बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ऑटो चालक द्वारा एक युवती के साथ बदतमीजी करने और गाली देने का वीडियो वायरल हुआ है. बेंगलुरु में इससे पहले भी इसी तरह की घटना सामने आई थी.
मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो चालक युवती से अधिक किराया मांगता है, लेकिन इनकार करने पर वह उसे गाली देता है.
सिल्क बोर्ड जाने वाली युवती ने ऑटो चालक से पूछा कि किराया कितना है. उस समय ऑटो चालक ने अधिक किराया मांगा. लेकिन युवती ने कहा कि वह 150 रुपये देगी. गुस्से में ऑटो चालक ने युवती को अपशब्द कहते हुए गाली दी. वीडियो युवती के मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया है.
ऑटो चालक के दुर्व्यवहार का वीडियो एक्स पर साझा किया गया है. पुलिस ने कहा कि वह घटना की जांच कर रही है.
बेंगलुरु में बीते दो सितंबर को मगदी रोड पुलिस स्टेशन में इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. जब एक ऑटो चालक ने बुकिंग रद्द करने पर एक युवती को गाली दी थी और उसे थप्पड़ मारा था. वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी ऑटोरिक्शा चालक मुट्टूराज को गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़ें- 'शर्मा जी' बनकर भारत में रह रहा था पाकिस्तानी परिवार, पुलिस ने किया गिरफ्तार, मेहदी फाउंडेशन से है संबंध