रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुंचे. उन्होंने रायपुर सेंट्रल जेल जाकर देवेंद्र यादव से जेल में मुलाकात की और उनसे चर्चा की. देवेंद्र यादव से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि देवेंद्र यादव ने सरकार की आलोचना की थी, इसलिए उसका बदला निकालने के लिए उन्हें टारगेट किया है.
"देवेंद्र यादव को राजनीतिक षडयंत्र के तहत किया गिरफ्तार" : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने कहा, "बलौदाबाजार में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना रही. सरकार प्रशासन की नाकामी रही कि वहां ऐसे हालात बने. चाहे वो केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार हो. सतनामी समाज, आदिवासी समाज और दलित समाज को न तो संरक्षण और ना ही सुरक्षा यह सरकार दे पा रही है."
"जो बलौदाबाजार में हिंसा हुई, उसकी जांच करने के लिए जो कदम उठाए जाने चाहिए थे, जिन असामाजिक तत्वों ने इसे अंजाम दिया, सत्ताधारी दल के कुछ लोग भी इसमें शामिल हैं ऐसा हमें पता चला है. बजाय उनको टारगेट करने के हमारे दो बार के विधायक देवेंद्र यादव को राजनीतिक षडयंत्र के तहत गिरफ्तार कर जबरदस्ती जेल में रखा है. जबकि पुलिस ने घर जाकर उनको पूछताछ के लिए बुलाया गया, तो वो पूरा सहयोग कर रहे थे. लेकिन बिना तथ्य और प्रमाण के उनके उपर तमाम तरह की धाराएं लगाई गई हैं." - सचिन पायलट, प्रभारी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस
"कानून का दुरुपयोग जनता बर्दाश्त नहीं करेगी" : सचिन पायलट ने कहा, "हम कानूनी लड़ाई लड़ रहे "सरकार यह बहुत गलत उदाहरण पेश कर रही है. क्योंकि समाज की जो धार्मिक भावनाएं आहत हुई, उसको समझने में सरकार असमर्थ रही है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से दलित, आदिवासी,पिछड़े, गरीब तबके के लिए संघर्ष किया है. बलौदाबाजर में जो लोग उत्तेजित थे, परेशान थे, आहत थे, देवेंद्र यादव उन्हें अपना समर्थन देने गए थे. ऐसा राज्य में पहली बार हुआ है कि जो हिंसा हुई, उसका प्रशासन और पुलिस को अंदेशा नहीं था."
"इस घटना के बाद कांग्रेस के विधायक को टारगेट करना, यह राजनीति है. आप यदि अपने राजनीतिक प्रतिद्वदियों को इस प्रकार कानून का दुरुपयोग कर जेल में डालेंगे, तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. हम कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं और राजनीतिक लड़ाई भी लड़ेंगे. हम पूरे प्रदेश में धरना करेंगे, जनता को सचेत करेंगे. " - सचिन पायलट, प्रभारी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस
"कांग्रेस पूरी तरह इस संघर्ष के लिए तैयार": छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा, "सरकार बजाए विकास करने के कांग्रेस के विधायक को जेल में बंद कर एक गलत उदाहरण दिया है. यहां लॉ एंड आर्डर पूरा फेल हो चुका है. मौतें हो रही हैं, अपहरण हो रहा है, अनाचार हो रहा है, चाकू चलाए जा रहे हैं. लॉ एंड आर्डर को सरकार कंट्रोल नहीं कर पा रही है. इसका जवाब जनता देगी. कांग्रेस पूरी तरह इस संघर्ष के लिए तैयार है. आज हमने देवेंद्र जी से मुलाकात की है. वो सतनामी समाज, दलितों, गरीबों के लिए संघर्ष करने को पूरी तरह तैयार हैं."
"कल पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे. कानूनी लड़ाई हम लड़ेंगे, जो धाराएं लगाई हैं, कोई तर्क नहीं कोई प्रमाण नहीं है, उसके खिलाफ कोर्ट कचहरी का सामना हम करेंगे. देवेंद्र जी ने सकारात्मक काम नहीं कर पाने को लेकर सरकार की आलोचना की थी, इसलिए उसका बदला निकालने के लिए देवेंद्र जी को टारगेट किया है." - - सचिन पायलट, प्रभारी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस
"ये सारे केस झूठे हैं, कोर्ट में साबित करेंगे" : सचिन पायलट ने कहा, "न्याय सबके लिए बराबर है. हमें न्यायपालिका पर और कानून पर पूरा भरोसा है. लेकिन सरकार ने जो पॉलिटिकल मोटिवेटेड अरेस्ट किया है. ऐसा बीजेपी ने पहली बार नहीं किया है. जहां-जहां उनकी सरकारें हैं, वहीं प्रतिद्वदियों को नीचा दिखाने, उनका चरित्र हनन करने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग करते हैं. ईडी हो, सीबीआई हो, चाहे पुलिस हो. यह जो केस हैं बनाएं हैं, वह सारे झूठे केस हैं. हम कचहरी में यह साबित करेंगे."
सचिन पायलट ने देवेंद्र यादव के स्वास्थ्य को लेकर बताया है कि वह स्वस्थ हैं. देवेंद्र को कुछ तकलीफ थी, इसलिए ब्लड सैम्पल लिया गया है. इसके साथ ही सचिन पायलट ने कहा है कि देवेंद्र हमेशा सच्चाई की लड़ाई लड़ते रहेंगे. बाकी कांग्रेस नेताओं को टारगेट करने के लेकर सचिन पायलट ने कहा कि उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा यदि बाकी कांग्रेस नेताओं पर भी बीजेपी आक्रामक कार्रवाई करे. सचिन का कहना है कि बीजेपी अगर कांग्रेस की आवाज को दबाना चाहती है तो वे कभी कामयाब नहीं होंगे.
बलौदाबाजार आगजनी केस में देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मंगलवार को बलौदाबाजार केस की सुनवाई कोर्ट में हुई. इस केस की सुनवाई के बाद बलौदाबाजार कोर्ट ने गिरफ्तार विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड सात दिनों तक के लिए बढ़ा दिया है. अब बलौदाबाजार कोर्ट में देवेंद्र यादव की अगली पेशी 27 अगस्त 2024 को होगी.