अशोकनगर। मुंगावली थाना क्षेत्र के किलोरा गांव में दलित बुजुर्ग दंपति के साथ बेरहमी से मारपीट एवं जूते की माला पहनाने का मामला सामने आया है. पीड़ितों का आरोप है कि मैला भी खिलाने की कोशिश की गई. इसके बाद मुंगावली पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. हालांकि अभी तक किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पाई है.
मार-मारकर किया अधमरा,तोड़े दोनों पैर
किलोरा गांव में 65 साल के दलित बुजुर्ग और उनकी 60 साल की पत्नी के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की. जिसमें बुजुर्ग दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुजुर्ग दंपति के हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. बुजुर्ग को मार-मारकर अधमरा कर दिया और उसके दोनों पैर तोड़ दिए. बुजुर्ग दंपत्ति के साथ गांव के ही दबंग लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की है. दलित दंपति का आरोप है कि दबंगों ने मारपीट के बाद खंबे से बांधकर जूते की माला भी पहनाई साथ ही मैला खिलाने का भी प्रयास किया.
पुराने विवाद में मारपीट का आरोप
जिला अस्पताल में भर्ती पीड़ित ने बताया कि कुछ समय पहले गांव के ही इन लोगों ने मेरे बेटे पर छेड़खानी का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद हम लोग गांव से बाहर जाकर मेहनत मजदूरी करने लगे थे. लेकिन जब हम अपने घर लौटे तो करीब 10 से 12 लोगों ने हमारे ही घर में घुसकर हम लोगों के साथ मारपीट की और हमें रस्सी से बांधकर अपने घर ले गए वहां एक खंबे से बांधकर पहले मारपीट की, बाद में जूते-चप्पल की माला पहनाई. इसके बाद उनमें से ही एक व्यक्ति ने मुझे मैला खिलाने का भी प्रयास किया. बाद में मामले की जानकारी डायल हंड्रेड को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हमें वहां से छुड़वाया.
3 माह से चल रहा था विवाद
दलित पति-पत्नी ने बताया कि यह विवाद लगभग 3 माह पहले से चल रहा है. 3 माह पहले दबंग परिवार की महिला ने हमारे बेटे के खिलाफ मुंगावली थाने में छेड़छाड़ की शिकायत की थी. इसके बाद हम लोग गांव छोड़कर चले गए थे. लेकिन जब वापस लौटे तो उन लोगों ने हमारे साथ बेरहमी से मारपीट कर दी.
खड़ी फसल को दबंगों ने काटा
जिला अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग दंपति ने बताया कि बेटे पर थाने में एफआईआर दर्ज करने के बाद हम लोग डर गए थे और गांव छोड़कर बाहर मेहनत मजदूरी कर रहे थे. इस दौरान हमारी पांच-छह बीघा जमीन जिसमें हमने फसल उगा रखी थी, उसे भी इन दबंगों ने काट लिया. इसके अलावा घर में ताला तोड़कर जो सामान रखा था वो भी पूरी तरह से तोड़फोड़ दिया.
पुलिस ने 10 लोगों पर दर्ज किया मामला
मुंगावली थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया कि बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट हुई है. जूते की माला पहनने की बात भी सामने आई है लेकिन इस तरह के कोई सबूत नहीं मिले हैं. विवाद जमीन का नहीं बल्कि पीड़ित के एक बेटे ने दबंग परिवार की महिला के साथ छेड़खानी की थी. इसी बात को लेकर यह विवाद चल रहा है, हालांकि पीड़ित की शिकायत पर 10 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले में एसपी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया तो सभी बचते नजर आए.