ETV Bharat / bharat

बीजापुर के गंगालूर में IED की चपेट में आया बस्तर फाइटर का जवान, पीड़िया में एक नक्सली ढेर - Bastar fighter soldier hit by IED

Bastar fighter soldier बीजापुर के गंगालूर में IED की चपेट में आने से बस्तर फाइटर का जवान जख्मी हो गया. घायल जवान को बीजापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.Naxalite killed in Pediya

IED BLAST
IED की चपेट में आया बस्तर फाइटर का जवान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 11, 2024, 10:02 PM IST

बीजापुर: सोमवार को बीजापुर के गांगालूर थाना इलाके में आईईडी की चपेट में आने से बस्तर फाइटर का जवान जख्मी हो गया. जवानों की टीम सर्चिंग के लिए जंगल में निकली थी. जवानों की टीम जब सर्चिंग के दौरान दंतेवाड़ा और बीजापुर के बार्डर एरिया में पहुंची तो नक्सलियों के लगाए आईईडी पर जवान का पैर पड़ गया. जवान जबतक कुछ समझ पाता तबतक बम में धमाका हो गया. बम धमाके में जख्मी जवानों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. बीजापुर अस्पताल में जख्मी जवान का इलाज चल रहा है.

IED की चपेट में आया जवान: पूरे बस्तर में इन दिनो नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान जवान नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्चिंग के लिए जाते हैं. सोमवार को भी जवानों की टीम सर्चिंग पर निकली थी. नक्सलियों ने पहले से ही जवानों को निशाना बनाने के लिए जमीन में आईईडी लगा रखी थी. नक्सलियों ने जिस जगह पर बम लगाया था वो इलाका मुतवेंडी कैंप के पास का इलाका है. जवानों के आने जाने के रास्ते को टारगेट कर बम को प्लांट किया गया था.

गांगालूर में एक नक्सली ढेर: गंगालूर के पीड़िया के जंगल में जवानों की मुठभेड़ माओादियों से हुई. जवानों ने घात लगाकर हमला करने वाले नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. जवानों को भारी पड़ता देख मौके से नक्सली भाग खड़े हुए. एनकाउंटर के बाद इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया. सर्चिंग के दौरान एक नक्सली का शव मौके से बरामद हुआ. मारे गए नक्सली की पहचान अबतक नहीं हो पाई है. वारदात वाली जगह से नक्सलियों के इस्तेमाल में आने वाले दैनिक सामान भी पुलिस को मिले हैं.

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
बीजापुर में नक्सलियों ने पुलिस जवान के भाई का अपहरण कर हत्या की
बीजापुर में एक इनामी समेत 6 नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी, सुरक्षा बलों के खिलाफ IED विस्फोट की थी साजिश

बीजापुर: सोमवार को बीजापुर के गांगालूर थाना इलाके में आईईडी की चपेट में आने से बस्तर फाइटर का जवान जख्मी हो गया. जवानों की टीम सर्चिंग के लिए जंगल में निकली थी. जवानों की टीम जब सर्चिंग के दौरान दंतेवाड़ा और बीजापुर के बार्डर एरिया में पहुंची तो नक्सलियों के लगाए आईईडी पर जवान का पैर पड़ गया. जवान जबतक कुछ समझ पाता तबतक बम में धमाका हो गया. बम धमाके में जख्मी जवानों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. बीजापुर अस्पताल में जख्मी जवान का इलाज चल रहा है.

IED की चपेट में आया जवान: पूरे बस्तर में इन दिनो नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान जवान नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्चिंग के लिए जाते हैं. सोमवार को भी जवानों की टीम सर्चिंग पर निकली थी. नक्सलियों ने पहले से ही जवानों को निशाना बनाने के लिए जमीन में आईईडी लगा रखी थी. नक्सलियों ने जिस जगह पर बम लगाया था वो इलाका मुतवेंडी कैंप के पास का इलाका है. जवानों के आने जाने के रास्ते को टारगेट कर बम को प्लांट किया गया था.

गांगालूर में एक नक्सली ढेर: गंगालूर के पीड़िया के जंगल में जवानों की मुठभेड़ माओादियों से हुई. जवानों ने घात लगाकर हमला करने वाले नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. जवानों को भारी पड़ता देख मौके से नक्सली भाग खड़े हुए. एनकाउंटर के बाद इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया. सर्चिंग के दौरान एक नक्सली का शव मौके से बरामद हुआ. मारे गए नक्सली की पहचान अबतक नहीं हो पाई है. वारदात वाली जगह से नक्सलियों के इस्तेमाल में आने वाले दैनिक सामान भी पुलिस को मिले हैं.

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
बीजापुर में नक्सलियों ने पुलिस जवान के भाई का अपहरण कर हत्या की
बीजापुर में एक इनामी समेत 6 नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी, सुरक्षा बलों के खिलाफ IED विस्फोट की थी साजिश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.