ETV Bharat / bharat

मां की 'अग्नि'परीक्षा, डिलीवरी के एक दिन बाद नवजात को अस्पताल में छोड़ 20 किलोमीटर दूर परीक्षा देने पहुंची प्रसूता - Woman examination after delivery - WOMAN EXAMINATION AFTER DELIVERY

अशोकनगर जिले के शासकीय महाविद्यालय पिपरई में एक महिला प्रसव के अगले दिन ही 20 किलोमीटर का सफर तय करके परीक्षा देने पहुंच गई. महिला बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है. महाविद्यालय प्रशासन ने महिला के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की. महिला ने एक दिन पहले ही मुंगावली सिविल अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था.

WOMAN EXAMINATION AFTER DELIVERY
डिलीवरी के एक दिन बाद 20 किलोमीटर दूर परीक्षा देने पहुंची प्रसूता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 8:56 AM IST

अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले से एक महिला के जज्बे, जोश और जुनून का एक ऐसा उदाहरण सामने आया है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. जिन पलों में महिलाएं अपने आपको मौत और जिंदगी के दरमियान देखती हैं, उन पलों के बीच एक प्रसूता, प्रसव के अगले दिन ही 20 किलोमीटर का सफर तय करते हुए परीक्षा देने के लिए पहुंच गई. यह बात जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा उसके बैठने के लिए खास इंतजाम किए गए.

डिलीवरी के एक दिन बाद 20 किलोमीटर दूर परीक्षा देने पहुंची प्रसूता (Etv Bharat)

महाविद्यालय ने किए खास इंतजाम

दरअसल, पिपरई गांव के शासकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को बीए अंतिम वर्ष के लिए डिजिटल मार्केटिंग की परीक्षा आयोजित की गई थी और इस परीक्षा में अन्य परीक्षार्थियों के साथ एक प्रसूता ने भी अपना पर्चा हल किया. महिला का नाम मनीषा अहिरवार है. जिसने परीक्षा में बैठने के लिए 20 किलोमीटर दूर मुंगावली के सिविल अस्पताल में प्रसव वार्ड से विशेष अनुमति ली और महाविद्यालय द्वारा भी प्रसूता की स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उसे पर्चा हल करने के लिए अलग से बैठक व्यवस्था कराई गई. ताकि परीक्षा के दौरान उसके स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव न पड़े. इसके लिए प्रबंधन के द्वारा प्रसूता को पंखे व उबले हुए पानी का बंदोबस्त किया.

Woman examination after delivery
शासकीय महाविद्यालय पिपरई में परीक्षा देती महिला (Etv Bharat)

एक दिन पहले दिया था बच्चे को जन्म

प्रसूता ने ढाई घंटे में अपना पर्चा हल किया और वापस 20 किलोमीटर की दूरी तय करके अस्पताल के वार्ड में अपने बच्चों के पास पहुंच गई. गौरतलब है कि गुरुवार को प्रसव पीड़ा के बाद मनीषा को मुंगावली सिविल अस्पताल के प्रसव वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. अगले दिन यानी शुक्रवार को उसकी परीक्षा थी. इसलिए मनीषा ने पहले महाविद्यालय प्राचार्य से फोन करके उसकी परीक्षा आगे बढ़ाने की बात की. लेकिन प्राचार्य ने असमर्थता जताई तो वह अपने परिवारजनों के साथ शुक्रवार को महाविद्यालय में पेपर देने के पहुंच गई और पर्चा हल किया. इसके लिए उसे सिविल अस्पताल से विशेष अनुमति लेनी पड़ी.

ये भी पढ़ें:

चुनाव परिणाम के पहले ही सिंधिया ने पूरा किया वादा, अशोकनगर में भू-माफियाओं पर चला बुलडोजर

मैं कायर नहीं, मजबूरी में उठा रहा हूं यह कदम, सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट छोड़कर कर ली आत्महत्या

मनीषा ने साल भर की थी पढ़ाई

छात्रा मनीषा अहिरवार ने बताया कि ''हमने साल भर तो पढ़ाई की थी, पर डिलीवरी होने के कारण हम पेपर देने से इंकार करके हमारी साल भर की पढ़ाई को बेकार नहीं कर सकते थे. आखिरी पेपर से भी हम क्यों चूकें. इसलिए पेपर देने के लिए मैं डिलीवरी के बाद भी पहुंची. अगर कोई भी लड़की या महिला इस तरह की परेशानी में हो तो वह भगवान के भरोसे अपना कार्य कर सकती है और वह अपने कार्य में मन लगाएगी तो उसका कार्य सफल ही होगा, कोई भी उसमें बाधा नहीं आएगी.''

क्या बोले महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य

इस मामले में पिपरई महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजमणि यादव का कहना है कि ''उक्त छात्रा का एक दिन पहले फोन आया था जिसमें उसने पूछा था कि सर पेपर बाद में भी हो जाएंगे क्या. तो मैंने कहा था कि परीक्षा तो आज ही होगी. लेकिन उसने अपनी पूरी बात नहीं बताई थी. लेकिन उसने साहस दिखाया और स्वयं परीक्षा देने आई है. मुझे पता चला है कि एक दिन पहले ही उसकी डिलीवरी हुई है उसके बाद भी वह परीक्षा देने आई है ये बहुत बड़े साहस की बात है. हमने उसके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा.''

अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले से एक महिला के जज्बे, जोश और जुनून का एक ऐसा उदाहरण सामने आया है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. जिन पलों में महिलाएं अपने आपको मौत और जिंदगी के दरमियान देखती हैं, उन पलों के बीच एक प्रसूता, प्रसव के अगले दिन ही 20 किलोमीटर का सफर तय करते हुए परीक्षा देने के लिए पहुंच गई. यह बात जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा उसके बैठने के लिए खास इंतजाम किए गए.

डिलीवरी के एक दिन बाद 20 किलोमीटर दूर परीक्षा देने पहुंची प्रसूता (Etv Bharat)

महाविद्यालय ने किए खास इंतजाम

दरअसल, पिपरई गांव के शासकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को बीए अंतिम वर्ष के लिए डिजिटल मार्केटिंग की परीक्षा आयोजित की गई थी और इस परीक्षा में अन्य परीक्षार्थियों के साथ एक प्रसूता ने भी अपना पर्चा हल किया. महिला का नाम मनीषा अहिरवार है. जिसने परीक्षा में बैठने के लिए 20 किलोमीटर दूर मुंगावली के सिविल अस्पताल में प्रसव वार्ड से विशेष अनुमति ली और महाविद्यालय द्वारा भी प्रसूता की स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उसे पर्चा हल करने के लिए अलग से बैठक व्यवस्था कराई गई. ताकि परीक्षा के दौरान उसके स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव न पड़े. इसके लिए प्रबंधन के द्वारा प्रसूता को पंखे व उबले हुए पानी का बंदोबस्त किया.

Woman examination after delivery
शासकीय महाविद्यालय पिपरई में परीक्षा देती महिला (Etv Bharat)

एक दिन पहले दिया था बच्चे को जन्म

प्रसूता ने ढाई घंटे में अपना पर्चा हल किया और वापस 20 किलोमीटर की दूरी तय करके अस्पताल के वार्ड में अपने बच्चों के पास पहुंच गई. गौरतलब है कि गुरुवार को प्रसव पीड़ा के बाद मनीषा को मुंगावली सिविल अस्पताल के प्रसव वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. अगले दिन यानी शुक्रवार को उसकी परीक्षा थी. इसलिए मनीषा ने पहले महाविद्यालय प्राचार्य से फोन करके उसकी परीक्षा आगे बढ़ाने की बात की. लेकिन प्राचार्य ने असमर्थता जताई तो वह अपने परिवारजनों के साथ शुक्रवार को महाविद्यालय में पेपर देने के पहुंच गई और पर्चा हल किया. इसके लिए उसे सिविल अस्पताल से विशेष अनुमति लेनी पड़ी.

ये भी पढ़ें:

चुनाव परिणाम के पहले ही सिंधिया ने पूरा किया वादा, अशोकनगर में भू-माफियाओं पर चला बुलडोजर

मैं कायर नहीं, मजबूरी में उठा रहा हूं यह कदम, सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट छोड़कर कर ली आत्महत्या

मनीषा ने साल भर की थी पढ़ाई

छात्रा मनीषा अहिरवार ने बताया कि ''हमने साल भर तो पढ़ाई की थी, पर डिलीवरी होने के कारण हम पेपर देने से इंकार करके हमारी साल भर की पढ़ाई को बेकार नहीं कर सकते थे. आखिरी पेपर से भी हम क्यों चूकें. इसलिए पेपर देने के लिए मैं डिलीवरी के बाद भी पहुंची. अगर कोई भी लड़की या महिला इस तरह की परेशानी में हो तो वह भगवान के भरोसे अपना कार्य कर सकती है और वह अपने कार्य में मन लगाएगी तो उसका कार्य सफल ही होगा, कोई भी उसमें बाधा नहीं आएगी.''

क्या बोले महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य

इस मामले में पिपरई महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजमणि यादव का कहना है कि ''उक्त छात्रा का एक दिन पहले फोन आया था जिसमें उसने पूछा था कि सर पेपर बाद में भी हो जाएंगे क्या. तो मैंने कहा था कि परीक्षा तो आज ही होगी. लेकिन उसने अपनी पूरी बात नहीं बताई थी. लेकिन उसने साहस दिखाया और स्वयं परीक्षा देने आई है. मुझे पता चला है कि एक दिन पहले ही उसकी डिलीवरी हुई है उसके बाद भी वह परीक्षा देने आई है ये बहुत बड़े साहस की बात है. हमने उसके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.