तुमकुर/बल्लारी: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे बम विस्फोट मामले की जांच कर रहे एनआईए और कर्नाटक पुलिस के अधिकारियों ने तुमकुर और बल्लारी शहर में जांच की. आशंका है कि धमाके का आरोपी तुमकुर शहर में घूम रहा है. इसी को देखते हुए बेंगलुरु पुलिस के अधिकारियों की एक टीम और स्थानीय पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने बुधवार को तुमकुर शहर में महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी की जांच की. इसी क्रम में बेंगलुरु पुलिस की एक टीम तुमकुर जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ तुमकुर निगम के सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में गई और जानकारी एकत्र की. इस बीच, तुमकुर शहर और बस स्टेशन सहित महत्वपूर्ण स्थानों के सीसीटीवी वीडियो प्राप्त किए गए हैं. साथ ही पुलिस टीम ने देर रात तक लंबी जांच की.
बल्लारी में एनआईए की तलाशी: रामेश्वरम कैफे में हुए बम विस्फोट मामले में एनआईए की टीम ने बल्लारी जिले में संदिग्ध की गतिविधि की सूचना के आधार पर जांच की है. एनआईए के अधिकारी बेंगलुरु से दो कारों में आए. बल्लारी के नए बस स्टैंड के आसपास जांच की जा रही है. संदेह है कि कैफे में बम वाला बैग रखकर बेंगलुरु से भागा संदिग्ध तुमकुर से होते हुए बल्लारी बस स्टेशन आया था. बाद में उसके बल्लारी बस स्टेशन से गोकर्ण बस द्वारा मंत्रालय (रायचूर) से भटकल (उत्तर कन्नड़) जाने की जानकारी के आधार पर एनआईए की टीम बल्लारी पहुंची और जांच में जुट गई. देर रात से सुबह तक बस स्टैंड पर तलाशी ली गई. बता दें कि 1 मार्च की दोपहर बेंगलुरु के कुंडलहल्ली में रामेश्वरम कैफे में धमाका हुआ था. घटना में 9 लोग घायल हो गए थे.
10 लाख रुपये का इनाम: मामले में एनआईए ने बुधवार को घोषणा की है कि वह आरोपी के बारे में जानकारी देने वालों को 10 लाख रुपये का नकद इनाम देगी. बता दें कि राज्य पुलिस की जांच टीमें भी ब्लास्ट के दिन से ही जांच कर रही हैं.
रामेश्वरम कैफे विस्फोट के बाद संदिग्ध के बस में यात्रा का वीडियो आया सामने : रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के बाद संदिग्ध बीएमटीसी बस में यात्रा कर रहा था. आईटीपीएल रोड पर रामेश्वरम कैफे के सामने स्टॉप से बस में घुसते आरोपियों की फुटेज बस के कैमरे में कैद हो गई. बीएमटीसी वॉल्वो बस के कैमरे की टाइमिंग के मुताबिक आरोपी की फुटेज 1 मार्च को सुबह 11:42 बजे के आसपास कैद हुई है. संदिग्ध आगे की सीट पर चला गया क्योंकि अगर वह बस की बीच या पीछे की सीटों पर बैठता तो वह सीसीटीवी फुटेज में पकड़ा जा सकता था. फिलहाल आरोपी की हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गईं हैं.
ये भी पढ़ें - बेंगलुरु विस्फोट केस में चार लोगों को हिरासत में लिया गया, पूछताछ जारी: पुलिस सूत्र