बलौदाबाजार: आगजनी और तोड़फोड़ के बाद से प्रशासन लगातार शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटी है. जबकी सियासी पार्टियां लगातार राजनीतिक रोटियां सेंकने से बाज नहीं आ रही. कांग्रेस के बाद अब यूपी की नगीना सीट से सांसद चुने गए भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. अपने रायपुर दौरे को लेकर खुद चंद्रशेखर रावण खुद इस बात की जानकारी एक्स अकाउंट पर दी है.
बवाल खत्म, सियासत शुरु: पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से एक जांच दल बनाया गया जो प्रभावित इलाके में गया और लोगों से बात की. कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये हंगामा और आगजनी बीजेपी प्रायोजित थी. खुद भूपेश बघेल ने भी पूरी घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस के बाद बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी बलौदाबाजार गया और घटना की जानकारी अपने स्तर से जुटाई. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने उकसाने का काम किया है. कांग्रेस और बीजेपी के बाद अब भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण रायपुर आने वाले हैं.
लोगों की जो शिकायत थी उसपर महीने भर तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. शांतिपूर्वक ज्ञापन देने के दौरान असामाजिक तत्वों ने हंगामा और आगजनी की. प्रशासन ने निर्दोष लोगों को बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की जो दुखद है. निर्दोष लोगों पर कार्रवाई से डर का माहौल बनाया जा रहा है. ऐसा लगता है जैसे बदले की भावना से काम किया जा रहा है. यह दमन हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. जल्द ही पीड़ित परिवारों से आकर मुलाकात करुंगा. - चंद्रशेखर रावण, सांसद, नगीना लोकसभा सीट
"लोकतंत्र में आंदोलन करने का अधिकार सबको है. ये कैसा आंदोलन है कि आप सरकारी संपत्ति में तोड़ फोड़ करें और आगजनी करें. ऐसा पहली बार हुआ है कि एसपी ऑफिस और कलेक्टर ऑफिस में तोड़ फोड़ किया गया है, ये गलत काम किया गया है. कोई भी राजनीतिक दल कुछ भी करें जो फैक्ट है वो फैक्ट है. जिसने कानून अपने हाथ में लिया है उसे बख्शा नहीं जाएगा". - विष्णुदेव साय, सीएम छत्तीसगढ़
''दोषियों पर होगी कार्रवाई'': सीएम विष्णु देव साय ने कहा है कि अपनी बात रखना और आंदोलन करना लोकतंत्र में उसका अधिकार है. जो लोग सरकार संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं आगजनी करते हैं उसपर कार्रवाई जरुर होगी. कोई भी राजनीतिक दल आंदोलन करें लेकिन जो सच है वो नहीं बदलेगा. सीएम ने सख्त लहजे में कहा है कि कानून तोड़ने वालों को हर हाल में बख्शा नहीं जाएगा.