नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों जल संकट गहराता जा रहा है. इस बीच दिल्ली के जल मंत्री आतिशी ने केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र शेखावत को पत्र लिखकर तुरंत संज्ञान लेने की मांग की है. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि आज की जांच में वजीराबाद बैराज में जलस्तर 670.3 फीट मिला, जबकि यह 674 फीट होना चाहिए. उन्होंने हरियाणा पर यमुना नदी में दिल्ली के हिस्से का पानी रोकने का आरोप लगाया है. साथ ही केंद्रीय मंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर दिल्ली के हिस्सा का पानी यमुना नदी में छोड़ने की मांग की है, जिससे जलस्तर सामान्य स्थिति में पहुंच सके.
मंत्री आतिशी ने पत्र में कहा है, "राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अभूतपूर्व जल संकट का सामना कर रही है. जैसा कि आप जानते हैं. दिल्ली में पेयजल की आपूर्ति यमुना नदी के पानी पर बहुत ज्यादा निर्भर है. पिछले कुछ दिनों से वजीराबाद बैराज में जलस्तर में भारी गिरावट आई है, क्योंकि हरियाणा यमुना नदी में आवश्यक मात्रा में पानी नहीं छोड़ रहा है. इससे दिल्ली में पानी का भारी संकट पैदा हो गया है. दिल्ली में तापमान लगभग 50 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में पानी की मांग और बढ़ गई है. आज वजीराबाद बैराज के दौरे पर मैंने पाया कि जलस्तर सामान्य 674.50 फीट के मुकाबले 670.3 फीट था. जलस्तर में कम होने से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पर्याप्त पानी नहीं आ पा रहा है."
यह भी पढ़ें- दिल्ली में आसमान से बरस रही 'आग', Heat Wave कर रही परेशान; जानें कब होगी बारिश ?
पत्र में आगे लिखा गया है, "हरियाणा द्वारा पर्याप्त पानी नहीं दिया गया तो हमारे प्लांट बेहतर ढंग से काम नहीं कर पाएंगे और यदि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट काम नहीं करेंगे तो दिल्ली अपनी मांग और आपूर्ति के अंतर को पूरा नहीं कर पाएगी. मैंने पहले ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को इस मुद्दे से अवगत कराने के लिए पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक उनके कार्यालय से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. दिल्ली सरकार लोगों से पेयजल का दुरुपयोग न करने की अपील कर रही है. हमने पानी बर्बाद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीमें गठित की हैं. राजधानी में देश के विभिन्न हिस्सों के लोग रहते हैं. इसलिए एक राष्ट्र के रूप में यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि दिल्ली के लोगों को पानी मिले. आपसे अनुरोध है कि दिल्ली के हिस्से का पानी यमुना नदी में छोड़ा जाए ताकि पानी 674.5 फीट के सामान्य स्तर पर आए."
यह भी पढ़ें- दिल्ली में हरियाणा की वजह से गहराया पानी का संकट, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट: जल मंत्री आतिशी