ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में भीम आर्मी ने घेरा डीएम ऑफिस, चंद्रशेखर आजाद ने दिया धरना, यति के बयान पर भड़के - Chandrashekhar Azad in Haridwar - CHANDRASHEKHAR AZAD IN HARIDWAR

नाबालिग गैंगरेप हत्या और माधोपुर वसीम मौत मामले में कार्रवाई की मांग, चंद्रशेखर आजाद ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

CHANDRASHEKHAR AZAD IN HARIDWAR
हरिद्वार में भीम आर्मी ने घेरा डीएम ऑफिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2024, 4:02 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 9:31 PM IST

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या और माधोपुर वसीम मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है. इन दोनों मामलों को लेकर आज नगीना सांसद भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और खानपुर विधायक उमेश कुमार ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर धरना देकर प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने चेतावनी देते हुए आमरण अनशन की बात कही. वहीं, उन्होंने यति नरसिंहानंद गिरी के बयान को लेकर भी आक्रोश जताया.

इस दौरान नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, जब भी सरकार या प्रशासन आरोपियों की मदद या उनकी हितैषी बनती है तो भीम आर्मी सड़कों पर उतरती है. हरिद्वार में भी ऐसा हुआ है. यहां बहादराबाद थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई. उसके आरोपी अभी भी फरार हैं. इतना ही नहीं, वसीम की मौत के मामले को लेकर भी अभी भी प्रशासन सही कदम नहीं उठा रहा है, इसलिए आज हमें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. उन्होंने कहा अगर अभी भी पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. चंद्रशेखर आजाद ने कहा वे हरिद्वार की इन दोनों घटनाओं को वह संसद में उठाएंगे.

हरिद्वार में भीम आर्मी ने घेरा डीएम ऑफिस (ETV BHARAT)

वहीं, यति नरसिंहानंद के विवादित बयान पर बोलते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा हरिद्वार में पहले भी धर्म संसद कर एक विशेष धर्म पर टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया गया था. आज भी उन्होंने एक विशेष धर्म पर टिप्पणी करके उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. उन्होंने योगी सरकार इस तरह से धर्म पर टिप्पणी करने वालों पर अंकुश लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा ये लोग माहौल खराब करके तनाव की स्थिति पैदा करना चाहते हैं.

पढे़ं-रुड़की वसीम मौत मामले में भीम आर्मी चीफ की एंट्री, खानपुर विधायक का भी मिला साथ, बड़े आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या और माधोपुर वसीम मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है. इन दोनों मामलों को लेकर आज नगीना सांसद भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद और खानपुर विधायक उमेश कुमार ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर धरना देकर प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने चेतावनी देते हुए आमरण अनशन की बात कही. वहीं, उन्होंने यति नरसिंहानंद गिरी के बयान को लेकर भी आक्रोश जताया.

इस दौरान नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, जब भी सरकार या प्रशासन आरोपियों की मदद या उनकी हितैषी बनती है तो भीम आर्मी सड़कों पर उतरती है. हरिद्वार में भी ऐसा हुआ है. यहां बहादराबाद थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई. उसके आरोपी अभी भी फरार हैं. इतना ही नहीं, वसीम की मौत के मामले को लेकर भी अभी भी प्रशासन सही कदम नहीं उठा रहा है, इसलिए आज हमें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. उन्होंने कहा अगर अभी भी पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. चंद्रशेखर आजाद ने कहा वे हरिद्वार की इन दोनों घटनाओं को वह संसद में उठाएंगे.

हरिद्वार में भीम आर्मी ने घेरा डीएम ऑफिस (ETV BHARAT)

वहीं, यति नरसिंहानंद के विवादित बयान पर बोलते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा हरिद्वार में पहले भी धर्म संसद कर एक विशेष धर्म पर टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया गया था. आज भी उन्होंने एक विशेष धर्म पर टिप्पणी करके उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. उन्होंने योगी सरकार इस तरह से धर्म पर टिप्पणी करने वालों पर अंकुश लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा ये लोग माहौल खराब करके तनाव की स्थिति पैदा करना चाहते हैं.

पढे़ं-रुड़की वसीम मौत मामले में भीम आर्मी चीफ की एंट्री, खानपुर विधायक का भी मिला साथ, बड़े आंदोलन की चेतावनी

Last Updated : Oct 5, 2024, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.