ETV Bharat / bharat

टेकलगुडेम हमले का मास्टरमाइंड था बारसे देवा, खूंखार नक्सली की तस्वीर आई सामने

Barse Deva was mastermind of Tekalgudem attack मंगलवार 30 जनवरी को टेकलगुडेम में नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला कर दिया था. हमले में तीन जवान शहीद हुए थे. टेकलगुडेम हमले का मास्टरमाइंड बारसे देवा निकला है. खूंखार नक्सली देवा की तस्वीर और हमले वाले दिन का वीडियो भी सामने आया है. हालाकि वीडियो की पुष्टि अभी तक सरकार या सुरक्षाबलों की ओर से नहीं की गई है. Tekalgudem attack in sukma

mastermind of Tekalgudem attack in sukma
टेकलगुडेम हमले का मास्टरमाइंड था बारसे देवा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2024, 6:27 PM IST

टेकलगुडेम हमले का मास्टरमाइंड था बारसे देवा

सुकमा: सुकमा और बीजापुर के बॉर्डर पर 30 जनवरी की शाम नक्सलियों ने जवानों पर घात लगातार हमला बोल दिया था. नक्सलियों के इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे. हमले के दिन नक्सलियों की सबसे खूंखार बटालियन पीएलजीए की टीम को बारसे देवा लीड कर रहा था. सूत्रों की मानें तो बारसे देवा नहीं खूंखार नक्सली था जिसने जवानों को अपने ट्रैप में फंसाया. मास्टरमाइंड बारसे देवा की एक तस्वीर भी सामने आई है. खतरनाक नक्सली देवा पर सरकार ने 25 लाख का इनाम रखा है.

हमले का मास्टरमाइंड निकला खूंखार नक्सली बारसे देवा: बारसे देवा कितना खूंखार नक्सली है उसे इसी बात से समझा जा सकता है कि सरकार ने देवा पर 25 लाख का इनाम रखा है. बारसे देवा से पहले पीएलजीए बटालियन को नक्सली कमांडर डिड़मा लीड करता था. पूर्व में हिड़मा को नक्सलियों के बड़े नेताओं ने बीते साल ही सीसी का मेंबर बना दिया था. सीसी का मैंबर बनने के बाद हिड़मा की जगह ही बारसे देवा को पीएलजीए का कमांडर बनाया गया. हमले वाले दिन भी बारसे देवा ही नक्सलियों के सबसे खूंखार पीएलजीए बटालियन को लीड कर रहा था. देवा के इशारे पर ही नक्सलियों ने घात लगातर जवानों को निशाना बनाया.

ऑटोमेटिक वेपन से लैस रहता है बारसे देवा: सूत्रों की मानें तो बारसे देवा के साथ जो टीम रहती है वो आधुनिक हथियारों से लैस है. देवा खुद हमेशा अपने पास AK-47 रखता है. टेकलगुडेम के जिस इलाके में मुठभेड़ हुई थी उससे छह किलोमीटर दूर पुवर्ती गांव का रहने वाला है बारसे देवा. टेकलगुडेम के पास रहने से देवा को पूरे इलाके की भौगोलिक जानकारी थी. हमले की जिम्मेदारी इसलिए बारसे देवा को सौंपी गई.

ड्रोन कैमरे में कैद हुए थे नक्सली: 30 जनवरी को जिस दिन टेकलगुडेम में नक्सलियों ने हमला किया था उस दिन ड्रोन कैमरे में नक्सलियों के मूवमेंट की तस्वीरें सामने आई हैं. नक्सलियों ने हमले के दौरान जो ग्रेनड लॉन्चर से फायर भी किए थे. जो ग्रेनेड लॉन्चर फायर नहीं हुए उसके वीडियो भी सामने आए हैं. हालाकि जवानों और सरकार की ओर से इन वीडियो की पुष्टि अभी नहीं की गई है.

कौन है खूंखार Battalion नंबर 1 कमांडर देवा, जिसने बस्तर में सुरक्षाबलों पर नक्सली हमले को किया था लीड
छत्तीसगढ़ में लाल आतंक बना नासूर, एक नजर बड़े नक्सली हमलों पर जिससे दहला प्रदेश
Chhattisgarh: NIA ने टेकलगुडेम नक्सली हमले में चार्जशीट दाखिल की, शहीद हुए थे 22 जवान

टेकलगुडेम हमले का मास्टरमाइंड था बारसे देवा

सुकमा: सुकमा और बीजापुर के बॉर्डर पर 30 जनवरी की शाम नक्सलियों ने जवानों पर घात लगातार हमला बोल दिया था. नक्सलियों के इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे. हमले के दिन नक्सलियों की सबसे खूंखार बटालियन पीएलजीए की टीम को बारसे देवा लीड कर रहा था. सूत्रों की मानें तो बारसे देवा नहीं खूंखार नक्सली था जिसने जवानों को अपने ट्रैप में फंसाया. मास्टरमाइंड बारसे देवा की एक तस्वीर भी सामने आई है. खतरनाक नक्सली देवा पर सरकार ने 25 लाख का इनाम रखा है.

हमले का मास्टरमाइंड निकला खूंखार नक्सली बारसे देवा: बारसे देवा कितना खूंखार नक्सली है उसे इसी बात से समझा जा सकता है कि सरकार ने देवा पर 25 लाख का इनाम रखा है. बारसे देवा से पहले पीएलजीए बटालियन को नक्सली कमांडर डिड़मा लीड करता था. पूर्व में हिड़मा को नक्सलियों के बड़े नेताओं ने बीते साल ही सीसी का मेंबर बना दिया था. सीसी का मैंबर बनने के बाद हिड़मा की जगह ही बारसे देवा को पीएलजीए का कमांडर बनाया गया. हमले वाले दिन भी बारसे देवा ही नक्सलियों के सबसे खूंखार पीएलजीए बटालियन को लीड कर रहा था. देवा के इशारे पर ही नक्सलियों ने घात लगातर जवानों को निशाना बनाया.

ऑटोमेटिक वेपन से लैस रहता है बारसे देवा: सूत्रों की मानें तो बारसे देवा के साथ जो टीम रहती है वो आधुनिक हथियारों से लैस है. देवा खुद हमेशा अपने पास AK-47 रखता है. टेकलगुडेम के जिस इलाके में मुठभेड़ हुई थी उससे छह किलोमीटर दूर पुवर्ती गांव का रहने वाला है बारसे देवा. टेकलगुडेम के पास रहने से देवा को पूरे इलाके की भौगोलिक जानकारी थी. हमले की जिम्मेदारी इसलिए बारसे देवा को सौंपी गई.

ड्रोन कैमरे में कैद हुए थे नक्सली: 30 जनवरी को जिस दिन टेकलगुडेम में नक्सलियों ने हमला किया था उस दिन ड्रोन कैमरे में नक्सलियों के मूवमेंट की तस्वीरें सामने आई हैं. नक्सलियों ने हमले के दौरान जो ग्रेनड लॉन्चर से फायर भी किए थे. जो ग्रेनेड लॉन्चर फायर नहीं हुए उसके वीडियो भी सामने आए हैं. हालाकि जवानों और सरकार की ओर से इन वीडियो की पुष्टि अभी नहीं की गई है.

कौन है खूंखार Battalion नंबर 1 कमांडर देवा, जिसने बस्तर में सुरक्षाबलों पर नक्सली हमले को किया था लीड
छत्तीसगढ़ में लाल आतंक बना नासूर, एक नजर बड़े नक्सली हमलों पर जिससे दहला प्रदेश
Chhattisgarh: NIA ने टेकलगुडेम नक्सली हमले में चार्जशीट दाखिल की, शहीद हुए थे 22 जवान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.