ETV Bharat / bharat

कांकेर छोटेबेठिया नक्सल एनकाउंटर में बड़ा अपडेट,  29 नक्सली ढेर - Lok Sabha elections in Bastar

मंगलवार को कांकेर के छोठेबेठिया में सुरक्षाबलों की टीम और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ. इस मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन का काम सिक्योरिटी फोर्स की तरफ से चलाया जा रहा है.

BASTAR NAXALITES ENCOUNTER
कांकेर में मुठभेड़
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 16, 2024, 5:18 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 9:06 PM IST

कांकेर: लोकसभा चुनाव से पहले कांकेर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों की कमर को तोड़ने का काम किया है. कांकेर के छोटेबेठिया में एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए हैं.

"कांकेर के छोटेबेठिया में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में 29 नक्सली मारे गए. सभी नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है. इस एनकाउंटर में तीन जवान घायल हुए हैं. तीनों जवान की स्थिति अभी ठीक है और उनका इलाज जारी है. माओवादियों की शिनाख्ती की कार्रवाई की जा रही है. किन किन नक्सलियों की डेड बॉडी मिली है. उसके बारे में अभी क्लीयर नहीं किया जा सकता है. मौके से कई आधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं. कांकेर डीआरजी और बीएसएफ की टीम इस एनकाउंटर को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाने का काम किया है." : बस्तर आईजी ऑफिस से जारी प्रेस विज्ञप्ति

इससे पहले बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बयान जारी कर 18 नक्सलियों के मारे जाने की बात बताई थी. इसमें उन्होंने बताया था कि अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है. मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है.

मुठभेड़ में सफलता के तुरंत बाद आईजी का बयान

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी : कांकेर के एसपी कल्याण एलिसेला ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि" कांकेर के छोटेबेठिया नक्सल मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. अभी तक सर्चिंग ऑपरेशन पूरा नहीं हुआ है. सर्चिंग ऑपरेशन के बाद नक्सलियों के मारे जाने की संख्या और बढ़ सकती है. इस एनकाउंटर में नक्सलियों का टॉप कमांडर शंकर राव मारा गया जो 25 लाख का इनामी नक्सली था. मौके से चार एके 47 रायफल बरामद किए गए हैं. इसके अलावा कई हथियार बरामद हुए हैं."

कांकेर नक्सली मुठभेड़ में बड़ा अपडेट

बता दें कि प्रदेश में इन दिनों लगातार नक्सली वारदातें हो रही है. नक्सलियों की बढ़ती गतिविधि का कारण चुनाव को भी माना जा रहा है. यही कारण है कि चुनाव को लेकर जवान पहले से ही अलर्ट हैं. उसी का नतीजा है कि सुरक्षाबलों नक्सलियों पर बड़ा प्रहार किया.

धमतरी में पुलिस नक्सली मुठभेड़, ओडिशा बॉर्डर एरिया के एकावरी जंगल में सर्चिंग के दौरान हमला - Police Naxalite Encounter
सुकमा के बड़ेसेट्टी में जवानों ने नक्सलियों के लगाए आईईडी को किया डिफ्यूज - DRG Soldiers Defused IED
बस्तर के संवेदनशील बूथों पर हेलीकॉप्टर रहेंगे तैनात , मतदान दल और जवानों को किया जाएगा एयरलिफ्ट - Lok Sabha Election 2024

कांकेर: लोकसभा चुनाव से पहले कांकेर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों की कमर को तोड़ने का काम किया है. कांकेर के छोटेबेठिया में एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए हैं.

"कांकेर के छोटेबेठिया में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में 29 नक्सली मारे गए. सभी नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है. इस एनकाउंटर में तीन जवान घायल हुए हैं. तीनों जवान की स्थिति अभी ठीक है और उनका इलाज जारी है. माओवादियों की शिनाख्ती की कार्रवाई की जा रही है. किन किन नक्सलियों की डेड बॉडी मिली है. उसके बारे में अभी क्लीयर नहीं किया जा सकता है. मौके से कई आधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं. कांकेर डीआरजी और बीएसएफ की टीम इस एनकाउंटर को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाने का काम किया है." : बस्तर आईजी ऑफिस से जारी प्रेस विज्ञप्ति

इससे पहले बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बयान जारी कर 18 नक्सलियों के मारे जाने की बात बताई थी. इसमें उन्होंने बताया था कि अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है. मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है.

मुठभेड़ में सफलता के तुरंत बाद आईजी का बयान

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी : कांकेर के एसपी कल्याण एलिसेला ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि" कांकेर के छोटेबेठिया नक्सल मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. अभी तक सर्चिंग ऑपरेशन पूरा नहीं हुआ है. सर्चिंग ऑपरेशन के बाद नक्सलियों के मारे जाने की संख्या और बढ़ सकती है. इस एनकाउंटर में नक्सलियों का टॉप कमांडर शंकर राव मारा गया जो 25 लाख का इनामी नक्सली था. मौके से चार एके 47 रायफल बरामद किए गए हैं. इसके अलावा कई हथियार बरामद हुए हैं."

कांकेर नक्सली मुठभेड़ में बड़ा अपडेट

बता दें कि प्रदेश में इन दिनों लगातार नक्सली वारदातें हो रही है. नक्सलियों की बढ़ती गतिविधि का कारण चुनाव को भी माना जा रहा है. यही कारण है कि चुनाव को लेकर जवान पहले से ही अलर्ट हैं. उसी का नतीजा है कि सुरक्षाबलों नक्सलियों पर बड़ा प्रहार किया.

धमतरी में पुलिस नक्सली मुठभेड़, ओडिशा बॉर्डर एरिया के एकावरी जंगल में सर्चिंग के दौरान हमला - Police Naxalite Encounter
सुकमा के बड़ेसेट्टी में जवानों ने नक्सलियों के लगाए आईईडी को किया डिफ्यूज - DRG Soldiers Defused IED
बस्तर के संवेदनशील बूथों पर हेलीकॉप्टर रहेंगे तैनात , मतदान दल और जवानों को किया जाएगा एयरलिफ्ट - Lok Sabha Election 2024
Last Updated : Apr 16, 2024, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.