हैदराबाद : साल के अंतिम महीने यानी दिसंबर में बैंकों में काफी छुट्टियां रहेंगी. साप्ताहिक अवकाश के अलावा राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों की वजह से 9 से 31 दिसंबर के बीच कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. बैंकों में हर महीने रविवार तथा दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है. इसके साथ ही कुछ त्योहारों और कुछ विशेष दिनों में भी बैंक की छुट्ठी होती है. इस संबंध में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा हर साल बैंकों की छुट्टियां जारी की जाती हैं. इसमें राष्ट्रीय के अलावा क्षेत्रीय दोनों ही प्रकार की छुट्टियां शामिल होती हैं.
9 से 31 दिसंबर के बीच बैंकों में कितने दिन रहेंगी छुट्टियां
- 11 दिसंबर 2024 : यूनिसेफ जन्मदिन (सभी बैंकों की छुट्टी)
- 14 दिसंबर 2024 : दूसरा शनिवार
- 15 दिसंबर 2024: रविवार
- 18 दिसंबर 2024 : गुरु घासीदास जयंती चंडीगढ़
- 19 दिसंबर 2024, गुरुवार, गोवा मुक्ति दिवस (गोवा में सभी बैंक बंद रहेंगे)
- 22 दिसंबर 2024 : रविवार
- 24 दिसंबर 2024 : गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस ,क्रिसमस ईव मिजोरम, मेघालय, पंजाब चंडीगढ़
- 25 दिसंबर 2024 : क्रिसमस
- 26 दिसंबर (गुरुवार) – सभी बैंकों में अवकाश (बॉक्सिंग डे और क्वांजा)
- 28 दिसंबर 2024 : चौथा शनिवार
- 29 दिसंबर 2024 : रविवार
- 30 दिसंबर (सोमवार): उ कियांग नंगबाह पर्व पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
- 31 दिसंबर (मंगलवार): नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग (Lossong)/नमसोंग (Namsoong) के चलते मिजोरम और सिक्किम में बैंक हालीडे रहेगा.
बैंक यूजर इन ऑनलाइन सेवाओं का प्रयोग कर सकते हैं
बैंक की छुट्टियों के दौरान उपभोक्ता ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते है. बैक में छुट्टियों की वजह से यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी सुविधाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
नेट बैंकिंग: किसी भी बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से आप नेट बैंकिंग का प्रयोग कर सकते हैं. इसमें रुपये ट्रांसफर के अलावा विभिन्न बिलों का भुगतान और बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान की जाती है.
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस : रुपये ट्रांसफर करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सुरक्षित माध्यम है. इसमें सिर्फ यूपीआई ऐप जैसे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि का प्रयोग करना होता है.
मोबाइल बैंकिंग : आप अपने स्मार्टफोन पर बैंक के मोबाइल ऐप के माध्यम से कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसमें फंड ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज आदि शामिल हैं.
एटीएम प्रयोग : रुपये निकालने के अलावा बैलेंस टेक करने के साथ ही मिनी स्टेटेमेंट हासिल करने के लिए एटीएम हमेशा मौजूद रहते हैं.
ये भी पढ़ें- RBI का नया हंटर, AI पहचानेगा फर्जी अकाउंट, लगेगी लगाम