ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी की कुंडली है मजबूत तो प्रधानमंत्री के पास है राजयोग, जानिए कैसी है अरविंद केजरीवाल की ग्रह दशा - Lok Sabha Election Result 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULT 2024

Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद मीडिया समूहों ने एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुमान जारी कर दिए हैं. Lok Sabha Election को लेकर ज्योतिषियों ने भी भविष्यवाणी की है, ज्योतिषियों के अनुसार वृषभ राशि में चतुर्ग्रही योग बना हुआ है. Exit Poll के आंकड़ों के मुताबिक इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) को 109-182, अन्य को 3-55 सीटें मिल सकती हैं और BJP NDA को 325-401 सीटें मिलने का अनुमान है. Lok Sabha Election के बाद बड़े नेताओं के बारे में ज्योतिषियों का अनुमान कैसा है, क्या कहती है बड़े नेताओं की कुंडली, किसे मिलेगा ग्रहों का साथ आइए जानते हैं... Lok Sabha Election , PM Narendra Modi , Rahul Gandhi

astrological predictions on narendra modi rahul gandhi arvind kejriwal lok sabha election result
लोकसभा चुनाव - कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 2, 2024, 3:32 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 6:17 AM IST

हैदराबाद : देश के नेताओं को लेकर राजनीतिक विश्लेषकों के अपने-अपने दावे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी सभी पार्टियों के नेताओं के मीम्स लोगों को गुदगुदा रहे हैं, लेकिन इस बीच ग्रहों की चाल बदली है और उनकी ये चाल कुछ और ही इशारा कर रही है. चुनाव परिणाम 2024 से पहले जानते हैं किस नेता के लिए किस ग्रह ने कैसी करवट ली है? क्या मतगणना के दिन चंद्र-मंगल की युति और वृषभ राशि में बना हुआ चतुर्ग्रही योग, इस बार इन बड़े नेताओं के सपने पूरे करेगा, आइए जानते हैं...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली में राजयोग बरकरार : नरेंद्र मोदी कुंडली वृश्चिक लग्न की है और ऐसे लोग अपनी धुन के पक्के होते हैं. Prime Minister Narendra Modi मंगल में बृहस्पति की दशा काल से गुजर रहे हैं. मंगल उनके आत्मविश्वास और पराक्रम को बढ़ा रहा है. साथ ही मंगल उनकी कुंडली में राजयोग बना रहा है. इसी मंगल की बदौलत वे अपने साथियों और कार्यकर्ताओं को भी जोश दिला पाते हैं.इस बार भी वे करिश्माई रूप से जीत हासिल करेंगे. इस बार भी ग्रहों की चाल फिर से PM Narendra Modi को राजयोग प्रदान कर रही है. मतगणना के दिन चंद्र और मंगल की युति भी Narendra Modi और उनकी पार्टी को जीत दिलाने के लिए मददगार होगी.

NARENDRA MODI  RAHUL GANDHI  ARVIND KEJRIWAL TIHAR JAIL
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फाइल फोटो (IANS)

राहुल गांधी कुछ निश्चित, कुछ अनिश्चित : राहुल गांधी की कुंडली तो मजबूत है, लेकिन अभी वे राहु में शनि की अंतर्दशा से गुजर रहे हैं. कुंडली के विश्लेषण से पता चलता है कि इस बार भी Rahul Gandhi को लिमिटेड सक्सेस ही मिलेगी. जिस बंपर सक्सेस का उन्हें इंतजार है, अभी वह इंतजार जारी रहेगा. Rahul Gandhi दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन एक जगह पर ही जीत की संभावना दिख रही है, जीत का अंतर भी कम रह सकता है. अभी राहु उनके वर्तमान और भविष्य दोनों को अनिश्चित कर रहा है, लेकिन एक बात निश्चित है कि अभी उनके संघर्ष के दिन जारी रहेंगे.

NARENDRA MODI  RAHUL GANDHI  ARVIND KEJRIWAL TIHAR JAIL
राहुल गांधी - फाइल फोटो (ANI PHOTO)

अरविंद केजरीवाल का खेल बिगाड़ेगा शनि : देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाकर रातोंरात राजनीतिक स्टार बने अरविंद केजरीवाल खुद ही भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल गए और बेल मिलने पर चुनाव प्रचार में व्यस्त हुए. Arvind Kejriwal की कुंडली में शनि की दशा चल रही है और शनि 12वें भाव का स्वामी होकर विष योग भी बना रहा है. शनि की दशा अरविंद केजरीवाल के सपनों पर पानी फेर सकता है.

NARENDRA MODI  RAHUL GANDHI  ARVIND KEJRIWAL TIHAR JAIL
अरविंद केजरीवाल - फाइल फोटो (ANI PHOTO)

Arvind Kejriwal को कई कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. वहीं वर्तमान में गोचर का राहु उनके जन्म के राहु से गुजर रहा है और शनि की दशा चल रही है, इसलिए उनकी छवि खराब हो सकती है, जो उनके लिए एक बड़ा झटका होगा. Arvind Kejriwal , PM Narendra Modi , Rahul Gandhi , Lok Sabha Election 2024 , Lok Sabha Election Result 2024 , tihar jail , Arvind Kejriwal tihar jail , Lok Sabha Election Result .

यह भी पढ़ेंः

हैदराबाद : देश के नेताओं को लेकर राजनीतिक विश्लेषकों के अपने-अपने दावे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी सभी पार्टियों के नेताओं के मीम्स लोगों को गुदगुदा रहे हैं, लेकिन इस बीच ग्रहों की चाल बदली है और उनकी ये चाल कुछ और ही इशारा कर रही है. चुनाव परिणाम 2024 से पहले जानते हैं किस नेता के लिए किस ग्रह ने कैसी करवट ली है? क्या मतगणना के दिन चंद्र-मंगल की युति और वृषभ राशि में बना हुआ चतुर्ग्रही योग, इस बार इन बड़े नेताओं के सपने पूरे करेगा, आइए जानते हैं...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली में राजयोग बरकरार : नरेंद्र मोदी कुंडली वृश्चिक लग्न की है और ऐसे लोग अपनी धुन के पक्के होते हैं. Prime Minister Narendra Modi मंगल में बृहस्पति की दशा काल से गुजर रहे हैं. मंगल उनके आत्मविश्वास और पराक्रम को बढ़ा रहा है. साथ ही मंगल उनकी कुंडली में राजयोग बना रहा है. इसी मंगल की बदौलत वे अपने साथियों और कार्यकर्ताओं को भी जोश दिला पाते हैं.इस बार भी वे करिश्माई रूप से जीत हासिल करेंगे. इस बार भी ग्रहों की चाल फिर से PM Narendra Modi को राजयोग प्रदान कर रही है. मतगणना के दिन चंद्र और मंगल की युति भी Narendra Modi और उनकी पार्टी को जीत दिलाने के लिए मददगार होगी.

NARENDRA MODI  RAHUL GANDHI  ARVIND KEJRIWAL TIHAR JAIL
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फाइल फोटो (IANS)

राहुल गांधी कुछ निश्चित, कुछ अनिश्चित : राहुल गांधी की कुंडली तो मजबूत है, लेकिन अभी वे राहु में शनि की अंतर्दशा से गुजर रहे हैं. कुंडली के विश्लेषण से पता चलता है कि इस बार भी Rahul Gandhi को लिमिटेड सक्सेस ही मिलेगी. जिस बंपर सक्सेस का उन्हें इंतजार है, अभी वह इंतजार जारी रहेगा. Rahul Gandhi दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन एक जगह पर ही जीत की संभावना दिख रही है, जीत का अंतर भी कम रह सकता है. अभी राहु उनके वर्तमान और भविष्य दोनों को अनिश्चित कर रहा है, लेकिन एक बात निश्चित है कि अभी उनके संघर्ष के दिन जारी रहेंगे.

NARENDRA MODI  RAHUL GANDHI  ARVIND KEJRIWAL TIHAR JAIL
राहुल गांधी - फाइल फोटो (ANI PHOTO)

अरविंद केजरीवाल का खेल बिगाड़ेगा शनि : देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाकर रातोंरात राजनीतिक स्टार बने अरविंद केजरीवाल खुद ही भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल गए और बेल मिलने पर चुनाव प्रचार में व्यस्त हुए. Arvind Kejriwal की कुंडली में शनि की दशा चल रही है और शनि 12वें भाव का स्वामी होकर विष योग भी बना रहा है. शनि की दशा अरविंद केजरीवाल के सपनों पर पानी फेर सकता है.

NARENDRA MODI  RAHUL GANDHI  ARVIND KEJRIWAL TIHAR JAIL
अरविंद केजरीवाल - फाइल फोटो (ANI PHOTO)

Arvind Kejriwal को कई कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. वहीं वर्तमान में गोचर का राहु उनके जन्म के राहु से गुजर रहा है और शनि की दशा चल रही है, इसलिए उनकी छवि खराब हो सकती है, जो उनके लिए एक बड़ा झटका होगा. Arvind Kejriwal , PM Narendra Modi , Rahul Gandhi , Lok Sabha Election 2024 , Lok Sabha Election Result 2024 , tihar jail , Arvind Kejriwal tihar jail , Lok Sabha Election Result .

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Jun 4, 2024, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.