ETV Bharat / bharat

बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन की नई गाइडलाइंस जारी, श्रद्धालुओं से अपील, त्यौहार के दिन बीमार बुजुर्ग और छोटे बच्चे दर्शन के लिए न आएं - NEW GAIDLINE TEMPLE BANKE BIHARIJI - NEW GAIDLINE TEMPLE BANKE BIHARIJI

हाथरस भगदड़ हादसे के बाद वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. जिसमें सभी से अपील की गई है कि, तीज त्यौहार के दिन आने वाले भक्तों की भीड़ की देखते हुए बीमार बुजुर्ग और छोटे बच्चे कों दर्शन के लिए नहीं लाएं.

भीड़ नियंत्रित करने की तैयारी में जुटा प्रशासन
भीड़ नियंत्रित करने की तैयारी में जुटा प्रशासन (PHOTO credits ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 8:23 PM IST

श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी (video credits ETV BHARAT)

मथुरा: हाथरस सत्संग हादसे के बाद यूपी के प्रमुख मंदिरों की ओर से श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी की जा रही है. रविवार को वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइंस जारी की गई. जिसमें कहा गया कि, तीज त्योहार पर बुजुर्ग, बीमार और छोटे बच्चे दर्शन करने के लिए ना आएं. मंदिर से जारी की गई निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.

वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में हर रोज श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ा इजाफा होते जा रहा है, जिसको लेकर जिला प्रशासन को हमेशा अलर्ट रहना पड़ता है. रविवार को मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी करते हुए अपील की गई है कि, बीमार बुजुर्ग व्यक्ति और छोटे बच्चे मंदिर दर्शन करने के लिए ना आए. जो रास्ते मंदिर प्रशासन की ओर से बनाए गए हैं उन्हीं का पालन किया जाए. साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि, मंदिर परिसर के पास बने जूता चप्पल रखने की कोई व्यवस्था नहीं है. कृपया मंदिर परिसर में जूते चप्पल पहनकर ना आएं. श्रद्धालुओं के लिए विद्यापीठ चौराहा, गौतम पड़ा, जुगालघाट, जादौन कर पार्किंग, हरी निकुंज चौराहा पर बनाए गए जूता चप्पल घर पर ही अपने सामान रख कर आएं.

श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने की अपील
श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने की अपील (PHOTO credits ETV BHARAT)

जुलाई और अगस्त में तीज त्यौहार रक्षाबंधन गुरु पूर्णिमा और सावन के महीना में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ बांके बिहारी मंदिर में देखी जाती है. वही वीकेंड हॉलीडे होने के कारण दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं. जिला प्रशासन की बनाई व्यवस्थाएं फेल हो जाती हैं. इसलिए श्रद्धालुओं के लिए एकल मार्ग की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है.

ये भी पढ़ें: मथुरा में पानी की टंकी गिरने का मामला; मृतकों के परिजनों और घायलों से मिला सपा डेलिगेशन

श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी (video credits ETV BHARAT)

मथुरा: हाथरस सत्संग हादसे के बाद यूपी के प्रमुख मंदिरों की ओर से श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी की जा रही है. रविवार को वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइंस जारी की गई. जिसमें कहा गया कि, तीज त्योहार पर बुजुर्ग, बीमार और छोटे बच्चे दर्शन करने के लिए ना आएं. मंदिर से जारी की गई निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.

वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में हर रोज श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ा इजाफा होते जा रहा है, जिसको लेकर जिला प्रशासन को हमेशा अलर्ट रहना पड़ता है. रविवार को मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी करते हुए अपील की गई है कि, बीमार बुजुर्ग व्यक्ति और छोटे बच्चे मंदिर दर्शन करने के लिए ना आए. जो रास्ते मंदिर प्रशासन की ओर से बनाए गए हैं उन्हीं का पालन किया जाए. साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि, मंदिर परिसर के पास बने जूता चप्पल रखने की कोई व्यवस्था नहीं है. कृपया मंदिर परिसर में जूते चप्पल पहनकर ना आएं. श्रद्धालुओं के लिए विद्यापीठ चौराहा, गौतम पड़ा, जुगालघाट, जादौन कर पार्किंग, हरी निकुंज चौराहा पर बनाए गए जूता चप्पल घर पर ही अपने सामान रख कर आएं.

श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने की अपील
श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने की अपील (PHOTO credits ETV BHARAT)

जुलाई और अगस्त में तीज त्यौहार रक्षाबंधन गुरु पूर्णिमा और सावन के महीना में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ बांके बिहारी मंदिर में देखी जाती है. वही वीकेंड हॉलीडे होने के कारण दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं. जिला प्रशासन की बनाई व्यवस्थाएं फेल हो जाती हैं. इसलिए श्रद्धालुओं के लिए एकल मार्ग की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है.

ये भी पढ़ें: मथुरा में पानी की टंकी गिरने का मामला; मृतकों के परिजनों और घायलों से मिला सपा डेलिगेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.