पटना : बिहार के बाहुबली अशोक महतो ने लालू यादव से राबड़ी आवास पर मुलाकात की है. खबर है कि राष्ट्रीय जनता दल की ओर से अशोक महतो की पत्नी को टिकट दे दिया गया है, हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है. इस सवाल पर जब मीडियाकर्मियों ने अशोक महतो से सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब नहीं दिया. उन्होंने ये जरूर दावा किया ''मुंगेर हमारा इलाका है और मैं वर्तमान सांसद ललन सिंह को हरा दूंगा.''
बाहुबली की नई नवेली बीवी देंगी ललन को टक्कर? : बता दें कि 60 वर्षीय अशोक महतो पिछले साल ही 17 वर्षों की सजा काटकर जेल से बाहर छूटे थे. अशोक महतो नवादा जेल ब्रेक कांड, शेखपुरा के जेडीयू विधायक रणधीर कुमार सोनी पर जानलेवा हमला का आरोप था. वहीं, 2005 में सांसद राजो सिंह की हत्या के लिए भी इस गैंग पर ही उंगली उठाई गई थी. सजायाफ्ता होने की वजह से अशोक महतो चुनाव नहीं लड़ सकते, लिहाजा उनकी पत्नी को मुंगेर से प्रत्याशी बनाया जा सकता है.
लालू ने कर दी मुंगेर सीट फाइनल? : चर्चा है कि लालू यादव की सलाह पर ही उन्होंने कुछ दिन पहले 60 साल की उम्र में मंदिर में जाकर फेरे लिए. उनकी पत्नी होने के नाते अब आरजेडी उन्हें टिकट देगी और मुंगेर के सांसद ललन सिंह को टक्कर देंगे. देर रात ही अशोक महतो राबड़ी आवास पहुंचे थे और लालू यादव के साथ-साथ तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की थी.
लालू से मुलाकात कर खिला चेहरा : राबड़ी आवास से बाहर निकल आत्मविश्वास से भरे हुए दिख रहे थे. बॉडीलेंग्वेज बता रहा था कि सब कुछ उनके मुताबिक ही हो रहा है. लेकिन चुनाव लड़ने के सवाल पर कन्नी काट गए. फिर भी सूत्रों के हवाले से जो खबर निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक अशोक महतो की नई नवेली बीवी का टिकट फाइनल हो चुका है.
ये भी पढ़ें-
- लालू की सलाह पर 'खाकी' के रियल विलेन ने 60 की उम्र में रचाई शादी, पत्नी लड़ेगी लोकसभा का चुनाव
- नई नवेली दुल्हन के साथ लालू से मिलने पहुंचे 'खाकी' के रियल विलेन अशोक महतो, बोले- 'भगवान का आशीर्वाद लेने आया था'
- 'RJD में सबसे ज्यादा क्रिमिनल' बाहुबली अशोक महतो की पत्नी को टिकट देने के मसले पर PK ने लालू-तेजस्वी को घेरा - Prashant Kishor On Ashok Mahato