पटना/सिलीगुड़ी/रायपुर: बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार ने पलटी मारते हुए एनडीए का दामन थामा. इस तरह बिहार में एनडीए की सरकार बन गई और नीतीश कुमार सीएम बन गए. नीतीश कुमार ने नौवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली है. लगातार तीन दिनों से ज्यादा समय तक बिहार में चले राजनीतिक हंगामे के बाद जेडीयू ने महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए के साथ अपना गठबंधन कर लिया. इस पूरे मुद्दे पर अब राजनीति काफी तेज हो चली है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस ने न्याय यात्रा का कॉर्डिनेटर चुना है और साथ मे उन्हें बिहार की जिम्मेदारी भी सौंपी है. इस मामले पर भूपेश बघेल ने नीतीश कुमार पर सीधा हमला किया है.
नीतीश कुमार की विश्वसनीयता खत्म हो गई: भूपेश बघेल ने कहा कि "भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार में सफल होगी. नीतीश कुमार की गतिविधियों को देखकर लोगों को संदेह था कि वह कुछ करेंगे और उन्होंने ऐसा किया. इससे भारत गुट कमजोर नहीं होगा. नीतीश कुमार की विश्वसनीयता अब ख़त्म हो चुकी है"
" बिहार में कांग्रेस के विधायकों ने जो एकजुटता दिखाई है और पार्टी के प्रति जो आस्था व्यक्त किया है. उसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. महागठबंधन में आकर जो विपक्षी एकजुटता की बात करते थे नीतीश कुमार वह खुद भाग गए. वह कहते थे कि मैं मिट्टी में मिल जाना पसंद करूंगा लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाउंगा. अब नीतीश कुमार कितनी बार पाला बदलेंगे उनकी विश्वसनीयता खत्म हो गई है. वह कितनी बार बदलेंगे उनके इस हरकत से जनता ऊब चुकी है. यह जो आत्मघाती कदम नीतीश बाबू ने उठाया है यह उनके राजनीतिक जीवन का आखिरी कदम है. अब आने वाले समय में उनको कोई मौका नहीं मिलेगा. इंडी एलायंस पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा": भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़
INDI एलायंस पर नहीं पड़ेगा फर्क: भूपेश बघेल पटना से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंचे. यहां पर भी उन्होंने नीतीश कुमार की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि "पहले से ही नीतीश कुमार पर कोई विश्वास नहीं कर रहा था. जिस प्रकार से उनकी गतिविधियां थी. इसको लेकर लोगों को शंका हो रही थी. अब उन्होंने गड़बड़ कर दिया इसके साथ ही नीतीश कुमार की जो विश्वसनीयता बनी थी, वह भी खत्म हो गई. इस कदम से इंडी एलायंस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हर तरह का सम्मान दिया गया था नीतीश कुमार जी को, लेकिन वह खुद ही मन बनाकर आए थे और अलग हो गए"
भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. बिहार में वह राहुल गांधी की न्याय यात्रा और पार्टी की गतिविधियां देखेंगे. इसी सिलसिले मे बिहार पहुंचने पर उन्होंने नीतीश कुमार पर अटै किया. अब देखना होगा कि एनडीए की तरफ से इस मामले में क्या प्रतिक्रिया आती है.