बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में बाथरूम में मिले युवती के शव का मामला हत्या में तब्दील हो गया है. पुलिस ने मामले की जांच के बाद एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है. जांच में पता चला कि 19 साल के प्रबुद्धा की उसके भाई के दोस्त ने महज 2 हजार रुपये के लिए बेरहमी से हत्या कर दी थी.
बता दें कि बीती 15 मई को सुब्रह्मण्यपुरा पुलिस स्टेशन के तहत बृंदावन लेआउट के एक घर के स्नान कक्ष में एक युवती मृत पाई गई थी. युवती की पहचान प्रबुद्धा (19) के तौर पर की गई, जो दूसरी पीयूसी की पढ़ाई कर रही थी.
वह घर के बाथरूम में मृत पाई गई और उसकी गर्दन व हाथ पर चोट के निशान थे. मृतक युवती की मां सौम्या केआर की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और वारदात को अंजाम देने वाले नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
पैसे के लिए की हत्या: हत्यारोपी मृतका प्रबुद्धा का भाई और आरोपी दोस्त हैं. इसके चलते आरोपी अक्सर घर आता रहता था. खेलते समय आरोपी ने दूसरे दोस्त के चश्मे का शीशा तोड़ दिया था. इसके चलते चश्मे की मरम्मत के लिए पैसों की जरूरत पड़ी. वारदात से कुछ दिन पहले युवती के घर आए आरोपी ने युवती के पर्स से 2 हजार रुपए चुरा लिए थे.
डीसीपी बेंगलुरु साउथ डिवीजन लोकेश भरमप्पा जगलासर ने बताया कि यह जानकर प्रबुद्धा ने आरोपी से पैसे लौटाने को कहा. 15 मई की दोपहर को, जब प्रबुद्धा अकेली थी, तो आरोपी घर आया और उसका पैर पकड़कर उससे पैसे चुराने के लिए माफ करने को कहने लगा. प्रबुद्धा उससे पैर छोड़ने के लिए कह रही थी, लेकिन आरोपी पैर नहीं छोड़ रहा था. इस दौरान प्रबुद्धा का संतुलन बिगड़ गया है और वह गिर गई, जिससे वह बेहोश हो गई.
इसके बाद आरोपी ने उसका हाथ और गला काटकर उसकी हत्या कर दी. बाद में वह छत के रास्ते वहां से भाग निकला. मामला दर्ज कर जांच करने के बाद सुब्रह्मण्यपुर पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि आरोपी संदिग्ध रूप से घूम रहा था. बाद में जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार रिमांड होम भेज दिया गया है.