त्रिशूर/नामक्कल: केरल के त्रिशूर में एटीएम में लूटपाट मामले में पुलिस ने लुटेरों के गैंग में शामिल सात संदिग्ध आरोपियों को तमिलनाडु में गिरफ्तार कर लिया. वहीं, गिरोह का एक सदस्य पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. एटीएम लूटपाट में शामिल सभी आरोपी राजस्थान और हरियाणा के रहने वाले हैं.
खबर के मुताबिक, त्रिशूर जिले में लुटेरे गिरोह के सदस्यों ने शोरनूर रोड, कोलाजी और मप्रानम में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के तीन एटीम को कटर से काटकर 60 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस के मुताबिक, लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सुबह 3 से 4 बजे का समय चुना था. एटीएम से 60 लाख रुपये लूटने के बाद लुटेरों ने अपनी कार को एक कंटेनर लॉरी में लादकर भागने की कोशिश की.
हालांकि, तमिलनाडु पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. पुलिस ने इस दौरान सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस वहीं, गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने वहीं ढेर कर दिया.
#WATCH | Kerala | Police say three ATMs at different locations in Thrissur were robbed by a group of four men last night; investigation underway pic.twitter.com/gbahz1XqAX
— ANI (@ANI) September 27, 2024
नामक्कल जिला पुलिस ने डकैती की इस बड़ी वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, 'पुलिस ने नामक्कल जिले के कुमारा पलायम के पास वेप्पादाई में तेज गति से जा रही एक कंटेनर लॉरी को रोका था. जिसके बाद कंटेनर लॉरी में सवार हथियारबंद लोगों ने पुलिस पर गोलीबारी की, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. शुरुआती खबरों के मुताबिक पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी शख्स की मौत हो गई.
नमक्कल जिला पुलिस द्वारा दी गई प्रारंभिक जानकारी के आधार पर, जब्त कंटेनर लॉरी में सवार हथियारबंद लोग उत्तरी राज्यों, राजस्थान और हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये गैंग केरल में एटीएम मशीन तोड़कर फरार हो गया था. पुलिस ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें कंटेनर के अंदर एक कार और एक एटीएम मशीन दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें: केरल में लुटेरों की दहशत! धारदार हथियारों से किया हमला, व्यापारी से लूटे बेशकीमती सोने के गहने, देखें वीडियो