नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी गुपचुप तरीके से वोटर्स का नाम हटाने का प्रयास कर रही है. केजरीवाल का दावा है कि शाहदरा विधानसभा में पिछले एक महीने में भाजपा ने लगभग 11,018 वोटर्स के वोट कटवाने की एप्लीकेशन्स दिए हैं, और यह सिलसिला अभी भी जारी है.
केजरीवाल ने कहा, "भाजपा ने अपने लेटरहेड पर वोट काटने के लिए एप्लीकेशन दिया है. पिछले 1.5 महीनों में, उन्होंने 11,018 लोगों के वोट कटवाने का आवेदन दिया है. इन आवेदनों में कहा गया है कि ये लोग या तो कहीं और चले गए हैं या उनकी मौत हो गई है. हमने 500 वोटर्स की रैंडम जांच की, जिनमें से 372 लोग अपने पते पर ही रह रहे थे. इसका मतलब है कि उनकी 75% लिस्ट गड़बड़ है."
#WATCH | AAP National Convenor Arvind Kejriwal says " ...bjp has given application to cut votes in their letterhead. they had already given applications to cut votes of 11,000 people, in the last 1-1.5 months and that process is underway. in applications, it is said that these… pic.twitter.com/pXIGnNsTSH
— ANI (@ANI) December 6, 2024
केजरीवाल ने यह भी कहा कि यदि एक विधानसभा क्षेत्र से 6% वोट कटते हैं, तो चुनाव कराने का कोई मतलब नहीं है. वर्तमान में शाहदरा विधानसभा में कुल 186,000 वोटर्स हैं, और भाजपा ने इनमें से लगभग 11,000 वोट कटवाने की एप्लीकेशन्स दी हैं. केजरीवाल ने चिंता व्यक्त की कि अभी और कितनी एप्लीकेशन्स आएंगी, इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कुछ भी सुरक्षित नहीं है, मेट्रो केबल भी चोरी हो गई; ... केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना
उन्होंने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाया, यह कहते हुए कि जिन लोगों के वोट कटाने की एप्लीकेशन्स आई हैं, उनकी सूची आयोग की वेबसाइट पर नहीं है. केजरीवाल ने कहा, "वहां केवल 487 एप्लीकेशन्स दिख रही हैं, जबकि चुनाव आयोग ने इन पर कार्रवाई कर ली है. ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग चोरी-छिपे भाजपा की एप्लीकेशन्स पर काम कर रहा है.
केजरीवाल ने यह भी बताया कि 14 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की ओर से जनकपुरी से लगभग 6,000, संगम विहार से 5,000 और आरके पुरम से 4,000 वोटर्स को हटाने की एप्लीकेशन्स मिली है. फिलहाल भाजपा की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है, लेकिन यह विवाद आगामी चुनावों के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन सकता है.
केजरीवाल के आरोपों पर शाहदरा के डीएम ऋषिता गुप्ता की प्रतिक्रिया:
डीएम ऋषिता गुप्ता का कहना है कि 29 अक्टूबर से अभी तक वोटर लिस्ट से अवैध नाम और किसी की मृत्यु होने पर नाम काटने के संबंध में फॉर्म-7 से संबंधित सिर्फ 494 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जैसा कि प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया गया है कि शाहदरा जिले से बीजेपी ने वोटर लिस्ट से 11,018 आवेदन दिए हैं, यह तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है.
यह भी पढ़ें- चार्जशीट पर संज्ञान को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार