बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक मेडिकल स्टोर चलाने वाले ने एक महिला का ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के लिए मेडिकल स्टोर संचालक ने पैसे भी ले लिए. लेकिन अब महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
मेडिकल स्टोर संचालक ने किया पाइल्स का ऑपरेशन: महिला का नाम सुमित्रा साहू हैं. जो ग्राम पंचायत हरिगवा की रहने वाली है. उसे बवासीर (Piles) की बीमारी है. बवासीर की बीमारी से परेशान महिला दवाई के लिए पंडरी ग्राम पंचायत के गुप्ता मेडिकल स्टोर गई थी. जहां मेडिकल स्टोर संचालक ने पहले महिला को गुमराह किया फिर उसका ऑपरेशन कर दिया.
महिला की तबीयत खराब होने के बाद मेडिकल स्टोर संचालक गायब: महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद मेडिकल स्टोर संचालक गायब है. मामला तूल पकड़ता देख प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है. आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक की खोजबीन की जा रही है. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पंडरी के मेडिकल स्टोर संचालक के द्वारा महिला का बवासीर का ऑपरेशन मिलने की जानकारी मिली. महिला की स्थिति गंभीर होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. -संतलाल आयाम, थाना प्रभारी, रघुनाथ नगर
झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से कर रहे इलाज: क्षेत्र में झोलाछाप और बिना डिग्री लिए ही लोग धड़ल्ले से मेडिकल स्टोर की आड़ में लोगों का इलाज कर उनकी जिंदगी से खेल रहे है.