ETV Bharat / bharat

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को मिली Y प्लस श्रेणी सुरक्षा, नगीना सीट से लड़ रहे हैं चुनाव - Bhim Army Chief Chandrashekhar - BHIM ARMY CHIEF CHANDRASHEKHAR

उत्तर प्रदेश में लोक सभा चुनाव से पहले नेताओं को सुरक्षा देने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 10:53 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोक सभा चुनाव से पहले नेताओं को सुरक्षा देने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. अब चंद्र शेखर की सुरक्षा में सीआरपीएफ के कमांडों तैनात रहेंगे. भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर लोक सभा चुनाव में नगीना सीट से अपनी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. चंद्रशेखर से पहले सपा के 5 नेताओं को हाल ही में इसी कैटेगरी के तहत सुरक्षा प्रदान की गई है.

चंद्रशेखर आजाद पर पिछले जून 2023 को जानलेवा हमला हुआ था. सहारनपुर के देवबंद के पास हुए उनकी गाड़ी पर फायरिंग हुई थी, जिसमें चंद्रशेखर घायल हो गए थे. इस हमले की विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने भी निंदा की थी. वहीं इस घटना के बाद चंद्रशेखर और उनके समर्थकों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से सुरक्षा की मांग की थी. जिसपर अब आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने चंद्रशेखर आजाद को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है.

इस पहले गृह मंत्रालय ने यूपी में राज्य सभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले सपा के बागी विधायकों अभय सिंह, मनोज पाण्डेय, राकेश प्रताप सिंह को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी थी. Y प्‍लस श्रेणी के तहत आधुनिक हथियारों से लैस 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं. इसमें 2 कमांडो और 2 पीएसओ शामिल होते हैं. इसके अलावा इसमें पुलिसकर्मी भी हते हैं. इसी तरह वाई श्रेणी की सुरक्षा में 1 कमांडो सहित आठ पुलिसकर्मी वीआईपी की ड्यूटी में तैनात रहते हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोक सभा चुनाव से पहले नेताओं को सुरक्षा देने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. अब चंद्र शेखर की सुरक्षा में सीआरपीएफ के कमांडों तैनात रहेंगे. भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर लोक सभा चुनाव में नगीना सीट से अपनी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. चंद्रशेखर से पहले सपा के 5 नेताओं को हाल ही में इसी कैटेगरी के तहत सुरक्षा प्रदान की गई है.

चंद्रशेखर आजाद पर पिछले जून 2023 को जानलेवा हमला हुआ था. सहारनपुर के देवबंद के पास हुए उनकी गाड़ी पर फायरिंग हुई थी, जिसमें चंद्रशेखर घायल हो गए थे. इस हमले की विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने भी निंदा की थी. वहीं इस घटना के बाद चंद्रशेखर और उनके समर्थकों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से सुरक्षा की मांग की थी. जिसपर अब आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने चंद्रशेखर आजाद को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है.

इस पहले गृह मंत्रालय ने यूपी में राज्य सभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले सपा के बागी विधायकों अभय सिंह, मनोज पाण्डेय, राकेश प्रताप सिंह को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी थी. Y प्‍लस श्रेणी के तहत आधुनिक हथियारों से लैस 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं. इसमें 2 कमांडो और 2 पीएसओ शामिल होते हैं. इसके अलावा इसमें पुलिसकर्मी भी हते हैं. इसी तरह वाई श्रेणी की सुरक्षा में 1 कमांडो सहित आठ पुलिसकर्मी वीआईपी की ड्यूटी में तैनात रहते हैं.

यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव 2024 में भाजपा प्रत्याशी को दिया था वोट, सपा विधायक अभय सिंह को मिली Y श्रेणी सुरक्षा - SP MLA Abhay Singh

यह भी पढ़ें : बीएसपी के उत्तराधिकारी आकाश आनंद को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, यूपी में बनी चर्चा का विषय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.