ETV Bharat / bharat

दिल्ली बजट 2024: 18 साल से ऊपर की हर महिला को 1 हजार रुपये देगी केजरीवाल सरकार - mukhyamantri samman yojana

Delhi Budget 2024: विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री आतिशी ने की बड़ी घोषणा की है. अब मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को 1 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे. 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को यह राशि दी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 4, 2024, 12:13 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 10:45 PM IST

बजट पेश करते हुए दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार का 10वां बजट पेश (Delhi Government 10th Annual Budget) करते हुए दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. आतिशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रूपये दिया जाएगा. इस घोषणा के बाद सभी विधायकों ने सदन में खड़े होकर तालियां बजाई.

योजना के तहत 2 हजार करोड़ रुपये आवंटित: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने सोमवार को दिल्ली के लिए 76 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया. केजरीवाल सरकार ने पिछली बार 2023-2034 में दिल्ली के लिए 78 हजार करोड़ का बजट पेश किया था. इस बार तकरीबन 2 हजार करोड़ रुपए घटा दिया गया है. इस दौरान मंत्री आतिशी ने महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की सभी महिला को 1 हजार रुपये प्रति माह देने की घोषणा की. महिलाओं के कल्याण और उनके सशक्तीकरण के लिए 2024-2025 के बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 2 हजार करोड़ रुपये आवंटित किया गया है.

इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
इन महिलाओं को मिलेगा लाभ

दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा: इस योजना का ऐलान होते ही सभी विधायकों ने सदन में खड़े होकर तालियां बजाई. खड़े होकर नारेबाजी की. मंत्री आतिशी ने आगे कहा कि, "दिल्ली सरकार के स्कूलों की 933 लड़कियों ने NEET परीक्षा पास की है, और 123 लड़कियों ने JEE परीक्षा पास की. हर दिन लगभग 11 लाख महिलाएं हमारी बसों में मुफ्त यात्रा करती हैं. 2019 से अब तक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में महिलाओं को 153 करोड़ बार बसों में मुफ्त यात्रा करने की आजादी दी है."

'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना पर वर्षों से काम कर रहे थे. हमने पैसे बचाए. अब जाकर इसे लागू करने करने की हिम्मत कर पाए हैं. लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जाएगा. इस योजना से तकरीबन 45 से 50 लाख महिलाओं को लाभ होगा.' -अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री

स्वाति मालिवाल ने दी बधाई: योजना के ऐलान के बाद सांसद स्वाति मालिवाल ने दिल्ली की सभी महिलाओं को बधाई दी है. उन्होंने X (Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, "दिल्ली की महिलाओं को निःशुल्क बस यात्रा के बाद अब अरविंद केजरीवाल की सरकार ने ₹1000 प्रति माह देने का जो ऐलान किया है वो बेहद सराहनीय है. महिलाएं सशक्त होती हैं तो समाज मज़बूत होता है."

दिल्ली में महिला मतदाताओं की संख्या: 22 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार दिल्ली में पुरुष मतदाताओं की संख्या 79,86,572 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 67,30,371 है. सभी महिला मतदाताओं को राशि मिलेगी. दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि, "जब भी कोई महिला अपने ससुराल जाती है तो उसके भाई या पिता उसके हाथ में कुछ पैसे रखते हैं, जिससे की उनकी बहन बेटी को अपनी जरूरत के लिए किसी के पास हाथ न फैलाना पड़े. नए बजट सत्र यानी की एक अप्रैल से यह योजना लागू होगी."

यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री आतिशी ने लिया मनीष सिसोदिया की मां और पत्नी से आशीर्वाद

बजट पेश करते हुए दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार का 10वां बजट पेश (Delhi Government 10th Annual Budget) करते हुए दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. आतिशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रूपये दिया जाएगा. इस घोषणा के बाद सभी विधायकों ने सदन में खड़े होकर तालियां बजाई.

योजना के तहत 2 हजार करोड़ रुपये आवंटित: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने सोमवार को दिल्ली के लिए 76 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया. केजरीवाल सरकार ने पिछली बार 2023-2034 में दिल्ली के लिए 78 हजार करोड़ का बजट पेश किया था. इस बार तकरीबन 2 हजार करोड़ रुपए घटा दिया गया है. इस दौरान मंत्री आतिशी ने महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की सभी महिला को 1 हजार रुपये प्रति माह देने की घोषणा की. महिलाओं के कल्याण और उनके सशक्तीकरण के लिए 2024-2025 के बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 2 हजार करोड़ रुपये आवंटित किया गया है.

इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
इन महिलाओं को मिलेगा लाभ

दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा: इस योजना का ऐलान होते ही सभी विधायकों ने सदन में खड़े होकर तालियां बजाई. खड़े होकर नारेबाजी की. मंत्री आतिशी ने आगे कहा कि, "दिल्ली सरकार के स्कूलों की 933 लड़कियों ने NEET परीक्षा पास की है, और 123 लड़कियों ने JEE परीक्षा पास की. हर दिन लगभग 11 लाख महिलाएं हमारी बसों में मुफ्त यात्रा करती हैं. 2019 से अब तक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में महिलाओं को 153 करोड़ बार बसों में मुफ्त यात्रा करने की आजादी दी है."

'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना पर वर्षों से काम कर रहे थे. हमने पैसे बचाए. अब जाकर इसे लागू करने करने की हिम्मत कर पाए हैं. लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जाएगा. इस योजना से तकरीबन 45 से 50 लाख महिलाओं को लाभ होगा.' -अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री

स्वाति मालिवाल ने दी बधाई: योजना के ऐलान के बाद सांसद स्वाति मालिवाल ने दिल्ली की सभी महिलाओं को बधाई दी है. उन्होंने X (Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, "दिल्ली की महिलाओं को निःशुल्क बस यात्रा के बाद अब अरविंद केजरीवाल की सरकार ने ₹1000 प्रति माह देने का जो ऐलान किया है वो बेहद सराहनीय है. महिलाएं सशक्त होती हैं तो समाज मज़बूत होता है."

दिल्ली में महिला मतदाताओं की संख्या: 22 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार दिल्ली में पुरुष मतदाताओं की संख्या 79,86,572 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 67,30,371 है. सभी महिला मतदाताओं को राशि मिलेगी. दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि, "जब भी कोई महिला अपने ससुराल जाती है तो उसके भाई या पिता उसके हाथ में कुछ पैसे रखते हैं, जिससे की उनकी बहन बेटी को अपनी जरूरत के लिए किसी के पास हाथ न फैलाना पड़े. नए बजट सत्र यानी की एक अप्रैल से यह योजना लागू होगी."

यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री आतिशी ने लिया मनीष सिसोदिया की मां और पत्नी से आशीर्वाद

Last Updated : Mar 4, 2024, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.