ETV Bharat / bharat

'जब तक मैं जिंदा हूं, असम में चाइल्ड मैरिज नहीं होने दूंगा' - मुस्लिम विवाह और तलाक अधिनियम

Assam CM on child marriage : असम के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि जब तक वह जिंदा हैं, तब तक राज्य में चाइल्ड मैरिज नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य दल, जो भी इसका समर्थन कर रहे हैं, वह उनकी दुकान बंद करके रहेंगे. उनके इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है.

Assam CM
असम के मुख्यमंत्री
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 26, 2024, 1:44 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 1:51 PM IST

गुवाहाटी : मुस्लिम विवाह और तलाक अधिनियम को लेकर असम में विवाद जारी है. हिमंत बिस्वा सरमा सरकार ने इस अधिनियम को रद्द कर दिया है. सोमवार को विधानसभा में इसको लेकर हंगामा भी हुआ. इस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जब तक वह जिंदा हैं, तब तक किसी भी छोटी बेटियों की जिंदगी बर्बाद नहीं होने देंगे.

सोशल मीडिया सीएम ने एक वीडियो साझा किया है. इसमें वह कह रहे हैं कि कांग्रेस के लोग सुन लें, जब तक हिमंत बिस्वा जिंदा है, तब तक बच्चियों का बाल विवाह नहीं होने देंगे. इसमें उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय की बेटियों को बर्बाद करने की दुकान खोल दी है, जिसे वह बंद करके रहेंगे. हिमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा में कहा कि वह 2026 तक ऐसी सभी प्रैक्टिस को बंद करेंगे. उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक चुनौती देते हैं कि वह यह काम करके रहेंगे.

एआईयूडीएफ के नेता रफीकुल इस्लाम ने एक्ट रद्द करने को लेकर मुख्यमंत्री की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस कानून को रद्द करने का अधिकार असम कैबिनेट को नहीं है. रफीकुल ने कहा कि अभी तो कैबिनेट के निर्णय को विधानसभा में लाना बाकी है, और भारतीय संविधान के अनुसार यह मुस्लिम पर्सनल लॉ का मामला है. रफीकुल ने कहा कि हम इस मामले की चर्चा विधानसभा में करना चाहते थे, लेकिन स्पीकर ने अपने अनुमति नहीं दी.

ये भी पढ़ें : 'शाहजहां को ममता गिरफ्तार नहीं कर पा रहीं तो केंद्र की लें मदद': निसिथ प्रमाणिक

गुवाहाटी : मुस्लिम विवाह और तलाक अधिनियम को लेकर असम में विवाद जारी है. हिमंत बिस्वा सरमा सरकार ने इस अधिनियम को रद्द कर दिया है. सोमवार को विधानसभा में इसको लेकर हंगामा भी हुआ. इस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जब तक वह जिंदा हैं, तब तक किसी भी छोटी बेटियों की जिंदगी बर्बाद नहीं होने देंगे.

सोशल मीडिया सीएम ने एक वीडियो साझा किया है. इसमें वह कह रहे हैं कि कांग्रेस के लोग सुन लें, जब तक हिमंत बिस्वा जिंदा है, तब तक बच्चियों का बाल विवाह नहीं होने देंगे. इसमें उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय की बेटियों को बर्बाद करने की दुकान खोल दी है, जिसे वह बंद करके रहेंगे. हिमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा में कहा कि वह 2026 तक ऐसी सभी प्रैक्टिस को बंद करेंगे. उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक चुनौती देते हैं कि वह यह काम करके रहेंगे.

एआईयूडीएफ के नेता रफीकुल इस्लाम ने एक्ट रद्द करने को लेकर मुख्यमंत्री की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस कानून को रद्द करने का अधिकार असम कैबिनेट को नहीं है. रफीकुल ने कहा कि अभी तो कैबिनेट के निर्णय को विधानसभा में लाना बाकी है, और भारतीय संविधान के अनुसार यह मुस्लिम पर्सनल लॉ का मामला है. रफीकुल ने कहा कि हम इस मामले की चर्चा विधानसभा में करना चाहते थे, लेकिन स्पीकर ने अपने अनुमति नहीं दी.

ये भी पढ़ें : 'शाहजहां को ममता गिरफ्तार नहीं कर पा रहीं तो केंद्र की लें मदद': निसिथ प्रमाणिक

Last Updated : Feb 26, 2024, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.