलों को जन्म देता है. हालांकि आरजेडी का कहना है कि यह महज शिष्टाचार मुलाकात है. प्रवक्ता मृत्युंजय ने कहा, 'यह शिष्टाचार मुलाकात है, इसको लेकर किसी भी तरह की कयासबाजी ठीक नहीं है.'

  • #WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 128वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/q30282eRiS

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यपाल से मिलने के पीछे की वजह?: राज्यपाल से मुख्यमंत्री की मुलाकात की अभी तक वजह स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आ पाई है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई है. साथ ही 5 फरवरी से विधानमंडल का सत्र भी शुरू होना है. ऐसे में मुमकिन है कि इसको लेकर भी दोनों की बातचीत हुई हो.

क्या बिहार में सियासी खेला होगा?: वैसे पिछले कई दिनों से इस बात की चर्चा तेज है कि सूबे में सियासी खेला हो सकता है. संयोजक नहीं बनाए जाने से नाराज नीतीश कुमार कभी भी पाला बदल सकते हैं. पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इसको लेकर संकेत देते हुए कहा था कि अगर नीतीश आना चाहेंगे तो इस पर विचार किया जाएगा.

मांझी ने पोस्ट कर किया बड़ा इशारा: मंगलवार की सुबह ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'बंगला में कहते हैं, खेला होबे. मगही में कहते हैं, खेला होकतो. भोजपुरी में कहते हैं, खेला होखी. बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं.'

ये भी पढ़ें: मगही में कहते हैं, 'खेला होकतो' और भोजपुरी में 'खेला होखी', क्या बिहार में होगा 'खेला'? मांझी ने कर दिया इशारा

Last Updated : Jan 23, 2024, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.