ETV Bharat / bharat

केदारनाथ में कई फीट बर्फ के बीच तपस्या में लीन ललित महाराज, अटूट आस्था पड़ रही ठंड पर भारी!

Lalit Maharaj Sit on Penance in Kedarnath विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में ठंड पर आस्था भारी नजर आ रहा है. केदारपुरी में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ जमी है, लेकिन एक साधु जमा देने वाली ठंड के बीच बर्फ में बैठकर तपस्या में लीन हैं. ये साधु हैं बाबा बर्फानी से विख्यात ललित महाराज. चाहे कितनी भी बर्फबारी हो, ललित महाराज केदारनाथ धाम से नीचे नहीं आते हैं. वहीं, ललित महाराज के अलावा 6 अन्य साधु संत भी केदारनाथ में डटे हैं.

Lalit Maharaj
बाबा बर्फानी ललित महाराज
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 8, 2024, 6:04 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 10:36 PM IST

बर्फ के बीच तपस्या में लीन ललित महाराज

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): भारत का हिमालय क्षेत्र प्राचीनकाल से ही ऋषि मुनियों की तपस्थली रहा है. हिमालय में अनेक ऋषि मुनियों ने कठिन तपस्या की है. समय-समय पर देश में अनेक ऋषि मुनियों का अवतरण हुआ है, जो हिमालय की परंपरा और संस्कृति को बचाने के लिए आगे आए हैं. इन्हीं में से एक ललित महाराज भी हैं, जो कई सालों से बाबा केदारनाथ की तपस्या में लीन हैं.

Baba Barfani Lalit Maharaj
ध्यान में लीन ललित महाराज

बता दें कि बाबा बर्फानी से प्रसिद्ध ललित महाराज के आश्रम में जो भी व्यक्ति आता है, वो कभी भूखा नहीं जाता है. देश के अनेक हिस्सों के साधु संतों को भी ललित महाराज केदारनाथ स्थित अपने आश्रम में आसरा देते हैं. इन दिनों ललित महाराज के अलावा 6 अन्य संन्यासी कठिन परिस्थितियों में कई फीट बर्फ के बीच बाबा केदारनाथ की तपस्या में लीन हैं.

Lalit Maharaj
बाबा बर्फानी से मशहूर ललित महाराज

विख्यात केदारनाथ धाम में इन दिनों 5 फीट तक बर्फ जमी हुई है. धाम में चारों ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ है. बर्फबारी के कारण धाम में कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है. बावजूद इसके केदारनाथ धाम में कुछ साधु संत बाबा केदार की तपस्या में लीन हैं. पिछले कई सालों से केदारनाथ धाम में रह रहे संत ललित महाराज भी इन दिनों बर्फ में बाबा केदार की तपस्या कर रहे हैं.

Lalit Maharaj
केदारनाथ में ललित महाराज

ललित महाराज के अलावा 6 अन्य साधु भी केदारनाथ धाम में रहकर बाबा केदार की भक्ति में डूबे हुए हैं. पूरे शीतकाल में तपस्या लगातार जारी है. बर्फबारी के कारण धाम में काफी ठंड बढ़ गई है, बाजवूद इसके साधु वहां से नीचे नहीं आए हैं. यात्रा सीजन के दौरान ललित महाराज यात्रियों के अलावा साधु संतों की सेवा में जुटे रहते हैं. पुराने यात्रा मार्ग पर केदारनाथ मंदिर से कुछ ही दूरी पर ललित महाराज का आश्रम है.

Lalit Maharaj
बर्फ का लुत्फ लेते ललित महाराज

ललित महाराज के आश्रम में जो भी भक्त या साधु संत पहुंचते हैं, उनके लिए निशुल्क रहने के साथ ही खाने की व्यवस्था की जाती है. इसके अलावा धाम में समय-समय पर ललित महाराज की ओर से भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. ललित महाराज की ओर से केदारनाथ धाम में गौशाला भी बनाई गई है. जहां जंगल में छोड़ी गई गाय और नंदी रहते हैं.

ये भी पढ़ें-

बर्फ के बीच तपस्या में लीन ललित महाराज

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): भारत का हिमालय क्षेत्र प्राचीनकाल से ही ऋषि मुनियों की तपस्थली रहा है. हिमालय में अनेक ऋषि मुनियों ने कठिन तपस्या की है. समय-समय पर देश में अनेक ऋषि मुनियों का अवतरण हुआ है, जो हिमालय की परंपरा और संस्कृति को बचाने के लिए आगे आए हैं. इन्हीं में से एक ललित महाराज भी हैं, जो कई सालों से बाबा केदारनाथ की तपस्या में लीन हैं.

Baba Barfani Lalit Maharaj
ध्यान में लीन ललित महाराज

बता दें कि बाबा बर्फानी से प्रसिद्ध ललित महाराज के आश्रम में जो भी व्यक्ति आता है, वो कभी भूखा नहीं जाता है. देश के अनेक हिस्सों के साधु संतों को भी ललित महाराज केदारनाथ स्थित अपने आश्रम में आसरा देते हैं. इन दिनों ललित महाराज के अलावा 6 अन्य संन्यासी कठिन परिस्थितियों में कई फीट बर्फ के बीच बाबा केदारनाथ की तपस्या में लीन हैं.

Lalit Maharaj
बाबा बर्फानी से मशहूर ललित महाराज

विख्यात केदारनाथ धाम में इन दिनों 5 फीट तक बर्फ जमी हुई है. धाम में चारों ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ है. बर्फबारी के कारण धाम में कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है. बावजूद इसके केदारनाथ धाम में कुछ साधु संत बाबा केदार की तपस्या में लीन हैं. पिछले कई सालों से केदारनाथ धाम में रह रहे संत ललित महाराज भी इन दिनों बर्फ में बाबा केदार की तपस्या कर रहे हैं.

Lalit Maharaj
केदारनाथ में ललित महाराज

ललित महाराज के अलावा 6 अन्य साधु भी केदारनाथ धाम में रहकर बाबा केदार की भक्ति में डूबे हुए हैं. पूरे शीतकाल में तपस्या लगातार जारी है. बर्फबारी के कारण धाम में काफी ठंड बढ़ गई है, बाजवूद इसके साधु वहां से नीचे नहीं आए हैं. यात्रा सीजन के दौरान ललित महाराज यात्रियों के अलावा साधु संतों की सेवा में जुटे रहते हैं. पुराने यात्रा मार्ग पर केदारनाथ मंदिर से कुछ ही दूरी पर ललित महाराज का आश्रम है.

Lalit Maharaj
बर्फ का लुत्फ लेते ललित महाराज

ललित महाराज के आश्रम में जो भी भक्त या साधु संत पहुंचते हैं, उनके लिए निशुल्क रहने के साथ ही खाने की व्यवस्था की जाती है. इसके अलावा धाम में समय-समय पर ललित महाराज की ओर से भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. ललित महाराज की ओर से केदारनाथ धाम में गौशाला भी बनाई गई है. जहां जंगल में छोड़ी गई गाय और नंदी रहते हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 8, 2024, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.