रायपुर: राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. शिकायत करने वालों में भूपेश बघेल के अलावा बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव भी शामिल हैं. दोनों लोगों ने अपनी शिकायत में कहा है कि ''निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई पोलिंग मशीन के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और VVPAT के नंबर में अल्फ़ाबेट की त्रुटि शामिल करने पर अधिक मशीनों के नंबर ग़लत हैं. राजनांदगाव में फार्म 17 c में दिए गए नंबर और चुनाव आयोग की ओर से दी गयी इवीएम के vvpat के नंबर में अंतर है. चुनाव आयोग को इसपर संज्ञान लेना चाहिए.''
भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव ने की शिकायत: भपेश बघेल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि'' चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए कि किन परिस्थितियों में मशीनें बदली गई हैं. चुनाव परिणाम पर होने वाले असर के लिए कौन ज़िम्मेदार होगा? बदले हुए नंबरों की सूची बहुत लंबी है पर एक छोटी सूची आप सबके अवलोकनार्थ संलग्न है.'' मतगणना से ठीक पहले भूपेश बघेल का ये ट्वीट अब सियासी बवाल खड़ा कर सकता है.
राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत: मशीनों के नंबर बदले जाने को लेकर कांग्रेस ने इसकी शिकायत भी चुनाव आयोग से की है. बघेल ने कहा है कि ''लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले 08 विधानसभा क्षेत्र 25-कोटा, 28-तखतपुर, 29-बिल्हा, 30-बिलासपुर, 31-बेलतरा, 32-मस्तुरी एवं 26 लोरमी व 27-मुंगेली के चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराई गई, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वी.वी.पैट से संबंधित दस्तावेज और कुल 2251 मतदान केन्द्रों के मतदान दलों द्वारा प्रदान की गई, प्रारूप 17C का मिलान करने पर उसमें असमानता पाई गयी है. संयुक्त रूप से कुल 611 गडबड़ियों पायी गई हैं.''