हैदराबाद: अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 60 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 46 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, नेशल पीपुल्स पार्टी (NPEP)के हिस्से में 5 सीट आई हैं. वहीं, तीन दशक तक राज्य में सत्ता संभालने वाली कांग्रेस 1 सीट पर सिमट कर रह गई. हैरान करने वाली बात यह है कि सूबे में कांग्रेस से ज्यादा सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने जीती हैं.
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2024 में अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने सूबे में खाता खोलते हुए तीन सीटों पर जीत दर्ज की. उनकी पार्टी ने विधानसभा में 15 उम्मीदवार उतारे थे. एनसीपी के जिन उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की उनमें टोको तातुंग, लिखा सोनी और निख कमीन के नाम शामिल हैं.
प्रफुल्ल पटेल ने जताई खुशी
जीत के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने एक्स पर पोस्ट किया, 'एनसीपी के लिए महत्वपूर्ण जीत! हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एनसीपी ने अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 3 सीट जीत ली हैं. साथ ही पार्टी ने 10 फीसदी से अधिक वोट हासिल किए हैं.
-
A momentous victory for the NCP!
— Praful Patel (@praful_patel) June 2, 2024
We are thrilled to announce that the Nationalist Congress Party has won 3 Vidhan Sabha seats and secured more than 10% of the vote share in Arunachal Pradesh. This incredible success marks a significant step on our journey to regaining National… pic.twitter.com/nrlnCJnWEr
कांग्रेस का सरेंडर
हैरान करने वाली बात यह है कि राज्य में तीन दशक तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस ने 41 सीट पर उम्मीदवार ही नहीं उतारे. साल 2019 में चार सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने इस बार केवल 19 सीटों पर ही चुनाव लड़ा. दरअसल, कई कांग्रेस नेता ऐन वक्त पर मैदान छोड़कर भाग गए और कुछ बीजेपी में शामिल हो गए.
कांग्रेस के उम्मीदवारों ने दिया धोखा
हालांकि, कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश चुनाव के लिए 35 उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की थी. इनमें से 10 ने नामांकन ही दाखिल नहीं किया. बाकी बचे उम्मीदवारों में से पांच ने अपना नाम वापस ले लिया था.
यह भी पढ़ें- अरुणाचल में भाजपा सत्ता में बनी रहेगी, सिक्किम में सत्तारूढ़ एसकेएम ने बहुमत का आंकड़ा पार किया