ETV Bharat / bharat

'मुंगेर हमारा इलाका, ललन सिंह को हरा देंगे', लालू से मिलकर अशोक महतो का चैलेंज - Bahubali Ashok Mahto - BAHUBALI ASHOK MAHTO

Lalan Singh Vs Ashok Mahto : वेब सीरीज 'खाकी' का रियल विलेन और बिहार का बाहुबली अशोक महतो अपनी नई नवेली बीवी को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी पूरी कर चुके हैं. इसके लिए देर रात उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात भी की. जल्द ही मुंगेर में ललन सिंह Vs अशोक महतो की फाइट देखने को मिलने वाला है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 12:58 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 1:13 PM IST

बाहुबली अशोक महतो का ललन सिंह को चैलेंज

पटना : बिहार के बाहुबली अशोक महतो ने लालू यादव से राबड़ी आवास पर मुलाकात की है. खबर है कि राष्ट्रीय जनता दल की ओर से अशोक महतो की पत्नी को टिकट दे दिया गया है, हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है. इस सवाल पर जब मीडियाकर्मियों ने अशोक महतो से सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब नहीं दिया. उन्होंने ये जरूर दावा किया ''मुंगेर हमारा इलाका है और मैं वर्तमान सांसद ललन सिंह को हरा दूंगा.''

बाहुबली की नई नवेली बीवी देंगी ललन को टक्कर? : बता दें कि 60 वर्षीय अशोक महतो पिछले साल ही 17 वर्षों की सजा काटकर जेल से बाहर छूटे थे. अशोक महतो नवादा जेल ब्रेक कांड, शेखपुरा के जेडीयू विधायक रणधीर कुमार सोनी पर जानलेवा हमला का आरोप था. वहीं, 2005 में सांसद राजो सिंह की हत्या के लिए भी इस गैंग पर ही उंगली उठाई गई थी. सजायाफ्ता होने की वजह से अशोक महतो चुनाव नहीं लड़ सकते, लिहाजा उनकी पत्नी को मुंगेर से प्रत्याशी बनाया जा सकता है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

लालू ने कर दी मुंगेर सीट फाइनल? : चर्चा है कि लालू यादव की सलाह पर ही उन्होंने कुछ दिन पहले 60 साल की उम्र में मंदिर में जाकर फेरे लिए. उनकी पत्नी होने के नाते अब आरजेडी उन्हें टिकट देगी और मुंगेर के सांसद ललन सिंह को टक्कर देंगे. देर रात ही अशोक महतो राबड़ी आवास पहुंचे थे और लालू यादव के साथ-साथ तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की थी.

लालू से मुलाकात कर खिला चेहरा : राबड़ी आवास से बाहर निकल आत्मविश्वास से भरे हुए दिख रहे थे. बॉडीलेंग्वेज बता रहा था कि सब कुछ उनके मुताबिक ही हो रहा है. लेकिन चुनाव लड़ने के सवाल पर कन्नी काट गए. फिर भी सूत्रों के हवाले से जो खबर निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक अशोक महतो की नई नवेली बीवी का टिकट फाइनल हो चुका है.

ये भी पढ़ें-

बाहुबली अशोक महतो का ललन सिंह को चैलेंज

पटना : बिहार के बाहुबली अशोक महतो ने लालू यादव से राबड़ी आवास पर मुलाकात की है. खबर है कि राष्ट्रीय जनता दल की ओर से अशोक महतो की पत्नी को टिकट दे दिया गया है, हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है. इस सवाल पर जब मीडियाकर्मियों ने अशोक महतो से सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब नहीं दिया. उन्होंने ये जरूर दावा किया ''मुंगेर हमारा इलाका है और मैं वर्तमान सांसद ललन सिंह को हरा दूंगा.''

बाहुबली की नई नवेली बीवी देंगी ललन को टक्कर? : बता दें कि 60 वर्षीय अशोक महतो पिछले साल ही 17 वर्षों की सजा काटकर जेल से बाहर छूटे थे. अशोक महतो नवादा जेल ब्रेक कांड, शेखपुरा के जेडीयू विधायक रणधीर कुमार सोनी पर जानलेवा हमला का आरोप था. वहीं, 2005 में सांसद राजो सिंह की हत्या के लिए भी इस गैंग पर ही उंगली उठाई गई थी. सजायाफ्ता होने की वजह से अशोक महतो चुनाव नहीं लड़ सकते, लिहाजा उनकी पत्नी को मुंगेर से प्रत्याशी बनाया जा सकता है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

लालू ने कर दी मुंगेर सीट फाइनल? : चर्चा है कि लालू यादव की सलाह पर ही उन्होंने कुछ दिन पहले 60 साल की उम्र में मंदिर में जाकर फेरे लिए. उनकी पत्नी होने के नाते अब आरजेडी उन्हें टिकट देगी और मुंगेर के सांसद ललन सिंह को टक्कर देंगे. देर रात ही अशोक महतो राबड़ी आवास पहुंचे थे और लालू यादव के साथ-साथ तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की थी.

लालू से मुलाकात कर खिला चेहरा : राबड़ी आवास से बाहर निकल आत्मविश्वास से भरे हुए दिख रहे थे. बॉडीलेंग्वेज बता रहा था कि सब कुछ उनके मुताबिक ही हो रहा है. लेकिन चुनाव लड़ने के सवाल पर कन्नी काट गए. फिर भी सूत्रों के हवाले से जो खबर निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक अशोक महतो की नई नवेली बीवी का टिकट फाइनल हो चुका है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 22, 2024, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.