-
अन्याय के खिलाफ न्याय का जनसैलाब ✊
— Bihar Congress (@INCBihar) January 29, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
📍 बिहार अररिया #BharatJodoNyayYatra pic.twitter.com/0OcsJ6pDcC
">अन्याय के खिलाफ न्याय का जनसैलाब ✊
— Bihar Congress (@INCBihar) January 29, 2024
📍 बिहार अररिया #BharatJodoNyayYatra pic.twitter.com/0OcsJ6pDcCअन्याय के खिलाफ न्याय का जनसैलाब ✊
— Bihar Congress (@INCBihar) January 29, 2024
📍 बिहार अररिया #BharatJodoNyayYatra pic.twitter.com/0OcsJ6pDcC
पूर्णिया/कटिहार: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' सोमवार 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश की. आज मंगलवार को बिहार में यात्रा दूसरा दिन है. पहले दिन किशनगंज और अररिया के बाद आज राहुल गांधी की यात्रा पूर्णिया पहुंचेगी. पूर्णिया में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रदेश के सभी कांग्रेसी विधायक, विधान पार्षद, पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूर्णिया पहुंच चुके हैं. इसके बाद न्याय यात्रा कटिहार पहुंचेगी. रात्रि विश्राम कटिहार में होगा.
बंगाल के रास्ते बिहार में प्रवेशः इससे पहले सोमवार को बंगाल के रास्ते 9:00 बजे राहुल गांधी की यात्रा किशनगंज पहुंची. जहां से शाम में अररिया पहुंची. दोनों जगहों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. मंगलवार को राहुल गांधी की पूर्णिया में जनसभा है. यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. यात्रा के रास्ते पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवान लगाए गए हैं. बता दें कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया था, लेकिन इससे पहले ही नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन का दामन छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे शामिलः सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पूर्णिया की सभा में शामिल हो सकते हैं. वह विमान से सुबह 9:00 बजे पटना पहुंचेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर से पूर्णिया के लिए रवाना होंगे. इससे पहले राहुल गांधी ने सोमवार को अपने संबोधन में आरएसएस और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. नीतीश कुमार पर राहुल गांधी ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है. पूर्णिया की सभा में सभी को इंतजार है कि राहुल गांधी नीतीश कुमार के मुद्दे पर क्या कुछ कहते हैं.
"कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में पहुंचेंगे. इस मौके पर प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा के आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने खेरिया, दिघरी का जायजा लिया. कोढ़ा थाना क्षेत्र के दिघरी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का काफिला रात्रि विश्राम करेगा. यह यात्रा जिले के रोशना ओपी के लाभा से पश्चिम बंगाल में इंट्री करेगी."- जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने अररिया के खड़गेश्वरी काली मंदिर में की पूजा अर्चना, लोगों ने किया स्वागत
इसे भी पढ़ेंः 'न्याय योद्धा का हार्दिक अभिनंदन', किशनगंज में बिहार कांग्रेस ने किया राहुल गांधी का जोरदार स्वागत
इसे भी पढ़ेंः पूरे देश में नफरत और हिंसा फैलाई जा रही: राहुल गांधी
इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस के 16 विधायक पूर्णिया में मौजूद आज पहुंचेंगे बाकी MLA, अखिलेश सिंह ने टूट की बात को किया खारिज
इसे भी पढ़ेंः नीतीश के जाने की इंडिया गठबंधन को नहीं है चिंता, किशनगंज में बोले जयराम रमेश- 'बदलते रहते हैं इनके रंग'