ETV Bharat / bharat

इलाज के लिए भारत आए बांग्लादेश के सांसद लापता, पुलिस कर रही जांच - Bangladesh MP missing

Bangladesh MP missing : इलाज के लिए भारत आए बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम लापता हैं. अजीम 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे. वह अपने एक दोस्त के यहां रुके थे.

Bangladesh MP missing
सांसद अनवारुल अजीम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 4:52 PM IST

कोलकाता: बांग्लादेश अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम इलाज के लिए भारत आने के बाद करीब पांच दिनों से लापता हैं. अजीम 12 मई को कोलकाता पहुंचे और बारानगर में एक दोस्त के घर पर रुके. इसके बाद वह 14 मई को दोस्त के घर से निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे.

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त आलोक राजोरिया ने ईटीवी भारत को बताया, 'बारानगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. हमने जांच शुरू कर दी है. हम उस व्यक्ति का पता लगाने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं.'

आलोक राजोरिया ने बताया कि 'राज्य पुलिस ही नहीं, हम बिहार और छत्तीसगढ़ पुलिस से भी इस मामले में बात कर चुके हैं क्योंकि शख्स के मोबाइल की आखिरी टावर लोकेशन बिहार में मिली थी. मामले को तेजी से सुलझाने के लिए पहले से ही बैठक चल रही है. हम परिवार की लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं.'

सांसद अनवारुल अजीम का फोन 14 मई से बंद है, इसलिए उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब वह कोलकाता आए तो वह बारानगर में अपने इस दोस्त के घर पर रुके. जब वह पिछले मंगलवार को घर से निकले, तो उसने दोस्त के परिवार से कहा कि वह उस रात या यदि संभव नहीं हुआ, तो अगले दिन लौट आएंगे.

लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसके बाद से उनका पता नहीं चल पाया है. साथ ही, अक्सर कोलकाता आने के कारण वह यहां जिस नंबर का उपयोग करते हैं वह भी बंद है. बांग्लादेश के सांसद के मित्र के घर से बारानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई तो पुलिस ने जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर फायरिंग, तस्कर की मौत

बीएसएफ ने बांग्लादेशी लड़की को कराए पिता के अंतिम दर्शन

कोलकाता: बांग्लादेश अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम इलाज के लिए भारत आने के बाद करीब पांच दिनों से लापता हैं. अजीम 12 मई को कोलकाता पहुंचे और बारानगर में एक दोस्त के घर पर रुके. इसके बाद वह 14 मई को दोस्त के घर से निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे.

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त आलोक राजोरिया ने ईटीवी भारत को बताया, 'बारानगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. हमने जांच शुरू कर दी है. हम उस व्यक्ति का पता लगाने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं.'

आलोक राजोरिया ने बताया कि 'राज्य पुलिस ही नहीं, हम बिहार और छत्तीसगढ़ पुलिस से भी इस मामले में बात कर चुके हैं क्योंकि शख्स के मोबाइल की आखिरी टावर लोकेशन बिहार में मिली थी. मामले को तेजी से सुलझाने के लिए पहले से ही बैठक चल रही है. हम परिवार की लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं.'

सांसद अनवारुल अजीम का फोन 14 मई से बंद है, इसलिए उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब वह कोलकाता आए तो वह बारानगर में अपने इस दोस्त के घर पर रुके. जब वह पिछले मंगलवार को घर से निकले, तो उसने दोस्त के परिवार से कहा कि वह उस रात या यदि संभव नहीं हुआ, तो अगले दिन लौट आएंगे.

लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसके बाद से उनका पता नहीं चल पाया है. साथ ही, अक्सर कोलकाता आने के कारण वह यहां जिस नंबर का उपयोग करते हैं वह भी बंद है. बांग्लादेश के सांसद के मित्र के घर से बारानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई तो पुलिस ने जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर फायरिंग, तस्कर की मौत

बीएसएफ ने बांग्लादेशी लड़की को कराए पिता के अंतिम दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.