ETV Bharat / bharat

बहराइच हिंसा; राम गोपाल की हत्या के मुख्य आरोपियों का एनकाउंटर, 5 गिरफ्तार, पत्नी रोली ने मांगा न्याय - BAHRAICH VIOLENCE

बहराइच हिंसा में लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है, अब तक पुलिस 57 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Etv Bharat
राम गोपाल की हत्या में 5 और आरोपी गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2024, 12:40 PM IST

Updated : Oct 18, 2024, 7:52 AM IST

बहराइच: यूपी के बहराइच जनपद के महाराजगंज में मूर्ति विसर्जन जुलूस में डीजे को लेकर हुए बवाल में मंदसौर निवासी राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुख्य आरोपी सरफराज और तालीम को मुठभेड़ में गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहराइच में राम गोपाल मिश्रा के आरोपियों के एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं. गोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा ने वीडियो जारी करके न्याय की मांग की है.

बहराइच में एनकाउंटर के बाद आरोपियों को पकड़कर ले जाती पुलिस. (Photo Credit; ETV Bharat)

एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि बहराइच पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम मोहम्मद फहीन, मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद, और मोहम्मद अफजल हैं. सरफराज और तलीम की निशानदेही पर मर्डर में प्रयुक्त हुए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम लेकर गई तो दोनों ने वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लग गई. दोनों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. मर्डर में उपयोग किए गए हथियार बरामद कर लिए गए हैं.

मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद की बेटी को सता रहा एनकाउंटर का डर. (Video Credit; ETV Bharat)

नानपारा सीएचसी के डॉ. अरशद सिद्दीकी ने बताया कि पुलिस घायल अवस्था में सरफराज और तालीम को लेकर आई थी. दोनों के पैर में गोली लगी है. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. दोनों के पैर में गोली फंसी हुई है. हालांकि उनकी स्थिति सामान्य है.

गिरफ्तारी के बारे में बताते अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी. (Video Credit; ETV Bharat)

हत्यारोपी नेपाल भागने की फिराक में थे: बताया जा रहा है कि दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे. मुख्य आरोपी सरफराज और तालीम नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के पास मुठभेड़ हुई. उधर, बुधवार की रात एक और आरोपी जहीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही पुलिस राम गोपाल की हत्या में अब तक 60 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

बहराइच में राम गोपाल की हत्या के दो आरोपियों का एनकाउंटर. (Video Credit; ETV Bharat)

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राम गोपाल की मौत गोली लगने से: मुठभेड़ में पकड़े गए दो आरोपियों को बहराइच जिला अस्तपताल में भर्ती कराया गया है. राम गोपाल मिश्रा की मौत को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे. उसके गांव के लोग बता रहे थे कि उसे तलवार से मारा गया, करंट दिया गया. इस पर एसपी वृंदा शुक्ला का कहना है कि युवक की मौत गोली लगने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत की बात उजागर हुई है. बाकी सब अफवाह है.

अब्दुल हमीद के घर से राम गोपाल पर हुई थी फायरिंग: बताया जा रहा है कि राम गोपाल पर फायरिंग अब्दुल हमीद के घर से हुई थी. उसका नेपाल से कनेक्शन है. अब्दुल हमीद के एक बेटे की नेपाल में ससुराल है. वहां पर भी सर्राफ का काम करते हैं. महाराजगंज की स्थितियों की बात करें तो महाराजगंज इलाके में स्थितियां अभी सामान्य हैं लेकिन, तनाव बरकरार है. एसटीएफ, एलआयू और अन्य जांच एजेंसियां अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं.

अब्दुल हमीद की बेटी बोली- हमें डर है, कहीं पुलिस एनकाउंटर न कर दे: अब्दुल हमीद की बेटी रुखसार का कहना है कि बुधवार की शाम 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफराज, फहीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया था. मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है. किसी भी थाने से उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है. हमें डर है कि उनका एनकाउंटर कर हत्या की जा सकती है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने परिजनों की सुरक्षा की अपील की है.

सीएमओ बोले, पैर के अगूंठों में चोट: सीएमओ संजय कुमार ने बताया कि राम गोपाल के शरीर पर 25 से 30 जगह चोट के निशान मिले हैं. ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत की बात सामने आ रही है. उसकी बाई आंख के ऊपर किसी चीज के लगने के कारण बड़ा कट का निशान है. पैर के अंगूठों में चोट है. नाखूनों का कुछ हिस्सा गायब है. करंट लगने की बात पर उन्होंने कहा कि ज्यादा डिटेल पोस्टमार्टम करने वाली टीम ही दे पाएगी.

बहराइच जिला सूचना अधिकारी लखनऊ मुख्यालय अटैच: इस बीच बहराइच के जिला सूचना अधिकारी को हिंसा के बाद लखनऊ मुख्यालय संबंध कर दिया गया है. जिलाधिकारी मोनिका रानी ने उन्हें कार्य मुक्त कर दिया है. अभी उनकी जगह श्रावस्ती के सहायक निदेशक रवि कुमार वर्मा को कार्यभार सौंपा गया है. सूचना अधिकारी को लखनऊ भेजे जाने के संबंध में अभी कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

बहराइच में 13 अक्टूबर को भड़की थी हिंसा: बता दें कि 13 अक्टूबर को दुर्गा मूर्ति विसर्जन जुलूस में डीजे की आवाज को लेकर दो समुदाय को लोगों में बवाल हो गया था. इसके बाद बहराइच के रामपुरवा, महराजगंज और महसी क्षेत्र में हिंसा भड़क गई थी. इसी बवाल में युवक राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इससे बाद भीड़ उग्र हो गई थी और बाजार-घरों में आगजनी-तोड़फोड़ शुरू कर दी थी.

हिंसा को देखते हुए शासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी थी. करीब 48 घंटे बाद स्थिति सामान्य हो सकी थी. शासन की ओर से बवाल और हिंसा मामले को लेकर 5 पुलिस अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया था.

बाराबंकी में अखिलेश बोले- बहराइच की घटना सरकार का फेल्योर

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की पत्नी के निधन के बाद श्रद्धाजंलि देने बाराबंकी पहुंचे अखिलेश ने बहराइच प्रकरण पर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया. कहा कि यह एडमिनिस्ट्रेशन का फेल्योर था, सरकार का फेल्योर था. कहा कि जो लोग एक गांव,एक कस्बे का कार्यक्रम शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न नहीं करा सके, उनसे लॉ एंड ऑर्डर की उम्मीद कैसे की जा सकती है.

कहा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही है. एनकाउंटर, हाफ एनकाउंटर ये परिभाषाएं सरकार ने बनाई हैं. अगर एनकाउंटर से ही लॉ एंड ऑर्डर बेहतर हो रहा होता तो उत्तरप्रदेश आंकड़ों में कई प्रदेशों से अच्छा होता. आरोप लगाया कि एनकाउंटर, हाफ एनकाउंटर डराने के लिए है. एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना ये सरकार को काम करने का नया तरीका मिल गया है.

केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह बोले- बहराइच की घटना दुर्भाग्यपूर्ण

गोंडा में केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि बहराइच की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए.वहीं बिहार में जहरीली शराब से 28 लोगों की मौत को दुखद बताया. कीर्तिवर्धन सिंह जिला निगरानी समिति दिशा की बैठक में पहली बार बतौर अध्यक्ष शामिल है. बहराइच प्रकरण में आरोपियों के एनकाउंटर के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. ऐसे लोग देश की व्यवस्था,आपसी सौहार्द खत्म करने में जुटे हैं.

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी बोले- अखिलेश यादव के मुंह में दही जम गया

फर्रुखाबाद में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी ने बहराइच की घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरा है. कादरीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला बढ़पुर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रांशुदत्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन की सीटें बढ़ने से हिंदू विरोधी ताकतें, राष्ट्र विरोधी ताकतें और जो देश का इस्लामीकरण करना चाहतीं हैं, के हौसले में कुछ इजाफा हुआ है. मोदी, योगी के रहते इस तरह की विघटनकारी ताकतों को कुचलने का काम मजबूती से होगा. बहराइच हिंसा पर कहा कि किसी अपराधी और हत्यारे पर पुलिस कार्रवाई करती है तो अखिलेश यादव उसकी जाति ढूंढने लगते हैं. अपराधी जिसकी हत्या करते हैं, अखिलेश उसकी जाति कभी नहीं ढूंढते. अखिलेश यादव किसी मानसिक परेशानी का शिकार लग रहे हैं. बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या पर कहा कि अखिलेश यादव के मुंह में वहां की घटना को लेकर दही जम गया है.

ये भी पढ़ेंः बहराइच हिंसा में बड़ा खुलासा; राम गोपाल के साथ की गई बर्बरता, नाखून खींचे-नुकीली चीज से शरीर को गोदा

बहराइच: यूपी के बहराइच जनपद के महाराजगंज में मूर्ति विसर्जन जुलूस में डीजे को लेकर हुए बवाल में मंदसौर निवासी राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुख्य आरोपी सरफराज और तालीम को मुठभेड़ में गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहराइच में राम गोपाल मिश्रा के आरोपियों के एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं. गोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा ने वीडियो जारी करके न्याय की मांग की है.

बहराइच में एनकाउंटर के बाद आरोपियों को पकड़कर ले जाती पुलिस. (Photo Credit; ETV Bharat)

एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि बहराइच पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम मोहम्मद फहीन, मोहम्मद तालीम उर्फ सबलू, मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद, और मोहम्मद अफजल हैं. सरफराज और तलीम की निशानदेही पर मर्डर में प्रयुक्त हुए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम लेकर गई तो दोनों ने वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लग गई. दोनों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. मर्डर में उपयोग किए गए हथियार बरामद कर लिए गए हैं.

मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद की बेटी को सता रहा एनकाउंटर का डर. (Video Credit; ETV Bharat)

नानपारा सीएचसी के डॉ. अरशद सिद्दीकी ने बताया कि पुलिस घायल अवस्था में सरफराज और तालीम को लेकर आई थी. दोनों के पैर में गोली लगी है. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. दोनों के पैर में गोली फंसी हुई है. हालांकि उनकी स्थिति सामान्य है.

गिरफ्तारी के बारे में बताते अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी. (Video Credit; ETV Bharat)

हत्यारोपी नेपाल भागने की फिराक में थे: बताया जा रहा है कि दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे. मुख्य आरोपी सरफराज और तालीम नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर के पास मुठभेड़ हुई. उधर, बुधवार की रात एक और आरोपी जहीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही पुलिस राम गोपाल की हत्या में अब तक 60 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

बहराइच में राम गोपाल की हत्या के दो आरोपियों का एनकाउंटर. (Video Credit; ETV Bharat)

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राम गोपाल की मौत गोली लगने से: मुठभेड़ में पकड़े गए दो आरोपियों को बहराइच जिला अस्तपताल में भर्ती कराया गया है. राम गोपाल मिश्रा की मौत को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे. उसके गांव के लोग बता रहे थे कि उसे तलवार से मारा गया, करंट दिया गया. इस पर एसपी वृंदा शुक्ला का कहना है कि युवक की मौत गोली लगने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत की बात उजागर हुई है. बाकी सब अफवाह है.

अब्दुल हमीद के घर से राम गोपाल पर हुई थी फायरिंग: बताया जा रहा है कि राम गोपाल पर फायरिंग अब्दुल हमीद के घर से हुई थी. उसका नेपाल से कनेक्शन है. अब्दुल हमीद के एक बेटे की नेपाल में ससुराल है. वहां पर भी सर्राफ का काम करते हैं. महाराजगंज की स्थितियों की बात करें तो महाराजगंज इलाके में स्थितियां अभी सामान्य हैं लेकिन, तनाव बरकरार है. एसटीएफ, एलआयू और अन्य जांच एजेंसियां अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं.

अब्दुल हमीद की बेटी बोली- हमें डर है, कहीं पुलिस एनकाउंटर न कर दे: अब्दुल हमीद की बेटी रुखसार का कहना है कि बुधवार की शाम 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफराज, फहीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया था. मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है. किसी भी थाने से उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है. हमें डर है कि उनका एनकाउंटर कर हत्या की जा सकती है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने परिजनों की सुरक्षा की अपील की है.

सीएमओ बोले, पैर के अगूंठों में चोट: सीएमओ संजय कुमार ने बताया कि राम गोपाल के शरीर पर 25 से 30 जगह चोट के निशान मिले हैं. ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत की बात सामने आ रही है. उसकी बाई आंख के ऊपर किसी चीज के लगने के कारण बड़ा कट का निशान है. पैर के अंगूठों में चोट है. नाखूनों का कुछ हिस्सा गायब है. करंट लगने की बात पर उन्होंने कहा कि ज्यादा डिटेल पोस्टमार्टम करने वाली टीम ही दे पाएगी.

बहराइच जिला सूचना अधिकारी लखनऊ मुख्यालय अटैच: इस बीच बहराइच के जिला सूचना अधिकारी को हिंसा के बाद लखनऊ मुख्यालय संबंध कर दिया गया है. जिलाधिकारी मोनिका रानी ने उन्हें कार्य मुक्त कर दिया है. अभी उनकी जगह श्रावस्ती के सहायक निदेशक रवि कुमार वर्मा को कार्यभार सौंपा गया है. सूचना अधिकारी को लखनऊ भेजे जाने के संबंध में अभी कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

बहराइच में 13 अक्टूबर को भड़की थी हिंसा: बता दें कि 13 अक्टूबर को दुर्गा मूर्ति विसर्जन जुलूस में डीजे की आवाज को लेकर दो समुदाय को लोगों में बवाल हो गया था. इसके बाद बहराइच के रामपुरवा, महराजगंज और महसी क्षेत्र में हिंसा भड़क गई थी. इसी बवाल में युवक राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इससे बाद भीड़ उग्र हो गई थी और बाजार-घरों में आगजनी-तोड़फोड़ शुरू कर दी थी.

हिंसा को देखते हुए शासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी थी. करीब 48 घंटे बाद स्थिति सामान्य हो सकी थी. शासन की ओर से बवाल और हिंसा मामले को लेकर 5 पुलिस अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया था.

बाराबंकी में अखिलेश बोले- बहराइच की घटना सरकार का फेल्योर

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की पत्नी के निधन के बाद श्रद्धाजंलि देने बाराबंकी पहुंचे अखिलेश ने बहराइच प्रकरण पर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया. कहा कि यह एडमिनिस्ट्रेशन का फेल्योर था, सरकार का फेल्योर था. कहा कि जो लोग एक गांव,एक कस्बे का कार्यक्रम शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न नहीं करा सके, उनसे लॉ एंड ऑर्डर की उम्मीद कैसे की जा सकती है.

कहा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही है. एनकाउंटर, हाफ एनकाउंटर ये परिभाषाएं सरकार ने बनाई हैं. अगर एनकाउंटर से ही लॉ एंड ऑर्डर बेहतर हो रहा होता तो उत्तरप्रदेश आंकड़ों में कई प्रदेशों से अच्छा होता. आरोप लगाया कि एनकाउंटर, हाफ एनकाउंटर डराने के लिए है. एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना ये सरकार को काम करने का नया तरीका मिल गया है.

केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह बोले- बहराइच की घटना दुर्भाग्यपूर्ण

गोंडा में केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि बहराइच की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए.वहीं बिहार में जहरीली शराब से 28 लोगों की मौत को दुखद बताया. कीर्तिवर्धन सिंह जिला निगरानी समिति दिशा की बैठक में पहली बार बतौर अध्यक्ष शामिल है. बहराइच प्रकरण में आरोपियों के एनकाउंटर के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. ऐसे लोग देश की व्यवस्था,आपसी सौहार्द खत्म करने में जुटे हैं.

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी बोले- अखिलेश यादव के मुंह में दही जम गया

फर्रुखाबाद में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी ने बहराइच की घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरा है. कादरीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला बढ़पुर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रांशुदत्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन की सीटें बढ़ने से हिंदू विरोधी ताकतें, राष्ट्र विरोधी ताकतें और जो देश का इस्लामीकरण करना चाहतीं हैं, के हौसले में कुछ इजाफा हुआ है. मोदी, योगी के रहते इस तरह की विघटनकारी ताकतों को कुचलने का काम मजबूती से होगा. बहराइच हिंसा पर कहा कि किसी अपराधी और हत्यारे पर पुलिस कार्रवाई करती है तो अखिलेश यादव उसकी जाति ढूंढने लगते हैं. अपराधी जिसकी हत्या करते हैं, अखिलेश उसकी जाति कभी नहीं ढूंढते. अखिलेश यादव किसी मानसिक परेशानी का शिकार लग रहे हैं. बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या पर कहा कि अखिलेश यादव के मुंह में वहां की घटना को लेकर दही जम गया है.

ये भी पढ़ेंः बहराइच हिंसा में बड़ा खुलासा; राम गोपाल के साथ की गई बर्बरता, नाखून खींचे-नुकीली चीज से शरीर को गोदा

Last Updated : Oct 18, 2024, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.