ETV Bharat / bharat

डिप्लोमेसी ही हिंदू समस्या का समाधान, पीएम पर भरोसा, कांग्रेस पर सवाल: हिमंंता बिस्वा सरमा - CM Himanta Biswa Sarma

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 10, 2024, 2:11 PM IST

Situation of Hindus in Bangladesh. बांग्लादेश में उपजे हालात पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वहां के हालात बदत्तर हैं, लेकिन इसका समाधान डिप्लोमेसी के जरिए ही होगा. उन्होंने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला है.

Assam CM Himanta Biswa Sarma
हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)

रांची: झारखंड दौरे पर आए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश में उपजे हालात पर चिंता जताई है. रांची एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में स्थिति बद से बदत्तर है. हालत इतने खराब हैं कि बयां भी नहीं किए जा सकते. उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिप्लोमेसी चैनल के जरिए बांग्लादेश सरकार के साथ समस्या का हल जरूर निकालेंगे.

बांग्लादेश के हालात पर असम के सीएम हिमंता का बयान (ईटीवी भारत)

उन्होंने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत पूरे कांग्रेस पर सवाल खड़े किए. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस ने साबित कर दिया कि विश्व में कहीं भी अगर मुसलमान तकलीफ में होते हैं तो कांग्रेस कहती है हम हैं, लेकिन जब हिंदू तकलीफ में होते हैं तो कांग्रेस कहती है हम नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन-गाजा मामले में प्रियंका गांधी कई बार ट्वीट कर चुकी हैं. कांग्रेस पार्टी धरना भी दे चुकी है. जबकि वहां टेररिस्ट अटैक की वजह से टेररिस्ट के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. लेकिन बांग्लादेश में ऐसा कुछ नहीं है. फिर भी वहां के हिंदू अल्पसंख्यक को लेकर कांग्रेस चुप है. कांग्रेस सिर्फ हिंदुओं को जाति के नाम पर बांटना चाहती है.

'झारखंड, असम और बंगाल में भी घटी हिंदूओं की संख्या'

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि बांग्लादेश से लगी सीमाओं पर बहुत बुरी स्थिति है. भारत सरकार ने ऐसा कोई आदेश अब तक नहीं दिया है कि वहां फंसे लोगों को एंट्री दी जाए. एक-दो करोड़ लोगों को लेना भी मुश्किल है. इसलिए इसका एकमात्र समाधान है कि डिप्लोमेसी के जरिए वहां के हिंदू अल्पसंख्यकों को सिक्योरिटी मुहैया कराई जाए.

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में 33% हिंदू थे, जिनकी संख्या घटकर अब आठ प्रतिशत हो गई है. उसी अनुपात में पश्चिम बंगाल, असम और झारखंड में भी हिंदुओं की संख्या घटी है. उन्होंने कहा कि 1951 से 2024 के बीच बांग्लादेश में 13% हिंदुओं की संख्या घटी है, जबकि इसी अवधि में असम में 9% हिंदुओं की संख्या घटी है. इससे साफ है कि बांग्लादेश की सीमा से सटे भारत के सभी राज्यों में डेमोग्राफी बदल रही है.

सीएम हेमंत सोरेन को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

यह पूछे जाने पर कि झारखंड मुक्ति मोर्चा सवाल उठाती है कि असम के सीएम को असम की चिंता नहीं है. वह झारखंड में अड्डा जमाए रहते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्मदिन है इसलिए आज इस पर मैं टिप्पणी करना नहीं चाहूंगा. यह कहते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ईश्वर से सीएम हेमंत के दीर्घायु होने और परिवार के सभी सदस्यों की समृद्धि की कामना की.

यह भी पढ़ें:

असम के कई जिले मिनी बांग्लादेश बन गए हैं : सरमा - Assam CM Himanta Biswa Sarma

झारखंड सरकार ने हिमंत बिस्वा सरमा को गोपीनाथपुर जाने से किया मना, दुमका में असम के सीएम ने कही बात - Himanta Biswa Sarma on Gopinathpur

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के झारखंड दौरे पर सुरक्षा खर्च का भुगतान करेगी असम सरकार, क्या है मामला - CM Himanta Biswa Sarma

रांची: झारखंड दौरे पर आए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश में उपजे हालात पर चिंता जताई है. रांची एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में स्थिति बद से बदत्तर है. हालत इतने खराब हैं कि बयां भी नहीं किए जा सकते. उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिप्लोमेसी चैनल के जरिए बांग्लादेश सरकार के साथ समस्या का हल जरूर निकालेंगे.

बांग्लादेश के हालात पर असम के सीएम हिमंता का बयान (ईटीवी भारत)

उन्होंने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत पूरे कांग्रेस पर सवाल खड़े किए. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस ने साबित कर दिया कि विश्व में कहीं भी अगर मुसलमान तकलीफ में होते हैं तो कांग्रेस कहती है हम हैं, लेकिन जब हिंदू तकलीफ में होते हैं तो कांग्रेस कहती है हम नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन-गाजा मामले में प्रियंका गांधी कई बार ट्वीट कर चुकी हैं. कांग्रेस पार्टी धरना भी दे चुकी है. जबकि वहां टेररिस्ट अटैक की वजह से टेररिस्ट के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. लेकिन बांग्लादेश में ऐसा कुछ नहीं है. फिर भी वहां के हिंदू अल्पसंख्यक को लेकर कांग्रेस चुप है. कांग्रेस सिर्फ हिंदुओं को जाति के नाम पर बांटना चाहती है.

'झारखंड, असम और बंगाल में भी घटी हिंदूओं की संख्या'

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि बांग्लादेश से लगी सीमाओं पर बहुत बुरी स्थिति है. भारत सरकार ने ऐसा कोई आदेश अब तक नहीं दिया है कि वहां फंसे लोगों को एंट्री दी जाए. एक-दो करोड़ लोगों को लेना भी मुश्किल है. इसलिए इसका एकमात्र समाधान है कि डिप्लोमेसी के जरिए वहां के हिंदू अल्पसंख्यकों को सिक्योरिटी मुहैया कराई जाए.

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में 33% हिंदू थे, जिनकी संख्या घटकर अब आठ प्रतिशत हो गई है. उसी अनुपात में पश्चिम बंगाल, असम और झारखंड में भी हिंदुओं की संख्या घटी है. उन्होंने कहा कि 1951 से 2024 के बीच बांग्लादेश में 13% हिंदुओं की संख्या घटी है, जबकि इसी अवधि में असम में 9% हिंदुओं की संख्या घटी है. इससे साफ है कि बांग्लादेश की सीमा से सटे भारत के सभी राज्यों में डेमोग्राफी बदल रही है.

सीएम हेमंत सोरेन को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

यह पूछे जाने पर कि झारखंड मुक्ति मोर्चा सवाल उठाती है कि असम के सीएम को असम की चिंता नहीं है. वह झारखंड में अड्डा जमाए रहते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्मदिन है इसलिए आज इस पर मैं टिप्पणी करना नहीं चाहूंगा. यह कहते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ईश्वर से सीएम हेमंत के दीर्घायु होने और परिवार के सभी सदस्यों की समृद्धि की कामना की.

यह भी पढ़ें:

असम के कई जिले मिनी बांग्लादेश बन गए हैं : सरमा - Assam CM Himanta Biswa Sarma

झारखंड सरकार ने हिमंत बिस्वा सरमा को गोपीनाथपुर जाने से किया मना, दुमका में असम के सीएम ने कही बात - Himanta Biswa Sarma on Gopinathpur

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के झारखंड दौरे पर सुरक्षा खर्च का भुगतान करेगी असम सरकार, क्या है मामला - CM Himanta Biswa Sarma

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.