ETV Bharat / bharat

बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह को धमकी, ‘अमजद 1531’ नाम से आया WhatsApp कॉल - GIRIRAJ SINGH THREAT

बिहार के एक और सांसद को धमकी दी गयी है. पप्पू यादव के बाद बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह को व्हाट्सएप कॉल पर धमकी मिली है.

सांसद गिरिराज सिंह
सांसद गिरिराज सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2024, 1:51 PM IST

Updated : Oct 29, 2024, 2:21 PM IST

पटनाः पप्पू यादव के बाद अब गिरिराज सिंह को धमकी दी गयी है. एक अमजद 1531 नाम से व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी दी गयी है. जानकारी के मुताबिक गिरिराज सिंह ने इस मामले में बिहार के डीजीपी को जानकारी दी है. इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

व्हाट्सएप कॉल से धमकीः गिरिराज सिंह के करीबी ने व्हाट्सएप कॉल से धमकी की पुष्टि की है. उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि "सोमवार की रात सांसद गिरिराज सिंह को व्हाट्सएप कॉल पर धमकी दी गयी है. इसको लेकर पुलिस में शिकायत की गयी है."

किस गैंग ने दी धमकी?: पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी मिलने के बाद अब बीजेपी के फायर ब्रांड नेता निशाने पर आ गए हैं. गिरिराज सिंह के करीबी के मुताबिक देर रात कॉल कर हत्या की धमकी दी गयी है. हालांकि धमकी किसने और किस गैंग ने दी है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पायी है. पुलिस इसकी छानबीन में जुट गयी है. बता दें कि इससे पहले भी गिरिराज सिंह को धमकी दी गयी थी.

एक महीने पहले भी मिली थी धमकीः इससे पहले सितंबर महीने में सांसद को धमकी मिली थी. इसकी शिकायत पूर्व सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार ने बेगूसराय एसपी से की थी. पिछली बार भी वाट्सएप कॉल से ही हत्या की धमकी दी गयी थी.

पाकिस्तान से मिली थी धमकीः जानकारी सामने आयी थी कि यह कॉल पाकिस्तान से किया गया था.. भाजपा नेता ने बताया था कि 27 सितंबर को 11 बजकर 28 मिनट पर वे अपने घर से कचहरी के लिए निकल रहे थे. इसी दौरान कॉल किया गया था. धमकी देने वाला ने कहा था कि 'तुम दोनों का बुरा हश्र होने वाला है. अंजम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ'

हिन्दू स्वाभिमान यात्रा से चर्चा मेंः बता दें कि गिरिराज सिंह फिलहाल हिन्दू स्वाभिमान यात्रा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. पहले चरण में सीमांचल में यात्रा की. इस दौरान उन्होंने हिन्दू को एक होने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने दूसरे धर्म को लेकर बयानबाजी भी की. इस यात्रा को लेकर विरोधी के साथ साथ एनडीए के घटक दलों के नेताओं ने भी इसका विरोध जताया था.

पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकीः बता दें कि रविवार की रात 27 अक्टूबर को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भी हत्या की धमकी वाट्सएप कॉल के माध्यम से ही मिली थी. पप्पू यादव को धमकी देने वाला खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था. इसके अलावे झारखंड जेल में बंद अमन गैंगस्टर के सदस्य मयंक सिंह ने धमकी दी थी. उसने फेसबुक के माध्यम से लिखा था कि 'पप्पू यादव को रेस्ट इन पीस बना दिया जाएगा.'

हाई अलर्ट पर बिहार पुलिसः दो-दो सांसद को धमकी मिलने के बाद बिहार पुलिस हाई अलर्ट पर हो गयी है. पप्पू यादव मामले में सीएम सचिवालय की ओर से जांच का आदेश दिया गया है. गिरिराज सिंह मामला सामने आने के बाद पुलिस के सामने डबल चुनौती आ गयी है.

यह भी पढ़ें:

पटनाः पप्पू यादव के बाद अब गिरिराज सिंह को धमकी दी गयी है. एक अमजद 1531 नाम से व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी दी गयी है. जानकारी के मुताबिक गिरिराज सिंह ने इस मामले में बिहार के डीजीपी को जानकारी दी है. इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

व्हाट्सएप कॉल से धमकीः गिरिराज सिंह के करीबी ने व्हाट्सएप कॉल से धमकी की पुष्टि की है. उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि "सोमवार की रात सांसद गिरिराज सिंह को व्हाट्सएप कॉल पर धमकी दी गयी है. इसको लेकर पुलिस में शिकायत की गयी है."

किस गैंग ने दी धमकी?: पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी मिलने के बाद अब बीजेपी के फायर ब्रांड नेता निशाने पर आ गए हैं. गिरिराज सिंह के करीबी के मुताबिक देर रात कॉल कर हत्या की धमकी दी गयी है. हालांकि धमकी किसने और किस गैंग ने दी है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पायी है. पुलिस इसकी छानबीन में जुट गयी है. बता दें कि इससे पहले भी गिरिराज सिंह को धमकी दी गयी थी.

एक महीने पहले भी मिली थी धमकीः इससे पहले सितंबर महीने में सांसद को धमकी मिली थी. इसकी शिकायत पूर्व सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार ने बेगूसराय एसपी से की थी. पिछली बार भी वाट्सएप कॉल से ही हत्या की धमकी दी गयी थी.

पाकिस्तान से मिली थी धमकीः जानकारी सामने आयी थी कि यह कॉल पाकिस्तान से किया गया था.. भाजपा नेता ने बताया था कि 27 सितंबर को 11 बजकर 28 मिनट पर वे अपने घर से कचहरी के लिए निकल रहे थे. इसी दौरान कॉल किया गया था. धमकी देने वाला ने कहा था कि 'तुम दोनों का बुरा हश्र होने वाला है. अंजम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ'

हिन्दू स्वाभिमान यात्रा से चर्चा मेंः बता दें कि गिरिराज सिंह फिलहाल हिन्दू स्वाभिमान यात्रा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. पहले चरण में सीमांचल में यात्रा की. इस दौरान उन्होंने हिन्दू को एक होने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने दूसरे धर्म को लेकर बयानबाजी भी की. इस यात्रा को लेकर विरोधी के साथ साथ एनडीए के घटक दलों के नेताओं ने भी इसका विरोध जताया था.

पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकीः बता दें कि रविवार की रात 27 अक्टूबर को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भी हत्या की धमकी वाट्सएप कॉल के माध्यम से ही मिली थी. पप्पू यादव को धमकी देने वाला खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था. इसके अलावे झारखंड जेल में बंद अमन गैंगस्टर के सदस्य मयंक सिंह ने धमकी दी थी. उसने फेसबुक के माध्यम से लिखा था कि 'पप्पू यादव को रेस्ट इन पीस बना दिया जाएगा.'

हाई अलर्ट पर बिहार पुलिसः दो-दो सांसद को धमकी मिलने के बाद बिहार पुलिस हाई अलर्ट पर हो गयी है. पप्पू यादव मामले में सीएम सचिवालय की ओर से जांच का आदेश दिया गया है. गिरिराज सिंह मामला सामने आने के बाद पुलिस के सामने डबल चुनौती आ गयी है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 29, 2024, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.