जयपुर. पंजाब दौरे पर गए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बीती रात तबीयत बिगड़ गई. उनकी आज बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता और गढ़शंकर में कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंदर सिंगला के समर्थन में सभा प्रस्तावित थी, लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण अशोक गहलोत को वापस जयपुर लौटना पड़ा. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए गढ़शंकर के मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंदर सिंगला के समर्थन में मतदान करने की अपील की है. अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है.
अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि "आज मेरी चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता एवं गढ़शंकर में कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंदर सिंगला के समर्थन में पब्लिक रैली प्रस्तावित थी. इसके लिए कल शाम को चंडीगढ़ पहुंच गया था परंतु कल (मंगलवार) रात से स्लिप डिस्क संबंधी परेशानी होने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर सारे कार्यक्रम रद्द करते हुए वापस जयपुर आना पड़ा है."
किसानों और सैनिकों के सम्मान पर मांगे वोट : अशोक गहलोत ने तबीयत बिगड़ने के बाद सोशल मीडिया पर की गई अपील में पंजाब के मतदाताओं से किसानों और सैनिकों के सम्मान के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि "मेरी पंजाब के सभी मतदाताओं से अपील है कि किसानों एवं सैनिकों के सम्मान, लोकतंत्र की रक्षा एवं देश में सौहार्द बनाए रखने के लिए कांग्रेस को वोट दें एवं अपने क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाएं."