ETV Bharat / bharat

'न्याय नहीं मिला तो बेटे की अस्थियां गटर में बहाकर करेंगे आत्मदाह'- अतुल सुभाष के पिता की गुहार सुन फट जाएगा कलेजा - ATUL SUBHASH CASE

अतुल सुभाष ने दहेज केस की डिमांड से परेशान होकर आत्महत्या की थी. इस मामले उनके पिता ने पोते से मिलवाने की गुहार लगाई है.

ATUL SUBHASH CASE
अतुल सुभाष ने आत्महत्या की (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2024, 7:27 PM IST

Updated : Dec 15, 2024, 7:52 PM IST

समस्तीपुर: बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले इंजिनियर अतुल सुभाष के पिता ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम से गुहार लगाई है. उन्होंने कहा है कि बेटा तो खो दिया है, अब उन्हें उनका पोता वापस चाहिए. पीड़ित पिता ने कहा अगर उनके मृतक बेटे को न्याय नहीं मिला तो वे दोनों पति-पत्नी भी आत्मदाह कर लेंगे. गौरतलब हो कि आत्महत्या करने वाले अतुल समस्तीपुर जिला के पूसा के रहने वाले थे.

'मुझे मेरा पोता वापस दिला दे': पूसा प्रखंड के पूसा बाजार स्थित अतुल के घर पर मातमी सन्नाटा है. अपने बेटे को खोने वाले पिता अपने इस गम को बयां करते-करते रोने लगते है. वहीं अपने बेटे को खोने के बाद अब वे, अपने एकलौते पोते को लेकर गुहार लगा रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मृतक इंजिनियर अतुल के पिता पवन मोदी ने कहा कि "हमने अपने बेटे को खो दिया. अब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम से अपील है कि मुझे मेरा पोता उन लोगों से वापस दिला दें."

अतुल सुभाष के पिता ने लगाई गुहार (ETV Bharat)

"मैं अपने बेटे को नहीं खोया है, सभी ने एक बेटे को खाया है. मेरे बेटे ने आवाज उठाई थी. मैं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम से गुहार लगता हूं कि मुझे मेरा पोता उन लोगों से वापस दिला दें. अगर मेरे मृतक बेटे को न्याय नहीं मिला तो वे दोनों पति-पत्नी भी आत्मदाह कर लेंगे."-पवन मोदी, अतुल सुभाष के पिता

'हमारी जान को है खतरा': वहीं अतुल के पिता ने उसके ससुराल वालों से खुद के परिवार को खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि "वो लोग काफी खतरनाक हैं कुछ भी कर सकते है.'' उनका कहना है कि खराब सेहत की वजह से अब वो अपने बेटे को न्याय दिलाने और पोते को पाने के लिए कहीं जा सकते हैं. वह इंतजार करेंगे की उन्हें उन्हे न्याय मिला. वहीं अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो उनके बेटे की जो आखरी इच्छा थी वो वैसा ही करेंगे. अपने बेटे की अस्थि को नाले में बहा देंगे और दोनो पति-पत्नी आत्मदाह कर लेंगे.

पत्नी ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका: बीते शनिवार को आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अतुल की अलग रह रही पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. इस याचिका पर बुधवार तक सुनवाई हो सकती है. अग्रिम जमानत के लिए याचिका तब दायर की गई जब शुक्रवार को बेंगलुरु सिटी पुलिस ने निकिता सिंघानिया को समन जारी किया और उन्हें तीन दिनों के भीतर न्यायालय में पेश होने को कहा था.

इंजीनियर ने परेशान होकर की आत्महत्या: बता दें कि 34 वर्षीय इंजीनियर अतुल सुभाष ने सोमवार को बेंगलुरु में कथित तौर पर अपनी अलग रह रही पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा परेशान किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली थी. वहीं इस घटना के बाद निकिता सिंघानिया और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-

498(A) सुरक्षा का कानून या फंसाने का हथियार? अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद उठ रहे सवाल - ATUL SUBHASH

'मेरे बच्चा को बहुत टॉर्चर किया गया', पटना में अस्थि कलश लेकर पहुंची अतुल सुभाष की मां हुई बेहोश, वीडियो देख कलेजा कांप उठेगा

अतुल सुभाष की आत्महत्या पर फूटा गुस्सा, एक्टिविस्ट बोलीं- सिर्फ लड़कियों की होती है सुनवाई

समस्तीपुर: बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले इंजिनियर अतुल सुभाष के पिता ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम से गुहार लगाई है. उन्होंने कहा है कि बेटा तो खो दिया है, अब उन्हें उनका पोता वापस चाहिए. पीड़ित पिता ने कहा अगर उनके मृतक बेटे को न्याय नहीं मिला तो वे दोनों पति-पत्नी भी आत्मदाह कर लेंगे. गौरतलब हो कि आत्महत्या करने वाले अतुल समस्तीपुर जिला के पूसा के रहने वाले थे.

'मुझे मेरा पोता वापस दिला दे': पूसा प्रखंड के पूसा बाजार स्थित अतुल के घर पर मातमी सन्नाटा है. अपने बेटे को खोने वाले पिता अपने इस गम को बयां करते-करते रोने लगते है. वहीं अपने बेटे को खोने के बाद अब वे, अपने एकलौते पोते को लेकर गुहार लगा रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मृतक इंजिनियर अतुल के पिता पवन मोदी ने कहा कि "हमने अपने बेटे को खो दिया. अब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम से अपील है कि मुझे मेरा पोता उन लोगों से वापस दिला दें."

अतुल सुभाष के पिता ने लगाई गुहार (ETV Bharat)

"मैं अपने बेटे को नहीं खोया है, सभी ने एक बेटे को खाया है. मेरे बेटे ने आवाज उठाई थी. मैं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम से गुहार लगता हूं कि मुझे मेरा पोता उन लोगों से वापस दिला दें. अगर मेरे मृतक बेटे को न्याय नहीं मिला तो वे दोनों पति-पत्नी भी आत्मदाह कर लेंगे."-पवन मोदी, अतुल सुभाष के पिता

'हमारी जान को है खतरा': वहीं अतुल के पिता ने उसके ससुराल वालों से खुद के परिवार को खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि "वो लोग काफी खतरनाक हैं कुछ भी कर सकते है.'' उनका कहना है कि खराब सेहत की वजह से अब वो अपने बेटे को न्याय दिलाने और पोते को पाने के लिए कहीं जा सकते हैं. वह इंतजार करेंगे की उन्हें उन्हे न्याय मिला. वहीं अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो उनके बेटे की जो आखरी इच्छा थी वो वैसा ही करेंगे. अपने बेटे की अस्थि को नाले में बहा देंगे और दोनो पति-पत्नी आत्मदाह कर लेंगे.

पत्नी ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका: बीते शनिवार को आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अतुल की अलग रह रही पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. इस याचिका पर बुधवार तक सुनवाई हो सकती है. अग्रिम जमानत के लिए याचिका तब दायर की गई जब शुक्रवार को बेंगलुरु सिटी पुलिस ने निकिता सिंघानिया को समन जारी किया और उन्हें तीन दिनों के भीतर न्यायालय में पेश होने को कहा था.

इंजीनियर ने परेशान होकर की आत्महत्या: बता दें कि 34 वर्षीय इंजीनियर अतुल सुभाष ने सोमवार को बेंगलुरु में कथित तौर पर अपनी अलग रह रही पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा परेशान किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली थी. वहीं इस घटना के बाद निकिता सिंघानिया और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-

498(A) सुरक्षा का कानून या फंसाने का हथियार? अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद उठ रहे सवाल - ATUL SUBHASH

'मेरे बच्चा को बहुत टॉर्चर किया गया', पटना में अस्थि कलश लेकर पहुंची अतुल सुभाष की मां हुई बेहोश, वीडियो देख कलेजा कांप उठेगा

अतुल सुभाष की आत्महत्या पर फूटा गुस्सा, एक्टिविस्ट बोलीं- सिर्फ लड़कियों की होती है सुनवाई

Last Updated : Dec 15, 2024, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.