नई दिल्ली: असम में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. 23 साल से कांग्रेस में रहे वरिष्ठ नेता रोमेन चंद्र बोरठाकुर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में बुधवार को उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आप नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और नॉर्थ ईस्ट से पार्टी के प्रभारी राजेश शर्मा ने रोमेन चंद्र को टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.
आतिशी ने कहा कि रोमेन चंद्र बोरठाकुर असम में पिछले 23 साल से कांग्रेस में हैं. प्रदेश प्रभारी भी रह चुके हैं. 2021 में असम में भाजपा के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ चुनाव भी लड़ा है. वह प्रदेश में अच्छी पहचान रखते हैं. वह हेमंत बिस्वा सरमा के भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाते आए हैं. आज आम आदमी पार्टी का काम देखकर आम आदमी पार्टी की असम में प्रगति को देखकर शामिल हो रहे हैं. असम में लगातार लोग पार्टी पर भरोसा दिखा रहे हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में भी असम में आम आदमी पार्टी ने अच्छी शुरुआत की है.
नॉर्थ ईस्ट के प्रभारी राजेश शर्मा ने कहा कि रोमेन चंद्र असम के जाने माने व्यक्ति हैं. असम में भाजपा की राजनीति के खिलाफ सदा मुखर रहे हैं. रोमेन ने असम के लोगों के हित में हमेशा आवाज उठाई. लंबे समय से रोमेन आम आदमी पार्टी के प्रोटेस्ट व अन्य कामों को सपोर्ट कर रहे थे. इसी बीच वह संपर्क में आए और अरविंद केजरीवाल के काम की राजनीति से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. रोमेन चंद्र ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जल्द रिहाई की प्रार्थना करता हूं. मैं हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रहा. मैं भाजपा के भ्रष्टाचार के खिलाफ रहा. मेरा जीवन असम के लोगों के लिए काम करने के लिए है.
ये भी पढ़ें: DDCD में 3 नॉन ऑफिशियल मेंबर की बर्खास्तगी पर सरकार-LG के बीच टकराव, मंत्री आतिशी ने खारिज किए आदेश