ETV Bharat / bharat

अयोध्या गैंगरेप; सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर चला बुलडोजर, पीड़िता से मिल फूट-फूटकर रोए संजय निषाद, सीएम ने भेजी 5 लाख की आर्थिक सहायता - Ayodhya Gangrape Case

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 12:40 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 10:43 PM IST

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में अयोध्या रेप कांड पर सख्त रुख अख्तियार करने के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले के मुख्य आरोपी सपा नेता की बेकरी पर प्रशासन ने छापा मार दिया है और बुलडोजर भी चल पड़ा है.

Etv Bharat
सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर रेड, बुलडोजर चला. (Photo Credit; ETV Bharat)
अयोध्या में सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर चला योगी का बुलडोजर. (Video Credit; ETV Bharat)

अयोध्या: योगी सरकार ने अयोध्या गैंग रेप मामले में सख्त एक्शन लिया है. मामले में मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. उसकी बेकरी पर प्रशासन की टीम ने छापा मारकर उसे सील कर दिया है. साथ ही उसे ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर भी चल दिया है. सीएम योगी ने पीड़िता परिवार के लिए पांच लाख की आर्थिक सहायता राशि भी भेजी है.

इस कार्रवाई के बीच योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार वालों से मुलाकात की. पीड़िता की कहानी सुनकर मंत्री संजय निषाद फूट-फूटकर रोने लगे. इससे पहले दुष्कर्म पीड़िता की मां ने शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान दुष्कर्म पीड़िता की मां को सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था और इसके अगले दिन ही कार्रवाई हो गई.

इधर शनिवार दोपहर मुख्य आरोपी मोईद खान के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला तो शाम होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से पीड़िता को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई. स्थानीय विधायक अमित सिंह चौहान ने पीड़िता के घर पहुंचकर परिजनों को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा. इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व एसएसपी राजकरन नैय्यर भी मौजूद रहे.

स्थानीय विधायक अमित सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा था अगर किसी भी चीज की जरूरत होगी तो तुरंत पूरा किया जाएगा. विधायक ने जब पीड़ित बच्ची के मां से पूछा कि आप कार्रवाई से संतुष्ट हैं तो उन्होंने कहा-हां, सरकार बिल्कुल ठीक कार्रवाई कर रही है. वहीं विधायक ने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी.

योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद फूट-फूटकर रोए: प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री डॉ संजय निषाद पीड़ित बच्ची से मिलने जिला महिला अस्पताल पहुंचे. पीड़ित बच्ची का हाल-चाल जाना और कठोर से कठोर कार्रवाई करने की बात कही. वहीं हाल-चाल लेने के बाद मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि अखिलेश का PDA झूठा साबित हो रहा. लगता है कि इन अपराधियों के सहारे इनकी जीत हुई है. अपराधी को बचा रहे हैं. घटना पर उनका मुंह नहीं खुल रहा है.

मैंने पीड़िता के लिए सदन में आवाज उठाई. जब तक आरोपी को फांसी पर नहीं लटकवाते देता, तब तक पीड़िता के लिए लड़ाई लड़ेंगे. हम सपा कार्यालय के सामने धरना करेंगे. मीडिया के सामने यह कहते हुए मंत्री संजय निषाद फूट-फूटकर रोने लगे.

बता दें कि मोईद खान भदरसा से सपा का नगर अध्यक्ष है। वह सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी भी है. मोईद की भदरसा में कई प्रॉपर्टी हैं. मेन रोड पर उसकी बेकरी शॉप है. उसके एक मकान में बैंक भी संचालित हो रहा है. इसके अलावा कई दुकानें भी हैं, जो किराए पर दे रखी हैं. जिस चौकी पर पीड़िता की मां शिकायत करने पहुंची थी, वह मोईद खान के घर में ही चल रही थी.

बता दें कि अयोध्या रेप कांड के मुख्य आरोपी मोईद खान को गिरफ्तार किया जा चुका है. उसकी ही बेकरी में काम करने वाला राजू भी मामले में आरोपी है जो फरार बताया जा रहा है. मामले में आरोपी सपा नेता और भदरसा नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य के साथ शुक्रवार की रात 11:00 बजे जिला अस्पताल में पीड़िता से मिलने के लिए पहुंचे थे.

सपा नेता ने मामले पर सुलह करने का दबाव बनाने लगे. बात न बनने के बाद तीनों भड़क उठे और परिजनों को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी भी दे दी. इस मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को दी. परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर तीन नेताओं पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कोतवाली प्रभारी अश्वनी पांडे के मुताबिक, परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

सपा विधायक अभय सिंह बोले, क्या PDA का मतलब सिर्फ एक जाति है: अयोध्या बलात्कार प्रकरण में सपा विधायक अभय सिंह पीड़िता से मिले और उन्होंने अपनी ही पार्टी को निशाने पर लिया. अभय सिंह ने कहा कि पीडीए का मतलब पिछड़ों में सिर्फ एक जाति ही है क्या? उन्होंने आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई का समर्थन किया.

मायावती बोलीं, सपा सरकार में कितनों का हुआ DNA टेस्ट, अखिलेश बताएं: बसपा सुप्रीमो मायावती ने X पर पोस्ट किया है कि यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए. जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं. साथ ही, यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी खासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिन्ताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं अति-दुखद व चिन्तित करने वाली. सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख्त कदम उठाए तो बेहतर.

फैजाबाद सपा सांसद ने कहा, कराया जाए DNA टेस्ट: फैजाबाद सांसद अवधेश ने कहा कि घटना बड़ी ही शर्मनाक और दर्दनाक है. जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. किसी निर्दोष पर कार्रवाई न हो. साथ ही मामले में DNA टेस्ट कराया जाए. समाजवादी पार्टी पूरी तरह से पीड़ित किशोरी और उसके परिवार वालों के साथ है. भाजपा इस मामले को लेकर भी राजनीति कर रही है.

क्या है मामला: 12 वर्षीय पीड़ित किशोरी ढाई माह पूर्व मजदूरी पर दूसरे के खेत में धान लगा कर लौट रही थी. इस दौरान बेकरी में काम करने वाला राजू उसके पास आया. उसने किशोरी से कहा, चलो तुम्हे बेकरी मालिक मोईद खान बुला रहे हैं. जब वह बेकरी पहुंची, तो मोईद खान ने सके साथ दुष्कर्म किया.

आरोप है कि जब मोईद खान रेप कर रहा था, तब उसके मोबाइल से राजू वीडियो बना रहा था. इसके बाद राजू ने भी किशोरी के साथ रेप किया. किशोरी को वीडियो दिखाते हुए, दोनों ने किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद ये सिलसिला आम हो गया. लगातार पीड़िता के साथ यह दोनों धमकी देकर दुष्कर्म करते रहे.

बता दें कि किशोरी चार बहनों में सबसे छोटी है. भाई महज 6 वर्ष का है. पिता की मृत्यु दो साल पहले ही हो चुकी है. घर का गुजारा उसकी मां और बहनों के द्वारा मजदूरी से मिले पैसे से चलता है.

रामगोपाल बोले- जो गुंडई करे, उसके खिलाफ हो कार्रवाई. (Video Credit; ETV Bharat)

रामगोपाल बोले- जो गुंडई करे, उसके खिलाफ हो कार्रवाई : अयोध्या में दुराचार के आरोपी सपा नेता के यहां हुए बुलडोजर एक्शन पर समाजवादी पार्टी के मुख्य महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा है कि जो गुंडई करे, उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए, इस पर हमें कुछ नहीं कहना है. सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव शनिवार को फिरोजाबाद में थे, जहां उन्होंने बार एशोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ गृहण समारोह में भाग लिया.

स्वतंत्र देव बोले- सपा-बसपा की नहीं, यह योगी की सरकार. (Video Credit; ETV Bharat)

स्वतंत्र देव बोले- सपा-बसपा की नहीं, यह योगी की सरकार : गाजीपुर में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ग्राम कटैला नगवा, में आदर्श राजकीय नलकूप संख्या - 86 बीजी का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के लाभार्थियों से संवाद कर प्रमाण पत्र वितरित किया. कहा है कि योगी सरकार में कोई भी गलत कार्य करने वाला बख्शा नहीं जाएगा. वहीं अयोध्या रेप कांड में अखिलेश यादव डीएनए टेस्ट की मांग पर कहा कि यह सपा और बसपा की नहीं, योगी की सरकार है. जो भी गलत कार्य करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. राहुल गांधी की जाति पूछे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनसे क्या पूछा गया है, उन्हें बताना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या रेप कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद सीएम योगी का एक्शन, थाना प्रभारी-चौकी इंचार्ज सस्पेंड

अयोध्या में सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर चला योगी का बुलडोजर. (Video Credit; ETV Bharat)

अयोध्या: योगी सरकार ने अयोध्या गैंग रेप मामले में सख्त एक्शन लिया है. मामले में मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. उसकी बेकरी पर प्रशासन की टीम ने छापा मारकर उसे सील कर दिया है. साथ ही उसे ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर भी चल दिया है. सीएम योगी ने पीड़िता परिवार के लिए पांच लाख की आर्थिक सहायता राशि भी भेजी है.

इस कार्रवाई के बीच योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार वालों से मुलाकात की. पीड़िता की कहानी सुनकर मंत्री संजय निषाद फूट-फूटकर रोने लगे. इससे पहले दुष्कर्म पीड़िता की मां ने शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान दुष्कर्म पीड़िता की मां को सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था और इसके अगले दिन ही कार्रवाई हो गई.

इधर शनिवार दोपहर मुख्य आरोपी मोईद खान के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला तो शाम होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से पीड़िता को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई. स्थानीय विधायक अमित सिंह चौहान ने पीड़िता के घर पहुंचकर परिजनों को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा. इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व एसएसपी राजकरन नैय्यर भी मौजूद रहे.

स्थानीय विधायक अमित सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा था अगर किसी भी चीज की जरूरत होगी तो तुरंत पूरा किया जाएगा. विधायक ने जब पीड़ित बच्ची के मां से पूछा कि आप कार्रवाई से संतुष्ट हैं तो उन्होंने कहा-हां, सरकार बिल्कुल ठीक कार्रवाई कर रही है. वहीं विधायक ने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी.

योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद फूट-फूटकर रोए: प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री डॉ संजय निषाद पीड़ित बच्ची से मिलने जिला महिला अस्पताल पहुंचे. पीड़ित बच्ची का हाल-चाल जाना और कठोर से कठोर कार्रवाई करने की बात कही. वहीं हाल-चाल लेने के बाद मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि अखिलेश का PDA झूठा साबित हो रहा. लगता है कि इन अपराधियों के सहारे इनकी जीत हुई है. अपराधी को बचा रहे हैं. घटना पर उनका मुंह नहीं खुल रहा है.

मैंने पीड़िता के लिए सदन में आवाज उठाई. जब तक आरोपी को फांसी पर नहीं लटकवाते देता, तब तक पीड़िता के लिए लड़ाई लड़ेंगे. हम सपा कार्यालय के सामने धरना करेंगे. मीडिया के सामने यह कहते हुए मंत्री संजय निषाद फूट-फूटकर रोने लगे.

बता दें कि मोईद खान भदरसा से सपा का नगर अध्यक्ष है। वह सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी भी है. मोईद की भदरसा में कई प्रॉपर्टी हैं. मेन रोड पर उसकी बेकरी शॉप है. उसके एक मकान में बैंक भी संचालित हो रहा है. इसके अलावा कई दुकानें भी हैं, जो किराए पर दे रखी हैं. जिस चौकी पर पीड़िता की मां शिकायत करने पहुंची थी, वह मोईद खान के घर में ही चल रही थी.

बता दें कि अयोध्या रेप कांड के मुख्य आरोपी मोईद खान को गिरफ्तार किया जा चुका है. उसकी ही बेकरी में काम करने वाला राजू भी मामले में आरोपी है जो फरार बताया जा रहा है. मामले में आरोपी सपा नेता और भदरसा नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य के साथ शुक्रवार की रात 11:00 बजे जिला अस्पताल में पीड़िता से मिलने के लिए पहुंचे थे.

सपा नेता ने मामले पर सुलह करने का दबाव बनाने लगे. बात न बनने के बाद तीनों भड़क उठे और परिजनों को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी भी दे दी. इस मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को दी. परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर तीन नेताओं पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कोतवाली प्रभारी अश्वनी पांडे के मुताबिक, परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

सपा विधायक अभय सिंह बोले, क्या PDA का मतलब सिर्फ एक जाति है: अयोध्या बलात्कार प्रकरण में सपा विधायक अभय सिंह पीड़िता से मिले और उन्होंने अपनी ही पार्टी को निशाने पर लिया. अभय सिंह ने कहा कि पीडीए का मतलब पिछड़ों में सिर्फ एक जाति ही है क्या? उन्होंने आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई का समर्थन किया.

मायावती बोलीं, सपा सरकार में कितनों का हुआ DNA टेस्ट, अखिलेश बताएं: बसपा सुप्रीमो मायावती ने X पर पोस्ट किया है कि यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए. जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं. साथ ही, यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी खासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिन्ताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं अति-दुखद व चिन्तित करने वाली. सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख्त कदम उठाए तो बेहतर.

फैजाबाद सपा सांसद ने कहा, कराया जाए DNA टेस्ट: फैजाबाद सांसद अवधेश ने कहा कि घटना बड़ी ही शर्मनाक और दर्दनाक है. जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. किसी निर्दोष पर कार्रवाई न हो. साथ ही मामले में DNA टेस्ट कराया जाए. समाजवादी पार्टी पूरी तरह से पीड़ित किशोरी और उसके परिवार वालों के साथ है. भाजपा इस मामले को लेकर भी राजनीति कर रही है.

क्या है मामला: 12 वर्षीय पीड़ित किशोरी ढाई माह पूर्व मजदूरी पर दूसरे के खेत में धान लगा कर लौट रही थी. इस दौरान बेकरी में काम करने वाला राजू उसके पास आया. उसने किशोरी से कहा, चलो तुम्हे बेकरी मालिक मोईद खान बुला रहे हैं. जब वह बेकरी पहुंची, तो मोईद खान ने सके साथ दुष्कर्म किया.

आरोप है कि जब मोईद खान रेप कर रहा था, तब उसके मोबाइल से राजू वीडियो बना रहा था. इसके बाद राजू ने भी किशोरी के साथ रेप किया. किशोरी को वीडियो दिखाते हुए, दोनों ने किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद ये सिलसिला आम हो गया. लगातार पीड़िता के साथ यह दोनों धमकी देकर दुष्कर्म करते रहे.

बता दें कि किशोरी चार बहनों में सबसे छोटी है. भाई महज 6 वर्ष का है. पिता की मृत्यु दो साल पहले ही हो चुकी है. घर का गुजारा उसकी मां और बहनों के द्वारा मजदूरी से मिले पैसे से चलता है.

रामगोपाल बोले- जो गुंडई करे, उसके खिलाफ हो कार्रवाई. (Video Credit; ETV Bharat)

रामगोपाल बोले- जो गुंडई करे, उसके खिलाफ हो कार्रवाई : अयोध्या में दुराचार के आरोपी सपा नेता के यहां हुए बुलडोजर एक्शन पर समाजवादी पार्टी के मुख्य महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा है कि जो गुंडई करे, उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए, इस पर हमें कुछ नहीं कहना है. सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव शनिवार को फिरोजाबाद में थे, जहां उन्होंने बार एशोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ गृहण समारोह में भाग लिया.

स्वतंत्र देव बोले- सपा-बसपा की नहीं, यह योगी की सरकार. (Video Credit; ETV Bharat)

स्वतंत्र देव बोले- सपा-बसपा की नहीं, यह योगी की सरकार : गाजीपुर में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ग्राम कटैला नगवा, में आदर्श राजकीय नलकूप संख्या - 86 बीजी का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के लाभार्थियों से संवाद कर प्रमाण पत्र वितरित किया. कहा है कि योगी सरकार में कोई भी गलत कार्य करने वाला बख्शा नहीं जाएगा. वहीं अयोध्या रेप कांड में अखिलेश यादव डीएनए टेस्ट की मांग पर कहा कि यह सपा और बसपा की नहीं, योगी की सरकार है. जो भी गलत कार्य करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. राहुल गांधी की जाति पूछे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनसे क्या पूछा गया है, उन्हें बताना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या रेप कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद सीएम योगी का एक्शन, थाना प्रभारी-चौकी इंचार्ज सस्पेंड

Last Updated : Aug 3, 2024, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.