ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु रेव पार्टी मामला: क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस हेमा समेत 8 को सुनवाई के लिए भेजा नोटिस - Actress Hema Kolla Get Notice - ACTRESS HEMA KOLLA GET NOTICE

कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई रेव पार्टी के मामले में केंद्रीय क्राइम ब्रांच की टीम ने तेलुगु फिल्म की एक्ट्रेस हेमा समेत 8 लोगों को सुनवाई में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है. बता दें कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि 86 लोगों ने इस पार्टी के दौरान ड्रग्स का सेवन किया था.

Bengaluru rave party case
बेंगलुरु रेव पार्टी मामला (फोटो - ETV Bharat Karnataka Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 5:14 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में बेंगलुरु के जीआर फार्म हाउस में आयोजित रेव पार्टी में शामिल होने वालों में से तेलुगु फिल्म की सपोर्टिंग एक्ट्रेस हेमा समेत 8 लोगों को केंद्रीय क्राइम ब्रांच की टीम ने सुनवाई में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया है. क्राइम ब्रांच सूत्रों ने जानकारी दी है कि नोटिस में 27 मई को मामले के जांच अधिकारियों के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है.

गौरतलब है कि 20 मई की रात को केंद्रीय क्राइम ब्रांच की टीम ने बेंगलुरु के बाहरी इलाके हेब्बागोडी पुलिस स्टेशन के तहत जीआर फार्म हाउस में आयोजित रेव पार्टी पर छापा मारा था. घटनास्थल पर कुछ नशीले पदार्थों के साथ आंध्र प्रदेश के एक विधायक की पास वाली कार भी मिली.

जानकारी के अनुसार पार्टी में शामिल 103 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मेडिकल जांच कराई. साथ ही पुलिस ने पार्टी आयोजित करने के आरोप में वासु, वाईएम अरुण कुमार, नागाबाबू, रणधीर बाबू, मोहम्मद अबुबकर को गिरफ्तार कर लिया था.

रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि जिन लोगों की मेडिकल जांच की गई, उनमें 59 पुरुष और 27 महिलाएं समेत 86 लोगों ने ड्रग्स लिया था. मालूम हो कि सीसीबी पुलिस ने इनमें से 8 को सुनवाई में शामिल होने के लिए नोटिस दिया है.

बेंगलुरु: कर्नाटक में बेंगलुरु के जीआर फार्म हाउस में आयोजित रेव पार्टी में शामिल होने वालों में से तेलुगु फिल्म की सपोर्टिंग एक्ट्रेस हेमा समेत 8 लोगों को केंद्रीय क्राइम ब्रांच की टीम ने सुनवाई में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया है. क्राइम ब्रांच सूत्रों ने जानकारी दी है कि नोटिस में 27 मई को मामले के जांच अधिकारियों के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है.

गौरतलब है कि 20 मई की रात को केंद्रीय क्राइम ब्रांच की टीम ने बेंगलुरु के बाहरी इलाके हेब्बागोडी पुलिस स्टेशन के तहत जीआर फार्म हाउस में आयोजित रेव पार्टी पर छापा मारा था. घटनास्थल पर कुछ नशीले पदार्थों के साथ आंध्र प्रदेश के एक विधायक की पास वाली कार भी मिली.

जानकारी के अनुसार पार्टी में शामिल 103 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मेडिकल जांच कराई. साथ ही पुलिस ने पार्टी आयोजित करने के आरोप में वासु, वाईएम अरुण कुमार, नागाबाबू, रणधीर बाबू, मोहम्मद अबुबकर को गिरफ्तार कर लिया था.

रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि जिन लोगों की मेडिकल जांच की गई, उनमें 59 पुरुष और 27 महिलाएं समेत 86 लोगों ने ड्रग्स लिया था. मालूम हो कि सीसीबी पुलिस ने इनमें से 8 को सुनवाई में शामिल होने के लिए नोटिस दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.