ETV Bharat / bharat

हिंदू हिंसक बयान पर फूटा शंकराचार्य का गुस्सा, राहुल गांधी को समझा दिया 'हिंदू' का मतलब - shankaracharya targets rahul gandhi - SHANKARACHARYA TARGETS RAHUL GANDHI

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिस पर द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें हिंदू का मतलब समझाया है.

SHANKARACHARYA TARGETS RAHUL GANDHI
राहुल के हिंदू हिंसक बयान पर बोले शंकराचार्य (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 10:39 AM IST

Updated : Jul 5, 2024, 1:32 PM IST

भोपाल। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में हिंदू धर्म को लेकर दिए गए बयान के बाद पहली बार शंकराचार्य ने इस पर अपना पक्ष रखा है. द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने राहुल गांधी के हिदू धर्म को लेकर दिए गए बयान का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि ''लोकसभा में जिस तरह से उन्होंने सभी हिंदूओं को लेकर जो टिप्पणी की है, उसे हम गलत समझते हैं. उन्हें सार्वजनिक रुप से ऐसा नहीं करना चाहिए, फिर सफाई देनी पड़ती है. हिंदू हिंसक होता है आप ये कह रहे हैं, हिंदू शब्द का अर्थ ही है हिंसा से दूर रहना. RAHUL GANDHI LOK SABHA SPEECH ON HINDU

शंकराचार्य का राहुल गांधी पर तंज (ETV BHARAT)

शंकराचार्य का राहुल को सबक, समझो हिंदू कौन हैं
शंकराचार्य सदानद सरस्वती ने कहा है कि, ''हिंदू शब्द का अर्थ ही है हिंसा से दूर रहना. उन्होंने कहा कि, न पक्ष न विपक्ष, साधू निष्पक्ष रहता है. हिंदू समाज को भी ये देखना होगा कि हिंदू धर्म कहां सुरक्षित है. किनके हाथों में सुरक्षित है.'' शंकराचार्य ने कहा कि ''राहुल गांधी ने लोकसभा ने जो कहा वो सभी हिंदूओं को इस तरह से कह देना हम इसे गलत मानते हैं. सार्वजनिक रुप से ऐसा नहीं करना चाहिए फिर सफाई देनी पड़ती है कि मेरा ये अर्थ नहीं था. हिंदू हिंसक होता है आप ये कह रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि उनके अतिरिक्त कोई भी कहेगा हम निंदा करेंगे.

हिदूओं को विचार करना होगा हम कहां सुरक्षित हैं
शकराचार्य सदानंद सरस्वती ने कहा कि, ''हर पार्टी में हिंदू है. हम हिंदूओं को विचार करना चाहिए हमारी सुरक्षा हमारे धर्म की रक्षा किस रुप में कर सकते हैं. ये बहुत विचारणीय प्रश्न है. हमारा सिद्धान्त प्राचीन सिद्धान्त है, धर्मानुसार राजनीति होनी चाहिए. जितने विकल्प हैं आजमाए जा रहे हैं सब में निष्फल हुए. जब धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ, पाकिस्तान अलग हो गया तब हिदुस्तान को हिंदुस्तान नहीं रहना चाहिए क्या.''

Also Read:

शंकराचार्य सदानंद सरस्वती की कुमार स्वामी को फटकार, भीड़ को देखके खुद को श्रेष्ठ समझ रहे हैं - shankaracharya on kumar swami

'राहुल 50 साल के अधेड़ लेकिन हरकतें कॉलेज छात्र वाली', हिंदू हिंसक टिप्पणी पर भड़की BJP की फायरब्रांड नेता - Uma Bharti on Rahul Gandhi

वीडी शर्मा ने फिर दिया विवादास्पद बयान- राहुल गांधी व कांग्रेस नेताओं के खून में अंग्रेजों और मुगलों के जींस - VD Sharma Controversial Statement

शंकराचार्य ने बताया, कौन है हिंदू
शंकराचार्य ने बताया कि किसे हिंदू कहेंगे आप. इसकी व्याख्या करते हुए वे कहते हैं ''गौ माता में जिसकी भक्ति है. पुर्नजन्म में विश्वास करता है ओंकार जिसका मूल मंत्र है, जो माता पिता की सेवा देवता मानकर करता है. मूर्ति की पूजा करता है, उसे हिंदू कहते हैं. ये लक्षण जहां जहां घटित होते हैं वे सब हिंदू हैं.''

भोपाल। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में हिंदू धर्म को लेकर दिए गए बयान के बाद पहली बार शंकराचार्य ने इस पर अपना पक्ष रखा है. द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने राहुल गांधी के हिदू धर्म को लेकर दिए गए बयान का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि ''लोकसभा में जिस तरह से उन्होंने सभी हिंदूओं को लेकर जो टिप्पणी की है, उसे हम गलत समझते हैं. उन्हें सार्वजनिक रुप से ऐसा नहीं करना चाहिए, फिर सफाई देनी पड़ती है. हिंदू हिंसक होता है आप ये कह रहे हैं, हिंदू शब्द का अर्थ ही है हिंसा से दूर रहना. RAHUL GANDHI LOK SABHA SPEECH ON HINDU

शंकराचार्य का राहुल गांधी पर तंज (ETV BHARAT)

शंकराचार्य का राहुल को सबक, समझो हिंदू कौन हैं
शंकराचार्य सदानद सरस्वती ने कहा है कि, ''हिंदू शब्द का अर्थ ही है हिंसा से दूर रहना. उन्होंने कहा कि, न पक्ष न विपक्ष, साधू निष्पक्ष रहता है. हिंदू समाज को भी ये देखना होगा कि हिंदू धर्म कहां सुरक्षित है. किनके हाथों में सुरक्षित है.'' शंकराचार्य ने कहा कि ''राहुल गांधी ने लोकसभा ने जो कहा वो सभी हिंदूओं को इस तरह से कह देना हम इसे गलत मानते हैं. सार्वजनिक रुप से ऐसा नहीं करना चाहिए फिर सफाई देनी पड़ती है कि मेरा ये अर्थ नहीं था. हिंदू हिंसक होता है आप ये कह रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि उनके अतिरिक्त कोई भी कहेगा हम निंदा करेंगे.

हिदूओं को विचार करना होगा हम कहां सुरक्षित हैं
शकराचार्य सदानंद सरस्वती ने कहा कि, ''हर पार्टी में हिंदू है. हम हिंदूओं को विचार करना चाहिए हमारी सुरक्षा हमारे धर्म की रक्षा किस रुप में कर सकते हैं. ये बहुत विचारणीय प्रश्न है. हमारा सिद्धान्त प्राचीन सिद्धान्त है, धर्मानुसार राजनीति होनी चाहिए. जितने विकल्प हैं आजमाए जा रहे हैं सब में निष्फल हुए. जब धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ, पाकिस्तान अलग हो गया तब हिदुस्तान को हिंदुस्तान नहीं रहना चाहिए क्या.''

Also Read:

शंकराचार्य सदानंद सरस्वती की कुमार स्वामी को फटकार, भीड़ को देखके खुद को श्रेष्ठ समझ रहे हैं - shankaracharya on kumar swami

'राहुल 50 साल के अधेड़ लेकिन हरकतें कॉलेज छात्र वाली', हिंदू हिंसक टिप्पणी पर भड़की BJP की फायरब्रांड नेता - Uma Bharti on Rahul Gandhi

वीडी शर्मा ने फिर दिया विवादास्पद बयान- राहुल गांधी व कांग्रेस नेताओं के खून में अंग्रेजों और मुगलों के जींस - VD Sharma Controversial Statement

शंकराचार्य ने बताया, कौन है हिंदू
शंकराचार्य ने बताया कि किसे हिंदू कहेंगे आप. इसकी व्याख्या करते हुए वे कहते हैं ''गौ माता में जिसकी भक्ति है. पुर्नजन्म में विश्वास करता है ओंकार जिसका मूल मंत्र है, जो माता पिता की सेवा देवता मानकर करता है. मूर्ति की पूजा करता है, उसे हिंदू कहते हैं. ये लक्षण जहां जहां घटित होते हैं वे सब हिंदू हैं.''

Last Updated : Jul 5, 2024, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.