ETV Bharat / bharat

बलौदाबाजार घटना से मेरे दिल में दर्द है, बघेल सरकार में होते थे फर्जी FIR, मैं हूं उसका पीड़ित: विजय शर्मा - Vijay Sharma attack on congress - VIJAY SHARMA ATTACK ON CONGRESS

बलौदाबाजार हिंसा को लेकर विजय शर्मा ने विधानसभा के कैम्पस में पत्रकारों से बात की. इस मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने बलौबाजार हिंसा को दुर्भाग्यजनक बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना से मेरे दिल में दर्द है. सभी चीजों की जांच हो रही है. जल्द सच सामने आएगा.

BALODABAZAR VIOLENCE PAINS MY HEART
बलौदाबाजार हिंसा पर बवाल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 24, 2024, 10:58 PM IST

बलौदाबाजार घटना पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान (ETV BHARAT)

रायपुर: बलौदाबाजार हिंसा की घटना पर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार हिंसा से मेरे दिल को चोट पहुंची है. यह मेरे दिल के लिए सबसे बड़ा दर्द है. विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए विजय शर्मा ने यह बातें कही. इसके साथ ही उन्होंने बघेल सरकार में हुए फर्जी केसों का जिक्र किया.

बलौदाबाजार की घटना से मेरे दिल को दर्द पहुंचा: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बलौदाबाजार की घटना से मेरे दिल को चोट पहुंची है. विधानसभा में तीसरे दिन के सवाल जवाब के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान विजय शर्मा ने यह बातें कही.

"मैं मानता हूं कि बलौदाबाजार में जो घटना हुआ वह नहीं होना चाहिए था और बलौदा बाजार की घटना मेरे दिल का दर्द है. लेकिन एक-एक विषय की जांच हो रही है और सच सामने आएगा": विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

मेरे ऊपर क्यों हुआ एफआईआर: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस से सवाल पूछा कि कवर्धा हिंसा कांड में मेरे ऊपर एफआईआर हुआ. क्या में एके47 लेकर टहलता था जो मेरे ऊपर एफआईआर हुआ. जेल भेजे जाने के बाद भी मेरे ऊपर कई केस हुए. जेल भेजे जाने के बाद मेरे ऊपर कराए गए मुकदमे का क्या कांग्रेस के पास कोई जवाब है. इस मामले पर कांग्रेस कुछ नहीं बोल पाती है. यह है वो सच जो कांग्रेस के समय में फर्जी मुकदमों की बात बताता है. मैं उसका खुद उदाहरण रहा हूं जिसका कोई उत्तर कांग्रेस के पास नहीं है.

कांग्रेस की सरकार में कानून व्यवस्था का उड़ा मजाक: विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की बघेल सरकार में राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति चौपट थी. उस दौरान लॉ एंड ऑर्डर का मजाक उड़ता था. एसपी और जिले के अधिकारी की बातों को सरकार नजरअंदाज करती थी. कानून व्यवस्था से जुड़े तमाम प्रश्नों का मैंने विधानसभा के अंदर जवाब दिया है. कांग्रेस के शासनकाल और हमारी सरकार जितने दिन तक चली है. उसके एक-एक आंकड़े का जवाब तुलना के साथ सदन में दे दिया गया है.

पीडिया मामले पर विजय शर्मा ने क्या कहा: पीडिया मामले पर कांग्रेस के सवालों को लेकर विजय शर्मा ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग एनकाउंटर में मारे गए हैं उके खिलाफ कांग्रेस के शासनकाल में मुकदमे थे. उस समय केस था तो ठीक अब कार्रवाई हुई तो यह गलत हो गया. ऐसा कैसे हो सकता है.

कांग्रेस की सरकार में दर्ज नहीं होती थी FIR, नक्सल मामलों में भी आई है अब कमी: गृहमंत्री

बलौदाबाजार की घटना जानबूझकर किया गया षडयंत्र था, असामाजिक तत्वों और जिम्मेदारों ने रची साजिश:विजय शर्मा

छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी अब संभव नहीं, 7 साल की जेल, 50 हजार जुर्माना: विजय शर्मा

बलौदाबाजार घटना पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान (ETV BHARAT)

रायपुर: बलौदाबाजार हिंसा की घटना पर डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार हिंसा से मेरे दिल को चोट पहुंची है. यह मेरे दिल के लिए सबसे बड़ा दर्द है. विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए विजय शर्मा ने यह बातें कही. इसके साथ ही उन्होंने बघेल सरकार में हुए फर्जी केसों का जिक्र किया.

बलौदाबाजार की घटना से मेरे दिल को दर्द पहुंचा: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बलौदाबाजार की घटना से मेरे दिल को चोट पहुंची है. विधानसभा में तीसरे दिन के सवाल जवाब के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान विजय शर्मा ने यह बातें कही.

"मैं मानता हूं कि बलौदाबाजार में जो घटना हुआ वह नहीं होना चाहिए था और बलौदा बाजार की घटना मेरे दिल का दर्द है. लेकिन एक-एक विषय की जांच हो रही है और सच सामने आएगा": विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

मेरे ऊपर क्यों हुआ एफआईआर: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस से सवाल पूछा कि कवर्धा हिंसा कांड में मेरे ऊपर एफआईआर हुआ. क्या में एके47 लेकर टहलता था जो मेरे ऊपर एफआईआर हुआ. जेल भेजे जाने के बाद भी मेरे ऊपर कई केस हुए. जेल भेजे जाने के बाद मेरे ऊपर कराए गए मुकदमे का क्या कांग्रेस के पास कोई जवाब है. इस मामले पर कांग्रेस कुछ नहीं बोल पाती है. यह है वो सच जो कांग्रेस के समय में फर्जी मुकदमों की बात बताता है. मैं उसका खुद उदाहरण रहा हूं जिसका कोई उत्तर कांग्रेस के पास नहीं है.

कांग्रेस की सरकार में कानून व्यवस्था का उड़ा मजाक: विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की बघेल सरकार में राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति चौपट थी. उस दौरान लॉ एंड ऑर्डर का मजाक उड़ता था. एसपी और जिले के अधिकारी की बातों को सरकार नजरअंदाज करती थी. कानून व्यवस्था से जुड़े तमाम प्रश्नों का मैंने विधानसभा के अंदर जवाब दिया है. कांग्रेस के शासनकाल और हमारी सरकार जितने दिन तक चली है. उसके एक-एक आंकड़े का जवाब तुलना के साथ सदन में दे दिया गया है.

पीडिया मामले पर विजय शर्मा ने क्या कहा: पीडिया मामले पर कांग्रेस के सवालों को लेकर विजय शर्मा ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग एनकाउंटर में मारे गए हैं उके खिलाफ कांग्रेस के शासनकाल में मुकदमे थे. उस समय केस था तो ठीक अब कार्रवाई हुई तो यह गलत हो गया. ऐसा कैसे हो सकता है.

कांग्रेस की सरकार में दर्ज नहीं होती थी FIR, नक्सल मामलों में भी आई है अब कमी: गृहमंत्री

बलौदाबाजार की घटना जानबूझकर किया गया षडयंत्र था, असामाजिक तत्वों और जिम्मेदारों ने रची साजिश:विजय शर्मा

छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी अब संभव नहीं, 7 साल की जेल, 50 हजार जुर्माना: विजय शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.