ETV Bharat / bharat

'राजा बोला था 30 अप्रैल को घर आ रहे हैं मां, लेकिन उससे पहले ही..' अनंतनाग में आतंकी हमले में बांका के युवक की मौत - Bihar laborer murder in Anantnag - BIHAR LABORER MURDER IN ANANTNAG

Bihar laborer murder in Anantnag: बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने बिहार के बांका के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जैसे ही यह सूचना युवक के गांव पहुंची हड़कंप मच गया. बुजुर्ग मां के आंखों से रुकने का नाम नहीं ले रहे. उन्होंने कहा कि मेरा छोटा राजा बेटा चला गया. बोला था कि 30 अप्रैल को घर आएंगे.

'राजा बोला था 30 अप्रैल को घर आ रहे हैं मां, लेकिन उससे पहले ही..' अनंतनाग में आतंकी हमले में बांका के युवक की मौत
'राजा बोला था 30 अप्रैल को घर आ रहे हैं मां, लेकिन उससे पहले ही..' अनंतनाग में आतंकी हमले में बांका के युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 18, 2024, 3:05 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 3:24 PM IST

अनंतनाग में आतंकी हमले में बांका के युवक की मौत

बांका: घरवाले बेसब्री से राजा शाह के जम्मू कश्मीर से वापस आने का इंतजार कर रहे थे. 30 अप्रैल को वह अपने घर बांका के नवादा बाजार आने वाला था. लेकिन बेटे के आने से पहले ही जम्मू- कश्मीर से पुलिस का फोन आया. पुलिस ने मां और घर के अन्य लोगों को बताया कि राजा शाह की आतंकी हमले में मौत हो गई है. उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस खबर को सुनने के बाद से मां सदमे में है. उसे अब राजा के तीन बच्चों के पालन पोषण की चिंता सता रही है.

'मेरा बेटा मुझे छोड़कर चला गया'- मृतक की मां: राजा शाह जम्मू-कश्मीर में एक विक्रेता के रूप में काम करता था. 10 साल पहले घर से कमाने खाने गया था, फिर वहीं रह गया. वह जबलीपोरा बिलाल कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रह रहा था. राजा की मां मीरा देवी ने कहा कि मेरा राजा बेटा छोटा बेटा था. दस साल से वह वहीं रह रहा था. 30 अप्रैल को घर आने वाला था.

अनंतनाग में आतंकी हमले में बांका के युवक की मौत
अनंतनाग में आतंकी हमले में बांका के युवक की मौत

"हमें फोन आया तो पता चला की राजा की मौत हो गई है. राजा का बड़ा बेटा फोन करके बताया कि पापा को गोली मार दिया है. अब हम क्या बोले?"- मीरा देवी, राजा शाह की मां

वहीं भाभी सोनी देवी ने कहा कि हमें कल पता चला. कॉल आया तो पता चला कि गोली लगी है. सुबह पांच बजे पता चला कि खत्म हो गया है. तीन भाई थे. अब एक ही भाई बचे हैं. हम गरीब हैं और मदद चाहते हैं.

"राजा के छोटे-छोटे बच्चे हैं कैसे चलेगा? कैसे खाएंगे? एक बच्चा 10 साल का एक 8 साल का और एक तीन साल का है. तीनों के नाम अंकुश राज, विशु राज और लकी कुमार है."-सोनी देवी,राजा शाह की भाभी

'कर्ज चुकाने के लिए कमाने गया था परदेस': वहीं भाई मिथुन शाह ने बताया कि छोटे भाई के पास रोजगार नहीं था. बहुत कर्ज हो गया था इसलिए परदेस कमाने गया था. परदेश गया तो फिर वहीं रह गया.

"कल रात को आठ बजे सूचना मिली कि ऐसी दुर्घटना हो गई है. हमें कुछ नहीं चाहिए बस उसका शव चाहिए. हम मजदूर आदमी है. नवादा बाजार में मेरा घर है."- मिथुन शाह, राजा शाह के बड़े भाई

अनंतनाग में आतंकी हमले में बांका के युवक की मौत
अनंतनाग में आतंकी हमले में बांका के युवक की मौत

सीएम ने जताया दुख: वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि "जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए आतंकी हमले में बिहार के बांका जिले के रहने वाले श्रमिक राजा शाह जी की मृत्यु दुःखद. मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है." वहीं रविशंकर प्रसाद ने भी इस घटना की निंदा की है.

"यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रशासन वहां कार्रवाई कर रहा है. मुआवजे को लेकर भी जम्मू-कश्मीर प्रशासन इसका ध्यान रखेगा.ऐसे आतंकवादी कब तक जिंदा रहेंगे? 2 दिन, 3 दिन? आप देखेंगे कि उनका हिसाब हो जाएगा."- रविशंकर प्रसाद, भाजपा नेता

'मजदूर की हत्या दुखद खबर'- तेजस्वी यादव: वहीं तेजस्वी यादव ने भी अनंतनाग में आतंकी हमले में बिहारी मजदूर की हत्या पर दुख जताया है और कहा कि "दुखद खबर है. प्रशासन को इस मामले को देखना चाहिए. परिवार को आर्थिक सहयोग सरकार को देना चाहिए."

रोहिणी आचार्य ने की मुआवजे की मांग: वहीं RJD नेता और सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा कि "उसके लिए सरकार को मुआवजा देना चाहिए. हम भी इसके लिए आवाज उठाएंगे. जितना हो सकेगा करेंगे."

'राजा का बांका में होगा अंतिम संस्कार': रजौन सर्कल अधिकारी कुमारी सुषमा ने पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "जिला प्रशासन की ओर से हम यहां आए हैं.अंतिम संस्कार के लिए हमें कहा गया है कि हम इनका सहयोग करें. फिलहाल हमें जानकारी मिली है कि शव वहां से भेजा जाएगा."

इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत! अनंतनाग में बिहार के युवक को गोली मारी - Bihar resident killed in Anantnag

अनंतनाग में आतंकी हमले में बांका के युवक की मौत

बांका: घरवाले बेसब्री से राजा शाह के जम्मू कश्मीर से वापस आने का इंतजार कर रहे थे. 30 अप्रैल को वह अपने घर बांका के नवादा बाजार आने वाला था. लेकिन बेटे के आने से पहले ही जम्मू- कश्मीर से पुलिस का फोन आया. पुलिस ने मां और घर के अन्य लोगों को बताया कि राजा शाह की आतंकी हमले में मौत हो गई है. उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस खबर को सुनने के बाद से मां सदमे में है. उसे अब राजा के तीन बच्चों के पालन पोषण की चिंता सता रही है.

'मेरा बेटा मुझे छोड़कर चला गया'- मृतक की मां: राजा शाह जम्मू-कश्मीर में एक विक्रेता के रूप में काम करता था. 10 साल पहले घर से कमाने खाने गया था, फिर वहीं रह गया. वह जबलीपोरा बिलाल कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रह रहा था. राजा की मां मीरा देवी ने कहा कि मेरा राजा बेटा छोटा बेटा था. दस साल से वह वहीं रह रहा था. 30 अप्रैल को घर आने वाला था.

अनंतनाग में आतंकी हमले में बांका के युवक की मौत
अनंतनाग में आतंकी हमले में बांका के युवक की मौत

"हमें फोन आया तो पता चला की राजा की मौत हो गई है. राजा का बड़ा बेटा फोन करके बताया कि पापा को गोली मार दिया है. अब हम क्या बोले?"- मीरा देवी, राजा शाह की मां

वहीं भाभी सोनी देवी ने कहा कि हमें कल पता चला. कॉल आया तो पता चला कि गोली लगी है. सुबह पांच बजे पता चला कि खत्म हो गया है. तीन भाई थे. अब एक ही भाई बचे हैं. हम गरीब हैं और मदद चाहते हैं.

"राजा के छोटे-छोटे बच्चे हैं कैसे चलेगा? कैसे खाएंगे? एक बच्चा 10 साल का एक 8 साल का और एक तीन साल का है. तीनों के नाम अंकुश राज, विशु राज और लकी कुमार है."-सोनी देवी,राजा शाह की भाभी

'कर्ज चुकाने के लिए कमाने गया था परदेस': वहीं भाई मिथुन शाह ने बताया कि छोटे भाई के पास रोजगार नहीं था. बहुत कर्ज हो गया था इसलिए परदेस कमाने गया था. परदेश गया तो फिर वहीं रह गया.

"कल रात को आठ बजे सूचना मिली कि ऐसी दुर्घटना हो गई है. हमें कुछ नहीं चाहिए बस उसका शव चाहिए. हम मजदूर आदमी है. नवादा बाजार में मेरा घर है."- मिथुन शाह, राजा शाह के बड़े भाई

अनंतनाग में आतंकी हमले में बांका के युवक की मौत
अनंतनाग में आतंकी हमले में बांका के युवक की मौत

सीएम ने जताया दुख: वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि "जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए आतंकी हमले में बिहार के बांका जिले के रहने वाले श्रमिक राजा शाह जी की मृत्यु दुःखद. मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है." वहीं रविशंकर प्रसाद ने भी इस घटना की निंदा की है.

"यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रशासन वहां कार्रवाई कर रहा है. मुआवजे को लेकर भी जम्मू-कश्मीर प्रशासन इसका ध्यान रखेगा.ऐसे आतंकवादी कब तक जिंदा रहेंगे? 2 दिन, 3 दिन? आप देखेंगे कि उनका हिसाब हो जाएगा."- रविशंकर प्रसाद, भाजपा नेता

'मजदूर की हत्या दुखद खबर'- तेजस्वी यादव: वहीं तेजस्वी यादव ने भी अनंतनाग में आतंकी हमले में बिहारी मजदूर की हत्या पर दुख जताया है और कहा कि "दुखद खबर है. प्रशासन को इस मामले को देखना चाहिए. परिवार को आर्थिक सहयोग सरकार को देना चाहिए."

रोहिणी आचार्य ने की मुआवजे की मांग: वहीं RJD नेता और सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा कि "उसके लिए सरकार को मुआवजा देना चाहिए. हम भी इसके लिए आवाज उठाएंगे. जितना हो सकेगा करेंगे."

'राजा का बांका में होगा अंतिम संस्कार': रजौन सर्कल अधिकारी कुमारी सुषमा ने पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "जिला प्रशासन की ओर से हम यहां आए हैं.अंतिम संस्कार के लिए हमें कहा गया है कि हम इनका सहयोग करें. फिलहाल हमें जानकारी मिली है कि शव वहां से भेजा जाएगा."

इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत! अनंतनाग में बिहार के युवक को गोली मारी - Bihar resident killed in Anantnag

Last Updated : Apr 18, 2024, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.