ETV Bharat / bharat

बलौदाबाजार हिंसा पर सीएम हाउस में हाईलेवल मीटिंग, 200 गिरफ्तार, फॉरेंसिक की पहुंची टीम LIVE UPDATE - Balodabazar Violence - BALODABAZAR VIOLENCE

Balodabazar Violence Live Update बलौदाबाजार हिंसा के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है. इधर समुदाय विशेष के लोगों से शांति की अपील की जा रही है. गृहमंत्री विजय शर्मा ने स्थानीय नेताओं और रहवासियों के साथ सुबह तक बैठक लेकर शांति बनाए रखने की अपील की है. बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने वाले 200 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रायपुर से फॉरेंसिक की टीम भी बलौदाबाजार पहुंची है. Guru Khushwant Saheb, Former MLA Shiv Dahria

BALODABAZAR VIOLENCE
बलौदाबाजार हिंसा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 11, 2024, 1:31 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 1:56 PM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में विशेष समुदाय के प्रदर्शन के बाद हुई हिंसा पर रायपुर सीएम हाउस में हाईलेवल मीटिंग चल रही है. इधर समुदाय विशेष के लोगों से शांति की अपील की है.

बलौदाबाजार हिंसा का ताजा अपडेट: बलौदाबाजार आगजनी मामले में कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार उच्चाधिकारियों की बैठक ले रहे हैं. अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्टर सभा कक्ष में बैठक कर आगजनी में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. कलेक्टर केएल चौहान ने बताया आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी पहचान की जा रही है.

बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट का घेराव करते समुदाय विशेष के लोग (ETV Bharat Chhattisgarh)

कई जिलों की पुलिस तैनात, फॉरेंसिक टीम पहुंची: बलौदाबाजार में हालात फिलहाल काबू में हैं, लेकिन पूरे शहर में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही रायपुर से फोरेंसिक की 5 सदस्यीय टीम बलौदाबाजार पहुंची है. आगजनी में किन किन चीजों का उपयोग हुआ है इसकी जांच की जा रही है.

बलौदाबाजार में फॉरेंसिक टीम पहुंची (ETV Bharat Chhattisgarh)

खुशवंत साहेब की अपील: रायपुर में एक तरफ हाई लेवल मीटिंग चल रही है, दूसरी तरफ फॉरेंसिक की टीम जांच के लिए पहुंची है. इधर समाज के लोग समुदाय विशेष के लोगों से शांति की अपील कर रहे हैं. आरंग विधायक खुशवंत साहेब ने बलौदाबाजार हिंसा में समुदाय विशेष का नाम आने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हिंसा में जिस समुदाय का नाम आ रहा है वह गुरुघासी दास के संदेश पर चलने वाले लोग है. उनकी आड़ में असामाजिक तत्वों ने प्रदर्शन में घुसकर हिंसा की घटना को अंजाम दिया है.

अहिंसा के पुजारी हैं समाज के लोग: खुशवंत साहेब ने कहा "बलौदाबाजार में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया जा रहा था, लेकिन इस प्रदर्शन में असामाजिक तत्व घुस गए जिन्होंने तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया, जबकि सतनामी समाज अहिंसा के पुजारी है. गुरुघासी दास के संदेश से सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं. समाज को, शासन प्रशासन को बदनाम करने के लिए असामाजिक तत्वों ने ये काम किया. खुशवंत साहेब ने समाज के लोगों से अपील की कि असामाजिक तत्वों के बहकावे में ना आए और कोई गलत काम ना करें. संविधान जिंदा है, संविधान से लड़ाई लड़ी जाती है. सभी से अपील है कि शांत रहिए, सभी मांगे पूरी होगी. तीन दोषियों और उनके पीछे जिनका भी हाथ है उन पर कार्रवाई की जाएगी. छत्तीसगढ़ सरकार आपके साथ है. दोषियों को जल्द से जल्द जेल भेजा जाएगा."

शिव डहरिया ने समाज के लोगों से शांति बनाने की अपील की: पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने बलौदा बाजार में हुई हिंसा की घटना को चिंताजनक और पीड़ादायक बताया. उन्होंने कहा कि समय रहते प्रशासन की तरफ से समाज की नाराजगी को शांत किया जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं किया गया. डहरिया ने समाज के सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

बलौदाबाजार हिंसा पर कांग्रेस नेता की राय (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलौदाबाजार हिंसा क्यों हुई: 15 मई की रात गिरौदपुरी धाम के करीब मानाकोनी बस्ती की बाघिन गुफा में लगे धार्मिक प्रतीक चिन्ह को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. समुदाय विशेष के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी से असंतुष्ट समाज के लोगों ने शासन से जांच की मांग की. जिसमें बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने न्यायिक जांच की घोषणा की. लेकिन समुदाय विशेष की नाराजगी कम नहीं हई. सीबीआई जांच की मांग को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट घेराव कर दिया.

दशहरा मैदान में धरना प्रदर्शन के बाद निकाली गई रैली: समुदाय विशेष के लोग बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में धरना प्रदर्शन के बाद रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे. रैली कलेक्ट्रेट तक न पहुंचे इसके लिए जिले भर की पुलिस तैनात की गई, साथ ही रैली को रोकने के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था भी की गई, लेकिन उग्र भीड़ बैरिकेटिंग तोड़ते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गई. इस दौरान कुछ उत्पाति लोगों ने कलेक्टर परिषद में खड़ी गाड़ियों को पलट दिया, मोटर साइकिल में आग लगा दी. लगभग 200 गाड़ियों को फूंक दिया गया. कलेक्ट्रेट और उसके आसपास की कई बिल्डिंग में भी आग लगा दी गई. हिंसा की इस घटना में 35 से 40 पुलिसकर्मी घायल हुए. जिनका इलाज बिलासपुर और रायपुर के अस्पताल में चल रहा है.

बलौदाबाजार में प्रदर्शन के बाद हिंसा, कलेक्ट्रट परिसर में 200 से ज्यादा गाड़ियां फूंकी, धारा 144 लागू - Balodabazar Violence
बलौदाबाजार में समुदाय विशेष का प्रदर्शन, भीड़ ने कलेक्टर एसपी दफ्तर में लगाई आग, 200 से ज्यादा गाड़ियों को फूंका - fire on Collectorate in Balodabazar
बलौदा बाजार में सतनामी समाज की नाराजगी, बड़ा जंगी प्रदर्शन - Baloda Bazar Jaitkham cutting Case

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में विशेष समुदाय के प्रदर्शन के बाद हुई हिंसा पर रायपुर सीएम हाउस में हाईलेवल मीटिंग चल रही है. इधर समुदाय विशेष के लोगों से शांति की अपील की है.

बलौदाबाजार हिंसा का ताजा अपडेट: बलौदाबाजार आगजनी मामले में कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार उच्चाधिकारियों की बैठक ले रहे हैं. अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्टर सभा कक्ष में बैठक कर आगजनी में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. कलेक्टर केएल चौहान ने बताया आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी पहचान की जा रही है.

बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट का घेराव करते समुदाय विशेष के लोग (ETV Bharat Chhattisgarh)

कई जिलों की पुलिस तैनात, फॉरेंसिक टीम पहुंची: बलौदाबाजार में हालात फिलहाल काबू में हैं, लेकिन पूरे शहर में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही रायपुर से फोरेंसिक की 5 सदस्यीय टीम बलौदाबाजार पहुंची है. आगजनी में किन किन चीजों का उपयोग हुआ है इसकी जांच की जा रही है.

बलौदाबाजार में फॉरेंसिक टीम पहुंची (ETV Bharat Chhattisgarh)

खुशवंत साहेब की अपील: रायपुर में एक तरफ हाई लेवल मीटिंग चल रही है, दूसरी तरफ फॉरेंसिक की टीम जांच के लिए पहुंची है. इधर समाज के लोग समुदाय विशेष के लोगों से शांति की अपील कर रहे हैं. आरंग विधायक खुशवंत साहेब ने बलौदाबाजार हिंसा में समुदाय विशेष का नाम आने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हिंसा में जिस समुदाय का नाम आ रहा है वह गुरुघासी दास के संदेश पर चलने वाले लोग है. उनकी आड़ में असामाजिक तत्वों ने प्रदर्शन में घुसकर हिंसा की घटना को अंजाम दिया है.

अहिंसा के पुजारी हैं समाज के लोग: खुशवंत साहेब ने कहा "बलौदाबाजार में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया जा रहा था, लेकिन इस प्रदर्शन में असामाजिक तत्व घुस गए जिन्होंने तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया, जबकि सतनामी समाज अहिंसा के पुजारी है. गुरुघासी दास के संदेश से सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं. समाज को, शासन प्रशासन को बदनाम करने के लिए असामाजिक तत्वों ने ये काम किया. खुशवंत साहेब ने समाज के लोगों से अपील की कि असामाजिक तत्वों के बहकावे में ना आए और कोई गलत काम ना करें. संविधान जिंदा है, संविधान से लड़ाई लड़ी जाती है. सभी से अपील है कि शांत रहिए, सभी मांगे पूरी होगी. तीन दोषियों और उनके पीछे जिनका भी हाथ है उन पर कार्रवाई की जाएगी. छत्तीसगढ़ सरकार आपके साथ है. दोषियों को जल्द से जल्द जेल भेजा जाएगा."

शिव डहरिया ने समाज के लोगों से शांति बनाने की अपील की: पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने बलौदा बाजार में हुई हिंसा की घटना को चिंताजनक और पीड़ादायक बताया. उन्होंने कहा कि समय रहते प्रशासन की तरफ से समाज की नाराजगी को शांत किया जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं किया गया. डहरिया ने समाज के सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

बलौदाबाजार हिंसा पर कांग्रेस नेता की राय (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलौदाबाजार हिंसा क्यों हुई: 15 मई की रात गिरौदपुरी धाम के करीब मानाकोनी बस्ती की बाघिन गुफा में लगे धार्मिक प्रतीक चिन्ह को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. समुदाय विशेष के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी से असंतुष्ट समाज के लोगों ने शासन से जांच की मांग की. जिसमें बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने न्यायिक जांच की घोषणा की. लेकिन समुदाय विशेष की नाराजगी कम नहीं हई. सीबीआई जांच की मांग को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट घेराव कर दिया.

दशहरा मैदान में धरना प्रदर्शन के बाद निकाली गई रैली: समुदाय विशेष के लोग बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में धरना प्रदर्शन के बाद रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे. रैली कलेक्ट्रेट तक न पहुंचे इसके लिए जिले भर की पुलिस तैनात की गई, साथ ही रैली को रोकने के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था भी की गई, लेकिन उग्र भीड़ बैरिकेटिंग तोड़ते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गई. इस दौरान कुछ उत्पाति लोगों ने कलेक्टर परिषद में खड़ी गाड़ियों को पलट दिया, मोटर साइकिल में आग लगा दी. लगभग 200 गाड़ियों को फूंक दिया गया. कलेक्ट्रेट और उसके आसपास की कई बिल्डिंग में भी आग लगा दी गई. हिंसा की इस घटना में 35 से 40 पुलिसकर्मी घायल हुए. जिनका इलाज बिलासपुर और रायपुर के अस्पताल में चल रहा है.

बलौदाबाजार में प्रदर्शन के बाद हिंसा, कलेक्ट्रट परिसर में 200 से ज्यादा गाड़ियां फूंकी, धारा 144 लागू - Balodabazar Violence
बलौदाबाजार में समुदाय विशेष का प्रदर्शन, भीड़ ने कलेक्टर एसपी दफ्तर में लगाई आग, 200 से ज्यादा गाड़ियों को फूंका - fire on Collectorate in Balodabazar
बलौदा बाजार में सतनामी समाज की नाराजगी, बड़ा जंगी प्रदर्शन - Baloda Bazar Jaitkham cutting Case
Last Updated : Jun 11, 2024, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.