ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में गंगा स्नान करने वाली महिलाओं की फोटो खींचने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध, घाटों पर लगाए चेतावनी बोर्ड - Ban on women photo video

Making videos of women bathing in the Ganga is banned अगर आप हरिद्वार आ रहे हैं और हर की पैड़ी समेत यहां के तमाम घाटों पर जाकर फोटो खींचने, वीडियो बनाने और रील्स तैयार करने का शौक रखते हैं, तो सावधान हो जाएं. हरिद्वार पुलिस ने गंगा स्नान करते समय बालिकाओं और महिलाओं के फोटो खींचने, वीडियो और रील्स बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

BAN ON WOMEN PHOTO VIDEO
हरिद्वार गंगा स्नान (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 24, 2024, 1:58 PM IST

हरिद्वार: गंगा घाटों पर स्नान के दौरान बालिकाओं और महिलाओं के फोटो, वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डालने वालों के खिलाफ अब हरिद्वार पुलिस ने कार्रवाई का मूड बना लिया है. इसके लिए अब हरिद्वार पुलिस ने चेतावनी बोर्ड भी लगा दिए हैं. बोर्ड पर चेतावनी दी गई है कि महिलाओं के फोटो, वीडियो और रील्स बनाना कानूनन अपराध है.

गंगा घाटों पर स्नान के दौरान बालिकाओं और महिलाओं के फोटो, वीडियो बनाने और रील्स बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डालने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई होगी. पुलिस ने गंगा घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगवाए हैं. जिनमें स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि महिलाओं के फोटो, वीडियो और रील्स बनाना कानूनी अपराध है. इसकी शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

चारधाम यात्रा सीजन में देश भर से ब्लॉगर और इंटरनेट मीडिया इन्फलुएंसर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. कुछ दिन से देखने में आ रहा था कि कुछ ब्लॉगर हर की पैड़ी सहित आसपास के गंगा घाटों पर स्नान करती महिलाओं और बालिकाओं के फोटो और वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर डाल रहे हैं. इंस्टाग्राम और फेसबुक रील्स बनाने वाले भी धर्मनगरी की मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं.

हाल के दिनों में कई ऐसे वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है. इस मामले में हिंदू जनजागृति समिति और उसके अधिवक्ताओं की टीम ने गंगा में स्नान जैसे धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान बिना अनुमति वीडियो बनाकर अपलोड करने के संबंध में कई ब्लॉगर के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग और उत्तराखंड महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी.

इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने ऐसी गतिविधियों को रोकने और जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए गंगा घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगवाए हैं. जिसमें वीडियो और रील्स बनाने वालों को स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी गई है कि ऐसा करना कानूनी अपराध है. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इस सबंध में हर की पैड़ी पुलिस चौकी की टीम को सतर्क कर दिया गया है. वहीं, समिति ने सभी श्रद्धालुओं और विशेषकर महिलाओं से आग्रह किया है कि वे जागरूक रहें और ऐसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस मंदिर में अब रील्स बनाना पड़ेगा महंगा, यहां मर्यादित कपड़ों में ही करें दर्शन, वरना...

हरिद्वार: गंगा घाटों पर स्नान के दौरान बालिकाओं और महिलाओं के फोटो, वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डालने वालों के खिलाफ अब हरिद्वार पुलिस ने कार्रवाई का मूड बना लिया है. इसके लिए अब हरिद्वार पुलिस ने चेतावनी बोर्ड भी लगा दिए हैं. बोर्ड पर चेतावनी दी गई है कि महिलाओं के फोटो, वीडियो और रील्स बनाना कानूनन अपराध है.

गंगा घाटों पर स्नान के दौरान बालिकाओं और महिलाओं के फोटो, वीडियो बनाने और रील्स बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डालने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई होगी. पुलिस ने गंगा घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगवाए हैं. जिनमें स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि महिलाओं के फोटो, वीडियो और रील्स बनाना कानूनी अपराध है. इसकी शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

चारधाम यात्रा सीजन में देश भर से ब्लॉगर और इंटरनेट मीडिया इन्फलुएंसर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. कुछ दिन से देखने में आ रहा था कि कुछ ब्लॉगर हर की पैड़ी सहित आसपास के गंगा घाटों पर स्नान करती महिलाओं और बालिकाओं के फोटो और वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर डाल रहे हैं. इंस्टाग्राम और फेसबुक रील्स बनाने वाले भी धर्मनगरी की मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं.

हाल के दिनों में कई ऐसे वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है. इस मामले में हिंदू जनजागृति समिति और उसके अधिवक्ताओं की टीम ने गंगा में स्नान जैसे धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान बिना अनुमति वीडियो बनाकर अपलोड करने के संबंध में कई ब्लॉगर के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग और उत्तराखंड महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी.

इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने ऐसी गतिविधियों को रोकने और जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए गंगा घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगवाए हैं. जिसमें वीडियो और रील्स बनाने वालों को स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी गई है कि ऐसा करना कानूनी अपराध है. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इस सबंध में हर की पैड़ी पुलिस चौकी की टीम को सतर्क कर दिया गया है. वहीं, समिति ने सभी श्रद्धालुओं और विशेषकर महिलाओं से आग्रह किया है कि वे जागरूक रहें और ऐसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस मंदिर में अब रील्स बनाना पड़ेगा महंगा, यहां मर्यादित कपड़ों में ही करें दर्शन, वरना...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.