अयोध्या : लोकसभा चुनाव के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे. इस दौरान भाजपा के कई नवनिर्वाचित सांसद भी उनके साथ थे. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर प्रदेश के मंत्री सतीश शर्मा, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने उनका स्वागत किया. उसके बाद वह सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे. यहां दर्शन-पूजन कर फिर रामलला का आशीर्वाद लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में असम के लिए अतिथि भवन बनवाने की बात कही.
इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे और नए युग का निर्माण होगा. उससे पहले हमने हनुमान जी और रामलला आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं. रामलला से मांगा है कि 5 साल में भारत का वैभव और बढ़े, और हम विश्व गुरु बनें. आज राम मंदिर का प्रभाव पूरे देश में है. राम मंदिर चुनाव मुद्दा नहीं बन सकता है. यह हमारा एक संघर्ष था. इसे हम लोगों ने जीता. इससे देश का गौरव बढ़ा है. इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. हर दिन जितने लोग रामलला का दर्शन करने के लिए आते हैं. इसी से ही रामलला का प्रभाव देखिए.
शनिवार को अयोध्या पहुंचे असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि शपथ ग्रहण में रामलला का आशीर्वाद लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम लोकसभा चुनाव हारे नहीं हैं. तीन बार देश में प्रधानमंत्री बनने का बहुत बड़ा सम्मान मोदी को मिला है. इसके पहले नेहरू थे. भगवान श्री राम का आशीर्वाद और जनता का आशीर्वाद दोनों होने से सरकार बनती है. यह बहुत बड़ा समुद्र है. कभी हम यूपी में जीतेंगे, कभी हम बिहार में जीतेंगे. कभी दोनों स्टेट में जीतेंगे.
लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट हार के बाद सोशल मीडिया पर किए जा रहे ट्रोल को लेकर असम के मुख्यमंत्री ने कहा यह सही नहीं है. हमें 5 साल ही नहीं, हमें लंबी सरकार चलानी है. कहा कि जीतने-हारने का काम चुनाव से पहले सोचना चाहिए. चुनाव के बाद यह वार्ता ही नहीं करनी चाहिए. सीएम ने कहा कि अतिथि भवन बनाए जाने को लेकर बातचीत चल रही है.
इस वर्ष असम के एक लाख लोग रामलला का दर्शन करने के लिए सरकारी खर्च पर आएंगे. मेरा उद्देश्य है कि लोगों को रामलला का दर्शन हो सके. कहा कि बहुत लोग ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है कि वह दर्शन कर पाए. हमारी सरकार थोड़ा फैसिलिटी बढ़ा देगी. लोगों का दर्शन आसानी से हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : दुधवा टाइगर रिजर्व से आई बड़ी खुशखबरी: बाघिन शर्मीली बनी मां, 4 शावकों को दिया जन्म, देखिए मनमोहक तस्वीरें