ETV Bharat / bharat

बलौदाबाजार में प्रदर्शन के बाद हिंसा, कलेक्ट्रट परिसर में 200 से ज्यादा गाड़ियां फूंकी, धारा 144 लागू - Balodabazar Violence

Balodabazar Violence छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सीबीआई जांच की मांग को लेकर समुदाय विशेष का प्रदर्शन हिंसा में बदल गया. कलेक्ट्रेट का घेराव करने के दौरान भीड़ ने उग्र रूप ले लिया. सैकड़ों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. जिसके बाद रात डेढ़ बजे तीन मंत्री बलौदाबाजार पहुंचे और घटना का जायजा लिया. हिंसा करने वालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ने की बात डिप्टी सीएम ने कही हैं. ये बात भी सामने आ रही है कि शासन कलेक्टर और एसपी का जल्द हटा सकता है.

Balodabazar Violence
बलौदाबाजार हिंसा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 11, 2024, 7:57 AM IST

Updated : Jun 11, 2024, 11:59 AM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला कलेक्ट्रेट में सोमवार को समुदाय विशेष ने उग्र प्रदर्शन करते हुए भयंकर आगजनी और तोड़फोड़ कर दी. कलेक्टर परिसर, तहसील, जिला पंचायत पार्किंग में रखी 200 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस की पूरी बिल्डिंग को भी आग के हवाले कर दिया गया. इस दौरान फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों को भी प्रदर्शनकारियों ने फूंक डाला. उग्र भीड़ ने जमकर पत्थर भी बरसाएं जिसमें कई लोग चोटिल हुए. पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है.

बलौदाबाजार में प्रदर्शन के बाद हिंसा (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलौदाबाजार हिंसा का कारण: 15 मई की रात गिरौदपुरी धाम के करीब मानाकोनी बस्ती की बाघिन गुफा में लगे धार्मिक प्रतीक चिन्ह को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. समुदाय विशेष के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी से असंतुष्ट समाज के लोगों ने शासन से जांच की मांग की. जिसमें बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने न्यायिक जांच की घोषणा की. लेकिन समुदाय विशेष की नाराजगी कम नहीं हई. सीबीआई जांच की मांग को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट घेराव कर दिया.

बलौदाबाजार हिंसा (ETV Bharat Chhattisgarh)

दशहरा मैदान में धरना प्रदर्शन के बाद निकाली गई रैली: समुदाय विशेष के लोग बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में धरना प्रदर्शन के बाद रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे. रैली कलेक्ट्रेट तक न पहुंचे इसके लिए जिले भर की पुलिस तैनात की गई, साथ ही रैली को रोकने के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था भी की गई, लेकिन उग्र भीड़ बैरिकेटिंग तोड़ते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गई. इस दौरान कुछ उत्पाति लोगों ने कलेक्टर परिषद में खड़ी गाड़ियों को पलट दिया, मोटर साइकिल में आग लगा दी. लगभग 200 गाड़ियों को फूंक दिया गया. कलेक्ट्रेट और उसके आसपास की कई बिल्डिंग में भी आग लगा दी गई. हिंसा की इस घटना में 35 से 40 पुलिसकर्मियों की घायल होने की पुष्टि हुई है. एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है. जो बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में ICU में भर्ती हैं. कुछ का इलाज जिला अस्पताल व कुछ को रायपुर रेफर किया गया हैं. कई स्थानीय लोगों को भी चोटें आई हैं.

Balodabazar Violence
बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में आगजनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

रात डेढ़ बजे बलौदाबाजार पहुंचे डिप्टी सीएम: उग्र प्रदर्शन और हिंसा का जायजा लेने डिप्टी सीएम विजय शर्मा रात करीब 1:30 बजे बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट पहुंचे, उनके साथ खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी थे. उन्होंने कलेक्टर और एसपी से घटना की विस्तृत जानकारी ली. पूरे परिसर में हुई आगजनी, जिला पंचायत, कुटुंब न्यायालय और जनपद पंचायत कार्यालय सहित शहर का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए.

बलौदाबाजार में डिप्टी सीएम विजय शर्मा (ETV Bharat Chhattisgarh)

भारी संख्या में गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है. जिनमे से कुछ अपने काम के लिए कलेक्ट्रेट और दूसरे ऑफिस पहुंचे थे. गरीबों, अधिकारी कर्मचारियों के साथ शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है.पूरी बिल्डिंग जला दी गई. रिकॉर्ड रूम के दस्तावेज जल चुके हैं. इसका आंकलन करना मुश्किल है. सरकारी सम्पत्ति को तबाह करने वाले समाज के नहीं होते, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. - विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार में प्रदर्शन के बाद हिंसा पर मंत्री टंकराम वर्मा (ETV Bharat Chhattisgarh)

हिंसा में सरकारी संपत्ति और व्यक्तिगत संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है. असामाजिक तत्वों की प्लानिंग के तहत होने की बात सामने आ रही है. जांच होगी, दोषियों पर कार्रवाई होगी. -टंक राम वर्मा, राजस्व मंत्री

देर रात बलौदाबाजार पहुंचे मंत्री दयालदास बघेल (ETV Bharat Chhattisgarh)

रणनीति के तहत बलौदाबाजार में हिंसा हुई. इसकी जांच होगी. -दयाल दास बघेल, खाद्य मंत्री

सुनियोजित षड्यंत्र के तहत बलौदाबाजार की शांति भंग करने की कोशिश: बलौदाबाजार में सुनोयजित तरीके से कलेक्ट्रेट और एसपी दफ्तर में तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम देने के संकेत मिले हैं. रायपुर से आई एफएसएल की जांच टीम को प्रारंभिक सबूत के रूप में कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर पेट्रोल बम के निशान मिले हैं. साथ ही बड़ी संख्या में पत्थर मिले हैं, जो आसपास के नहीं है, जो सुनियोजित षड्यंत्र की ओर इशारा कर रहे हैं.

Balodabazar Violence
कलेक्ट्रट परिसर में 200 से ज्यादा गाड़ियां फूंकी (ETV Bharat Chhattisgarh)
Balodabazar Violence
बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में आगजनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलौदाबाजार शहर में धारा 144 लागू: हिंसा के बाद कलेक्टर ने शहर में धार 144 लागू कर दी. 10 जून रात 9 बजे से 16 जून रात 12 बजे तक शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है.

बलौदाबाजार में समुदाय विशेष का प्रदर्शन, भीड़ ने कलेक्टर एसपी दफ्तर में लगाई आग, 200 से ज्यादा गाड़ियों को फूंका - fire on Collectorate in Balodabazar
रामोजी राव की कर्मचारियों को 'वसीयत': मेरी सभी सफलताओं में ग्रुप का हर कर्मचारी प्रतिबद्ध सैनिक - MEDIA BaRoN RAMOJI RAO
छत्तीसगढ़ में मंत्रीमंडल फेरबदल को लेकर सीएम साय ने कहा, थोड़ा इंतजार कीजिए - Chhattisgarh cabinet reshuffle

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला कलेक्ट्रेट में सोमवार को समुदाय विशेष ने उग्र प्रदर्शन करते हुए भयंकर आगजनी और तोड़फोड़ कर दी. कलेक्टर परिसर, तहसील, जिला पंचायत पार्किंग में रखी 200 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस की पूरी बिल्डिंग को भी आग के हवाले कर दिया गया. इस दौरान फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों को भी प्रदर्शनकारियों ने फूंक डाला. उग्र भीड़ ने जमकर पत्थर भी बरसाएं जिसमें कई लोग चोटिल हुए. पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है.

बलौदाबाजार में प्रदर्शन के बाद हिंसा (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलौदाबाजार हिंसा का कारण: 15 मई की रात गिरौदपुरी धाम के करीब मानाकोनी बस्ती की बाघिन गुफा में लगे धार्मिक प्रतीक चिन्ह को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. समुदाय विशेष के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी से असंतुष्ट समाज के लोगों ने शासन से जांच की मांग की. जिसमें बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने न्यायिक जांच की घोषणा की. लेकिन समुदाय विशेष की नाराजगी कम नहीं हई. सीबीआई जांच की मांग को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट घेराव कर दिया.

बलौदाबाजार हिंसा (ETV Bharat Chhattisgarh)

दशहरा मैदान में धरना प्रदर्शन के बाद निकाली गई रैली: समुदाय विशेष के लोग बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में धरना प्रदर्शन के बाद रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे. रैली कलेक्ट्रेट तक न पहुंचे इसके लिए जिले भर की पुलिस तैनात की गई, साथ ही रैली को रोकने के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था भी की गई, लेकिन उग्र भीड़ बैरिकेटिंग तोड़ते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गई. इस दौरान कुछ उत्पाति लोगों ने कलेक्टर परिषद में खड़ी गाड़ियों को पलट दिया, मोटर साइकिल में आग लगा दी. लगभग 200 गाड़ियों को फूंक दिया गया. कलेक्ट्रेट और उसके आसपास की कई बिल्डिंग में भी आग लगा दी गई. हिंसा की इस घटना में 35 से 40 पुलिसकर्मियों की घायल होने की पुष्टि हुई है. एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है. जो बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में ICU में भर्ती हैं. कुछ का इलाज जिला अस्पताल व कुछ को रायपुर रेफर किया गया हैं. कई स्थानीय लोगों को भी चोटें आई हैं.

Balodabazar Violence
बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में आगजनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

रात डेढ़ बजे बलौदाबाजार पहुंचे डिप्टी सीएम: उग्र प्रदर्शन और हिंसा का जायजा लेने डिप्टी सीएम विजय शर्मा रात करीब 1:30 बजे बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट पहुंचे, उनके साथ खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी थे. उन्होंने कलेक्टर और एसपी से घटना की विस्तृत जानकारी ली. पूरे परिसर में हुई आगजनी, जिला पंचायत, कुटुंब न्यायालय और जनपद पंचायत कार्यालय सहित शहर का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए.

बलौदाबाजार में डिप्टी सीएम विजय शर्मा (ETV Bharat Chhattisgarh)

भारी संख्या में गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है. जिनमे से कुछ अपने काम के लिए कलेक्ट्रेट और दूसरे ऑफिस पहुंचे थे. गरीबों, अधिकारी कर्मचारियों के साथ शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है.पूरी बिल्डिंग जला दी गई. रिकॉर्ड रूम के दस्तावेज जल चुके हैं. इसका आंकलन करना मुश्किल है. सरकारी सम्पत्ति को तबाह करने वाले समाज के नहीं होते, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. - विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार में प्रदर्शन के बाद हिंसा पर मंत्री टंकराम वर्मा (ETV Bharat Chhattisgarh)

हिंसा में सरकारी संपत्ति और व्यक्तिगत संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है. असामाजिक तत्वों की प्लानिंग के तहत होने की बात सामने आ रही है. जांच होगी, दोषियों पर कार्रवाई होगी. -टंक राम वर्मा, राजस्व मंत्री

देर रात बलौदाबाजार पहुंचे मंत्री दयालदास बघेल (ETV Bharat Chhattisgarh)

रणनीति के तहत बलौदाबाजार में हिंसा हुई. इसकी जांच होगी. -दयाल दास बघेल, खाद्य मंत्री

सुनियोजित षड्यंत्र के तहत बलौदाबाजार की शांति भंग करने की कोशिश: बलौदाबाजार में सुनोयजित तरीके से कलेक्ट्रेट और एसपी दफ्तर में तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम देने के संकेत मिले हैं. रायपुर से आई एफएसएल की जांच टीम को प्रारंभिक सबूत के रूप में कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर पेट्रोल बम के निशान मिले हैं. साथ ही बड़ी संख्या में पत्थर मिले हैं, जो आसपास के नहीं है, जो सुनियोजित षड्यंत्र की ओर इशारा कर रहे हैं.

Balodabazar Violence
कलेक्ट्रट परिसर में 200 से ज्यादा गाड़ियां फूंकी (ETV Bharat Chhattisgarh)
Balodabazar Violence
बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में आगजनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलौदाबाजार शहर में धारा 144 लागू: हिंसा के बाद कलेक्टर ने शहर में धार 144 लागू कर दी. 10 जून रात 9 बजे से 16 जून रात 12 बजे तक शहर में धारा 144 लागू कर दिया गया है.

बलौदाबाजार में समुदाय विशेष का प्रदर्शन, भीड़ ने कलेक्टर एसपी दफ्तर में लगाई आग, 200 से ज्यादा गाड़ियों को फूंका - fire on Collectorate in Balodabazar
रामोजी राव की कर्मचारियों को 'वसीयत': मेरी सभी सफलताओं में ग्रुप का हर कर्मचारी प्रतिबद्ध सैनिक - MEDIA BaRoN RAMOJI RAO
छत्तीसगढ़ में मंत्रीमंडल फेरबदल को लेकर सीएम साय ने कहा, थोड़ा इंतजार कीजिए - Chhattisgarh cabinet reshuffle
Last Updated : Jun 11, 2024, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.