कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया. अज्ञात बदमाशों की ओर से की गई तोड़फोड़ के बाद स्थिति का जायजा लिया. बोस ने मेडिकल प्रतिष्ठान में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों से बात की, जहां पिछले सप्ताह एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर का शव मिला था. राज्यपाल ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को न्याय का भरोसा दिया.
बोस ने छात्रों से कहा कि मैं आपके साथ हूं और हम इस समस्या को हल करने के लिए मिलकर काम करेंगे. मैं आपको न्याय का आश्वासन देता हूं. मेरे कान और आंखें खुली हैं. राज्यपाल ने आपातकालीन विभाग का भी निरीक्षण किया, जहां पिछली रात तोड़फोड़ की घटना हुई थी.
" i am with you; we will fight out," says wb governor cv ananda bose on visiting rg kar medical college
— ANI Digital (@ani_digital) August 15, 2024
read @ANI Story | https://t.co/LXfh0MHRjX#RGKarMedicalcollege #AnandBose #WestBengal #doctor #rape #murder #Kolkata pic.twitter.com/fCUYFgs4Uv
जब छात्रों ने उनसे मेडिकल कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ करने वाली भीड़ की हरकतों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे पुलिस के पास जाकर स्थिति का जायजा लेने दीजिए, मैं आपसे इस पर चर्चा करूंगा और आपकी राय लूंगा और उसके बाद ही हम कार्रवाई करेंगे.
बोस ने संवाददाताओं से कहा, "कल की बर्बरता नागरिक समाज के लिए शर्म की बात है. यह पूरी मानवता के लिए शर्म की बात है कि युवा लड़कियों की सुरक्षा नहीं की जा रही है. इस खूनखराबे को अब और नहीं चलने दिया जा सकता. इसे रोकना होगा." उन्होंने कहा, "मैं आपके साथ हूं और हम इसे हल करने के लिए मिलकर काम करेंगे. मैं आपको न्याय का आश्वासन देता हूं. मेरे कान और आंखें खुली हैं."
इससे पहले, गुरुवार को कोलकाता पुलिस ने स्पष्ट किया कि शहर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ क्रूर बलात्कार और हत्या के अपराध स्थल को 14 अगस्त की देर रात हुई भीड़ की बर्बरता के दौरान नहीं छेड़ा गया है. 'एक्स' पर एक पोस्ट में, कोलकाता पुलिस ने कहा कि अपराध स्थल सेमिनार कक्ष है और इसे छुआ नहीं गया है. असत्यापित समाचार न फैलाएं. हम अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे.