नई दिल्ली: शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में हुई बर्तन कारोबारी सुनील जैन की हत्याकांड मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. हत्या के वक्त सुनील जैन के साथ एक युवक भी था जो उन्हें स्कूटी पर बैठा कर घर छोड़ने जा रहा था. हमलावरों ने जब उन्हें घेर लिया तो सुनील जैन और युवक दोनों ने समझा कि बदमाशों का इरादा लूटपाट का है. उन्होंने बदमाशों से कहा कि, "जो कुछ लेना है ले लो गोली नहीं चलाओ", लेकिन बदमाशों का इरादा सुनील जैन की हत्या का था. सुनील जैन का नाम पूछकर दोनों बदमाशों ने एक के बाद एक गोली मारकर सुनील जैन की निर्मम हत्या कर दी.
सुनील जैन के दोस्त ने बताया आज सुबह क्या हुआ
सुनील जैन के साथ रोजाना मॉर्निंग वॉक करने वाले उनके मित्र रवि शर्मा ने बताया कि हम लोग रोज सवेरे यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं. 7 से 8 लड़कों का ग्रुप है जो वॉक पर जाया करता था. इस ग्रुप में सुनील जैन भी शामिल थे. रोज की तरह आज भी वह लोग मॉर्निंग वॉक के लिए यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स गए थे. मॉर्निंग वॉक के बाद उन लोगों का विचार नाश्ता पानी करने का हो गया.
रोजाना वॉक पर जाते थे मृतक सुनील जैन
विश्वास नगर के 60 फुटा रोड पर चिंतपूर्णी मंदिर के सामने चाय की दुकान है. वहा हम लोगों ने चाय पी, पूरी खाई और ब्रेड पकौड़ा खाया. इसके बाद हम लोग अपने-अपने घर में निकल गए.
सुमित रोजाना स्कूटी पर सुनील को घर छोड़ने जाता था
रवि शर्मा ने बताया कि उनके ग्रुप में सुमित नाम का लड़का जो गांधीनगर में रहता है. वह अपनी स्कूटी से रोजाना कृष्णा नगर में रहने वाले सुनील जैन को अपने साथ लेकर मॉर्निंग वॉक के लिए यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स आता था और वापसी में घर भी छोड़ता था. नाश्ता करने के बाद सुमित सुनील जैन को स्कूटी पर लेकर घर की तरफ निकल गया. रवि शर्मा ने बताया कि जैसे ही वह अपने घर पहुंचे तभी उन्हें किसी ने फोन कर बताया कि सुनील जैन को किसी ने मार दिया है.
बदमाशों ने पहले पूछा था नाम- फिर बरसाई गोलियां
वह लोग मौके पर पहुंचे सुनील जैन जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे. सुमित ने बताया कि पहले एक बदमाश आया उसने नाम पूछ कर सुनील जैन को गोली मारी फिर दूसरा बदमाश आया और उसने भी गोली मारी. इससे पहले सुमित और सुनील जैन ने बदमाशों को कहा कि जो भी कुछ लेना है ले लो. लेकिन गोली नहीं चलाओ लेकिन बदमाश नहीं माने उन्होंने सुनील जैन को गोली मार दी और फरार हो गए. रवि शर्मा ने बताया कि सुनील जैन बहुत ही शरीफ और व्यावहारिक आदमी थे.
डीसीपी प्रशांत गौतम का बयान: पीड़ित परिवार ने भी सुनील जैन की हत्या को लेकर किसी पर शक नहीं जताया हैं. परिवार पूरी तरीके से सदमे में है. वह कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है. डीसीपी प्रशांत गौतम का कहना है कि हत्याकांड की जांच के लिए फर्श बाजार थाना पुलिस की टीम के साथ ही स्पेशल स्टाफ और एएटीएस को भी लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- शाहदरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी की गोली मारकर हत्या, केजरीवाल बोले 'खौफ में जी रहे दिल्लीवाले'
ये भी पढ़ें- दिल्ली के गोविंदपुरी में दो भाइयों पर चाकू से हमला एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर